भारत बंद के दौरान नाहरगढ़ नगर बंद रखा, थाना प्रभारी को सकल जैन समाज एवं सभी धर्म के नागरिकों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया
******************************
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) -कर्नाटक में हुए जैन मुनि हत्याकांड को लेकर आज समस्त जैन समाज द्वारा भारत बंद के दौरान नाहरगढ़ नगर बंद रखा गया जिसमें सर्व समाज ने मिलकर अपने प्रतिष्ठान व्यवसाय बंद रख 12:30 बजे जैन मंदिर से मोहन जुलूस निकालकर बस स्टैंड पहुंच नाहरगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे को सकल जैन समाज एवं सभी धर्म के नागरिकों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश द्वारा महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली भारत को पहुंचा कर सभी समाज द्वारा मांग की गई कि इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे आगे इस प्रकार के कृत्य कहीं ना हो इस कृत्य की निंदा कई वक्ताओं ने की कृष्णपाल सिंह महेंद्र सेठिया छत्रीवाल डॉ ब्रजराज सिंह मंडलोई अरुण भटनागर दिलीप मांदलिया ओमप्रकाश राठौर ने भी इस घिनौने कृत्य की निंदा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । संचालन मुकेश खिमेसरा ने किया ज्ञापन का वाचन हिम्मत जैन ने किया और आभार सुरेश पटवा ने व्यक्त किया थाना प्रभारी ने समाज को विश्वास दिलाया कि में आपकी मांग को महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाउगा और इस कृत्य की निंदा भी करता हूं।