समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जुलाई 2023

=========================
सामाजिक सेवा;-
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन एम.पी. रिजन की कार्यशाला सम्पन्न

कार्यशाला को संबोधित करते हुए फेडरेशन के इलेक्ट चेयरमेन बिरेनजी शाह ने कहा कि 17 अगस्त 1980 को जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की स्थापना हुई तब से लेकर पुर फेडरेशन पूरे भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भगवान महावीर के सिद्धांतों को साथ लेकर मानव कल्याण का कार्य कर रही है।
फेडरेशन सेकेट्र जनरल श्री चिराग चौकसी ने कहा कि फेडरेशन ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये संगिनी फोरम का गठन किया है जहां भी संगिनी फोरम बने है। वहां महिलाये समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। नवकार महामंत्र का गायन श्रीमती ज्योति चौरड़िया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिजन सहसचिव कमलेश कटारिया ने किया तथा आभार कार्यशाला के अंत में रिजन चेयरमेन प्रीतेश गादिया ने माना।
===========================
राजनीति;-
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने जिला कार्यकारिणी घोषित की
मन्दसौर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष रितिक पटेल ने कांग्रेस एवं एनएसयूआई के वरिष्ठजनों के निर्देश एवं अनुशंसा पर एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी घोषित की।
श्री पटेल ने एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सोनिया जैन मंदसौर, अरविंद धाकड़ गरोठ, विरेंद्र सिंह सिसोदिया शामगढ़, पिंटू परिहार शामगढ़, आसिफ अली सय्यद संजीत, संगठन मंत्री आदर्श जोशी मंदसौर, महासचिव अन्नू यादव दलौदा, मनदीप भूत गरोठ, अकरम शाह संजीत, दिलीप सिंह चौहान मेलखेड़ा, मनोहर गुर्जर कयामपुर, कपिल सुरावत सीतामऊ, महेश लक्ष्यकार दलौदा, अनमोल मेहता धुंधड़का, आशीष सोलंकी कयामपुर, सचिव निकिता पहाड़िया मेलखेड़ा, दिलकुश पाटीदार दलौदा, राहुल पाटीदार भानपुरा, यश डाया मेलखेड़ा, अमन पटेल शामगढ़, परमानंद दईया धुंधड़का, जीवन व्यास कयामपुर, शंकर सिंह शामगढ़, दिलराज सिंह राठौर सीतामऊ, नशरथ खान कयामपुर, भागीरथ परमार सुवासरा, शेखर कुमावत धुंधड़का, सोशल मीडिया प्रभारी भारत सिंह सुवासरा को नियुक्त किया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भावनानुसार जिला स्तर पर संगठन की मजबूती के लिये सक्रियता से कार्य करेंगे। श्री पटेल ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक, नगर और कॉलेजों की कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी।
============================
विकास पर्व के अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया ने 70.32 लाख का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
मंदसौ 18 जुलाई 23/ विकास पर्व के अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने 70.32 लाख
रूपये का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। जिसके अंतर्गत गांव बेहपुर में 21 लाख रूपये की लागत से निर्मित
बेहपुर से रणायरा एप्रोच रोड़, 10 लाख से निर्मित सीसी रोड़ एवं 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेहपुर से
चांदाखेड़ी एप्रोच रोड़, ग्राम पिपलिया मुजावर में 13 लाख रूपये की लागत से सुदुर ग्राम सड़क, 3.32 लाख
रूपये से पाईप लाईन, 2 लाख रूपये शेड़ निर्माण एवं इसके साथ ही संत श्री रोटीराम जी महाराज गौशाला में 3
लाख की विधायक निधि से निर्मित होने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर स्थानीय
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई हैं जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 10 तारीख को ₹1000 दिए जा है
। महिलाओं को अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रूपये देने से शुरुआत हुई है आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार
रुपए तक किया जाएगा। एक समय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने
को नहीं मिलती। एक एक गली सीमेंट से सड़कें बनी हुई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। 10 घंटे किसानों को
बिजली मिल रही है। बिजली पर 25 हजार करोड़ की सब्सिडी सरकार दे रही है। बिना ब्याज के ऋण सरकार दे
रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रही हैं। बीच में कोई भी बिचोलिया नहीं है। पूरे विश्व में भारत
की अलग छवि है। 2024 तक प्रत्येक घर में नल एवं हर व्यक्ति को आवास मिलेगा। कोई भी व्यक्ति इन दोनों
सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा।
==========================
विकास यात्रा-
विधायक श्री सिसोदिया ने दलौदा चौपाटी शिवाजी मगरा माताजी मन्दिर पर 3 लाख से निर्मित होने वाले टिन शेड निर्माण कार्य के भूमिपूजन किया
मंदसौर 18 जुलाई 23/ विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने दलौदा चौपाटी
शिवाजी मगरा माताजी मन्दिर पर 3 लाख से निर्मित होने वाले टिन शेड निर्माण कार्य के भूमिपूजन किया।
विधायक श्री सिसौदिया द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य में एक और सौगात दी। साथ ही दलौदा को
अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने के प्रयासों को और दलौदा को नगरपंचायत का दर्जा दिलाने के प्रयास भी जारी है
।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
=========================
जनसुनवाईं में आज 78 आवेदन आयें
मंदसौर 18 जुलाई 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई
कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 78 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में
आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों
की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत
आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण
दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
===========================
जिले में अब तक 274.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 18 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 274.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 21.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
18.0 मि.मी., सीतामऊ में 26.2 मि.मी. सुवासरा में 36.0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 52.0 मि.मी., धुधंड़का में 52.0 मि.मी., शामगढ़ में 2.0 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर
में 20.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 28.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 257 मि.मी., सीतामऊ में 392.8 मि.मी. सुवासरा में
382.2 मि.मी., गरोठ में 118.4 मि.मी., भानपुरा में 207.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 290 मि.मी., धुधंड़का में
332 मि.मी., शामगढ़ में 203.2 मि.मी., संजीत में 342.0 मि.मी., कयामपुर में 329.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में
167 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1294.98 है।
==============================
राज्य मदरसा बोर्ड में नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से 31 अगस्त तक
मंदसौर 18 जुलाई 23/ राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में मदरसा नवीनीकरण के
ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर 19 जुलाई से 31 अगस्त 2023
तक उपलब्ध कराई जा रही है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर एवं अभिलेखों की विस्तृत
जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.mpmb.org और एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा-
बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है।
आवेदन करने की समय-सीमा निर्धारित है। यह सूचना राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों
में भी भेजी गई है। बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में आवेदन करना
सुनिश्चित करें एवं आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ अविलम्ब बोर्ड में भेजना एवं एक प्रति अपने
जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
=======================================
धर्म -संस्कृति एवं अध्यात्म;-
मनोकामना अभिषेक में सेना के अधिकारीगण हुए सम्मिलित

मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ प्रबंध समिति द्वारा श्रावण मास में आयोजित किये जा रहे मनोकामना अभिषेक में प्रतिदिन श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर भगवान की आराधना कर रहे है।
18 जुलाई, मंगलवार को भारतीय सेना के अधिकारीगण सूबेदार श्री सूर्यभान सिंह, सूबेदार श्री प्रवीण कुमार, सूबेदार श्री कैलाश चंद्र, सूबेदार श्री अजब सिंह, सूबेदार श्री राजेश तथा एनसीसी जिला अधिकारी विजय सिंह पुरावत, नरेंद्र जोशी ने मनोकामना अभिषेक आराधना सभागार में आकर रजत प्रतिमा पूजन किया ।
अभिषेक करा रहे आचार्य श्री विष्णु प्रसाद ज्ञानी तथा समस्त बटूको का सम्मान कर आशीर्वाद लिया । आपने मनोकामना अभिषेक को भगवान भोलेनाथ की पवित्र सावन मास में और वह भी पुरुषोत्तम मास में समूह में किए जा रहे मनोकामना अभिषेक को देखकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अभिषेक उन्हें प्रथम बार देखने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके दर्शन कर उन्हें बड़ा सुकून मिला है।
इस समय श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल, दिनेश वैरागी, योग गुरु बंसीलाल टांक, डॉ. रविंद्र पांडे, पं. प्रद्युम्न शर्मा आदि उपस्थित थे।
==========================

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बड़ेसाथ ओसवाल समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री विजय सुराणा, सहकोषाध्यक्ष राजू संचेती, रूपचांद चातुर्मास समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समाज संयोजक श्री लोढ़ा ने कहा कि जीवन में जितनी जरूरत व्यावहारिक ज्ञान की होती है, उससे कई गुणा अधिक आवश्यकता संस्कारों के बीजारोपण करने वाली जैन धर्म के ज्ञान की भी है। महामंत्री श्री सुराणा ने कहा कि धर्म से बच्चों को जोड़ने का कार्य जैन पाठशालाएं कर रही है। इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का सम्मान कर युवा इकाई ने सराहनीय कार्य किया है।
युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जैन पाठशालाओं मंे विद्याध्ययन करा रही शिक्षिकाएं बधाई की पात्र है जो आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा का ज्ञान भी बच्चों को करा रही है। इससे जो पौध तैयार होगी व हमारी भावी पीढ़ी को सही दिशा देगी।
कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार स्व. श्री पारसमल हिंगड़ की स्मृति में श्री राजेश कुमार, विशाल कुमार हिंगड़ परिवार व खुमानसिंह कपिल भण्डारी परिवार द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
अतिथियों का स्वागत युवा इकाई के उपाध्यक्ष जयेश डांगी, महामंत्री कमलेश सालेचा, पूर्व उपाध्यक्ष नवीन सकलेचा, अजीत खटोड़, जितेन्द्र लोढ़ा, दीपक लोढ़ा, दीपेश जैन, भाविक संचेती, गौरव नाहर सहित युवा इकाई के अनेक सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक चण्डालिया ने किया एवं आभार महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।
=========================
आत्म कल्याण की चिंता करो, शरीर की नहीं- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। प्रभु महावीर का धर्म दर्शन हमें अपने आत्मकल्याण की चिंता करने की प्रेरणा देता है। श्रमण भगवान महावीर ने हमें प्रेरणा दी है कि हम अपने जीवन को सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र की ओर प्रेरित करे। मानव को अपने रंग, रूप, सौंदर्य को निखारने में समय बर्बाद करने के बजाय धार्मिक क्रियाओं, सामायिक प्रतिक्रमण व अन्य धर्म के कार्यों में समय लगाना चाहिये इसी में उसका आत्म कल्याण है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि जैन धर्म व दर्शन के अनुसार वर्तमान समय में पंचम आरा चल रहा है इस समय जो मनुष्य है उनका शरीर पहले के मनुष्यों की अपेक्षाकृत कमजोर है ऐसी स्थिति में मनुष्य का धार्मिक क्रियाओं पर ध्यान कम होना स्वाभाविक है लेकिन हमें अपना प्रयास बंद नहीं करना चाहिये क्योंकि बिना प्रयास किये आत्मकल्याण संभव नहीं है। जब तक मनुष्य अपने आत्मकल्याण के लिये जप, तप एवं धार्मिक क्रियाआंे से अपने कर्मों का क्षय नहीं करेगा उसका मोक्ष संभव नहीं है। इसलिये जीवन में आत्मकल्याण करने के लिये जो भी साधन है उनका पूरा उपयोग करते हुए शरीर को धर्मसाधना के मार्ग की ओर प्रवृत्त करना चाहिये इसी में मनुष्य जीवन की सार्थकता है। धर्मसभा में प्रकाश रातड़िया ने भी अपने विचार रखे।
प्रतिदिन अपनी बैलेन्स शीट देखो- संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि एक अच्छा व्यापारी वह है जो प्रतिदिन आय-व्यय का लेखा जोखा (बेलेंस शीट) रखता है। उसी प्रकार हमें भी प्रतिदिन अपने पाप व पुण्य कर्म का चिंतन करना चाहिये और पुण्य कर्म को बढ़ाने के लिये जो भी प्रयत्न जरूरी है वह करना चाहिये।
कु. आस्था भण्डारी मासखमण की तपस्या की ओर अग्रसर- आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की पावन प्रेरणा व साधु श्रेष्ठ पंडित रत्न श्री पारसमुनिजी के पावन सानिध्य में कु. आस्था राजकुमार भण्डारी की मासखमण (31 उपवास) की तपस्या चल रही है। उनके 30 उपवास पूर्ण हो चुके है तथा वे मासखमण की तपस्या पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। कल मंगलवार को नवकार भवन में दोप. 2 बजे तपस्या के अनुमोदनार्थ चौबीसी का आयोजन किया गया।
चित्र- आस्था भण्डारी
—————
साध्वी श्री अर्हताश्रीजी की प्रेरणा से रूपचांद आराधना भवन में हो रही तपस्यायें
मन्दसौर। चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व सानिध्य में कई तपस्यायें चल रही है। 2 जुलाई को चातुर्मास प्रारंभ होने के बाद 14 श्राविकायें कण्ठावरन तप कर रही है। इस 37 दिवसीय तप में श्राविकायें एकासना, उपवास के तप करने का धर्मलाभ ले रही है। प्रतिदिन लगभग 20 श्रावक श्राविकायें आयम्बिल तप भी कर रहे है अर्थात 20 श्रावक श्राविकाये 24 घण्टे में मात्र एक बार स्वाद रहित आहार ग्रहण कर आत्मकल्याण के उद्देश्य से तप कर रहे है। प्रतिदिन भगवान शांतिनाथजी का शक स्तव महाभिषेक भी हो रहा है। कल मंगलवार को संदीप कुमार नंदलाल धारीवाल परिवार की ओर से अभिषेक हुआ।
प्रतिदिन हो रहे है प्रवचन- प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में साध्वीजी के प्रवचन हो रहे है। धर्मालुजन पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे है।
===============================
गौ सेवा;-

ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी व सचिव संगीता संजय गोधा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र में स्थित पार्श्वनाथ जिनालय में ग्रुप सदस्यों ने भगवान का अभिषेक पूजन करते हुए विधान में भाग लिया तथा क्षेत्र परिसर में स्थित सम्मेद शिखर, गिरनार,सोनागिरी तथा चौबीसी व मानस्तंभ के दर्शनों का लाभ लिया।
विद्यासागर गौशाला के गौवंश को विश्वास कोठारी के सहयोग से गौ आहार कराया गया। इस अवसर पर ग्रुप सदस्य श्रीमती योजना संजय कोठारी का जन्मदिन भी ग्रुप सदस्यों द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम में ग्रुप संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या, पूर्व अध्यक्ष संजय कोठारी, संजय गोधा, अजय गांधी, राजेश जैन, संदीप जैन, शोनित गोधा, उषा विनायका, नीलू गांधी, वंदना पाटनी, डिंपल अजमेरा, योजना कोठारी, अनिता बाकलीवाल, रश्मि जैन, अक्षिता गोधा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या व अभय अजमेरा एवम श्री कमल विनायका, ज्योति बड़जात्या, सीमा बड़जात्या आदि के द्वारा गौसेवा हेतु दान राशि की घोषणाएं भी की गई। ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
=========================================
पर्यावरण संरक्षण-
वन विभाग कार्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
मंदसौर 18 जुलाई 23/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा के निर्देशानुसार 15
अगस्त 2023 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाना है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, श्री
अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हर्ष सिंह बहरावत के
निर्देशन में वनमंडलाधिकारी मंदसौर कार्यालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल
गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया एवं एनजीओ की उपस्थिति में
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रसारित वृक्षारोपण का लक्ष्य सभी के
सहयोग एवं समन्वय से ही प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने पौधारोपण करने के उपरांत उनके संरक्षण पर विशेष
ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
==============================
हरियाली अमावस्या पर किया पौधरोपण, उनकी सुरक्षा का किया समुचित प्रबंध
मंदसौर। हरियाली अमावस्या का इस वर्ष विशेष महत्व है आज हरियाली अमावस्या के साथ-साथ सोमवती अमावस्या भी है इस पर अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण और वृक्ष मेला का भी आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर शामगढ़- सुवासरा परियोजना क्रियान्वयन इकाई (जल संसाधन विभाग) और सूक्ष्म सिचाई परियोजना का कार्य कर रही ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियो कर्मचारियों के द्वारा शामगढ – सुवासरा सूक्ष्म सिचाई परियोजना के पंप हाउस (पीएस 2) पर पौधारोपण किया गया।
नीम,करंज,गुलमोहर, पीपल, कनेर व अन्य कई प्रजातियों के 200 पौधों का पौधरोपण किया एवं उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की।
इस अवसर पर जल संसाधन विभाग व सूक्ष्म सिचाई योजना के परियोजना प्रशासक नवीन गौड़,ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंधक शरद जैन व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
==========================
सुशासन भवन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पेंशनरों ने सहभागिता की

मन्दसौर। नवीन कलेक्टोरेट सुशासन भवन मंदसौर के विशाल परिसर में कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विकसित किये जा रहे उद्यान में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम में भारत पेंशनर समाज एवं पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा मंदसौर के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा, सतीश नागर, महामंत्री इजि. सुनील व्यास, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, सचिव दिनेश आचार्य, बलवंतसिंह कोठारी के नेतृत्व में एवं उपस्थित पेंशनरों द्वारा वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज की गई।
इस अवसर पर पर्यावरण एवं जलसंवर्धन के प्रति वर्षों से सजग प्रहरी से.नि. इजि. सुनील व्यास द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए इसे मंदसौर नगर के लिये उपलब्धि बताते हुए इसमें सभी से सहयोग की अपील की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा ने कलेक्टर की इस प्रकल्प की परिकल्पना के लिये जहां धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पेंशनर संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग को आश्वस्त किया गया एवं मानव जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त इंजि. आर.जी. गुप्ता, इजिं. दिलीप जोशी, राजेन्द्रसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह चौहान, कैलाश जोशी, राजेश दुबे, कन्हैयालाल भावसार, जगदीश नागर, रमेश शर्मा, जगदीश सोनी, के.सी. श्रीवास्तव, प्रकाश पारनेकर, कैलाश उपाध्याय, भूपेन्द्र तिवारी, राधेश्याम शर्मा, उर्मिला विद्यार्थी, रामविलास शर्मा, कृष्णकांत सोनी, सुरेन्द्र जैन, गोपाल शर्मा, चतरूलाल बसेर, तनसुखलाल मेहता, रतनसिंह राठौर, बी.एल. कंठाली आदि अनेक पेंशनर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से श्री एम. एस. ठाकरे एवं इनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री विक्रम विद्यार्थी व अनिल संगवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन जिला सचिव दिनेश आचार्य ने एवं आभार सतीश नागर ने माना।
========================
वृक्ष प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने के लिये अत्यंत आवश्यक- श्रीमती चन्द्रे
सकल ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा पौधारोपण किया गया

मन्दसौर। मंदसौर पृथ्वी पर यदि वृक्षों की हरियाली रहेगी तो प्रत्येक प्राणी मात्र के जीवन में हरियाली ही हरियाली होती है। हम सभी जानते हैं वृक्ष हमारे प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अत्यंत ही आवश्यक है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए सकल ब्राह्मण महिला मंडल मंदसौर की संरक्षक श्रीमती बिन्दु चन्द्रे ने कहा कि जिस पौधे को हम लगा रहे हैं कल वही वृक्ष बन कर हमें छाया और फल देता है।
महिला मंडल द्वारा सुरजन एवं नीम के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर श्रीमती सीमा शर्मा, सुधा शुक्ला, शकुंतला भट्ट, कौशल्या शर्मा, गीता दुबे, अंजना शर्मा, चंद्रकला शर्मा, कल्पना शर्मा, आशा शर्मा, अनीता व्यास, पल्लवी नागदा, किरण गौड, नीता जोशी, उर्मिला शर्मा, संगीता नागदा, संगीता नागर, गिरिजा शर्मा, पिंकी भट्ट, गायत्री अग्निहोत्री, अरुणा रीता शुक्ला, सुनीता शर्मा, .गिरिजा शर्मा, ज्योति शर्मा, मिताली जोशी, पुष्पा शर्मा, सीमा आचार्य, राधा नागदा, संगीता जोशी इत्यादि गणमान्य ब्राह्मण महिलाओं ने भागीदारी की।

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागृति प्रकल्प के अंतर्गत आर्यरक्षित तीर्थ धाम पशुपतिनाथ प्रक्षेत्र, तेलिया तालाब स्थित पालों एवं हनुमान नगर में पौधारोपण का आयोजन किया गया। पौधरोपण के मुख्य अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के महासचिव श्री चिरागभाई चौकसी वापी थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में फेडरेशन पीआरओ श्री मनीषभाई शाह तथा समाजसेवी श्री विक्रम मेहता उपस्थित थे।
जेएसजी फेडरेशन के महासचिव श्री चिरागभाई चौकसी ने कहा कि चातुर्मास काल में हरियाली अमावस्या पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करती है। आम आदमी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। आपने कहा कि मंदसौर में जैन सोश्यल ग्रुप मेन मानव सेवा के कार्यों में सराहनीय कार्य कर रहा है।
फेडरेशन पीआरओ श्री मनीष शाह पुणे ने कहा कि प्रकृति देती है, लेती कभी नहीं है। इसे संरक्षित रखे। समाजसेवी श्री विक्रम मेहता ने कहा कि पौधे लगाकर तथा इनका संरक्षण करे। भावी पीढ़ी स्वच्छ पर्यावरण की ओर निहार रही है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के महासचिव श्री चिरागभाई चौकसी वापी एवं फेडरेशन पीआरओ श्री मनीष शाह पुणे के भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में आगमन पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस वर्ष ग्रुप अपनी थीम ‘‘कर्तव्य’’ के परिपालन में ग्रुप परिवार द्वारा लगातार जनसेवा व मानव सेवा के कार्य किये जा रहे है। सावन माह में ग्रुप पर्यावरण सेवा प्रकल्प, वृहद रूप से पौधारोपण व संरक्षण कर तथा पर्यावरण मित्र बनाकर पौधारोपण किया जा रहा है। अब तक पर्यावरण मित्रों द्वारा लगभग 500 पौधे लगाये जा चुके है। गु्रप द्वारा पौधा लगाओं-पेड़ बनाओं का संकल्प दिलाया जा रहा है।
अन्न का अपमान ,मां अन्नपूर्णा का अपमान-
झूठा न डालने का किया आग्रह, जिन्होने ने नहीं डाला झूठा उनका किया सम्मान
मंदसौर। सामाजिक और धार्मिक भोजन के कार्यक्रमों में झूठा नहीं डालने के लिए आमजनों को जागरूक करने का बेडा नगर के चौरडिया परिवार ने उठा रखा है। रविवार को जैन समाज के ओसवाल वंश दिवस के उपलक्ष्य में जैन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी प्लेट रखने के स्थान पर चौरडिया परिवार के संजय चौरडिया, सीमा चौरडिया, रिषभ चौरडिया ने खडे रहकर सेवाएं दी। जिन लोगों ने अपनी थाली में झूठा नहीं छोडा उनका तिलक लगाकर सम्मान किया गया। वहीं जिन्होने अपनी थाली में झूठा छोडा था उनसे झूठा न डालने का निवेदन किया गया। चौरडिया परिवार की पहल से आज आमजनों में झूठ नहीं डालने की प्रवृत्ति निर्मित हो सकी है। चौरडिया परिवार के संजय और रिषभ पिता पुत्र दोनों धार्मिक भंडारो के आयोजन जैन समाज के भोजन के आयोजनों में झूठी प्लेट रखने वाले स्थल पर व्यवस्थाएं संभालते है और आमजनों से झूठा नहीं डालने की अपील करते है।
रिषभ चौरडिया ने बताया कि झूठ डालना सबसे बडा पाप है और अन्न का भी अपमान होता है। इसलिए हमें झूठा नहीं डालना चाहिए।
===============================
मैं मुख्यमंत्री और आप जनता नहीं, हम एक परिवार हैं : मुख्यमंत्री श्री चौहान
विकास पर्व में विकास कार्यों के साथ ही जनता की समस्याओं का अधिकतम समाधान होगा
प्रत्येक खेत में सिंचाई का पानी और हर घर में नल से जल पहुँचाया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यावरा, राजगढ़ में विकास पर्व में 33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण/भूमि-पूजन
मंदसौर 18 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री और आप जनता
नहीं, हम सब एक परिवार हैं। सरकार को आपका भाई, आपका मामा चला रहा है। आज आपका स्नेह और प्रेम
देखकर मैं अभिभूत हूँ। मेरी बहनों ने मुझ पर फूलों की वर्षा की है, मैं संकल्प लेता हूँ कि उनके मार्ग में कभी काँटे
नहीं आने दूँगा। प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें विकास कार्यों के साथ ही जनता की समस्याओं का
अधिकतम समाधान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ब्यावरा, राजगढ़ में विकास यात्रा के बाद विकास पर्व में
अपार जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे, जिसमें बड़ी संख्या में बहनें उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ 78
लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। इनमें 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास
और 6 मार्गों का लोकार्पण एवं एक मार्ग का भूमि-पूजन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन
मिशन के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है। अधूरी नल-जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा
जिससे नागरिकों को उनका लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन के माध्यम से ग्रामीण बहनों
के हित में ऐतिहासिक कार्य किया है। सभी ग्रामों में नल से पानी देंगे, ताकि घर में ही महिलाओं को पानी मिल
जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखी खेती का दर्द किसान ही जानता है। राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक खेत में सिंचाई
का पानी पहुँचाना है। जिनके खेत में अतिवर्षा से पानी भर गया है उन्हें प्रावधान के अनुसार समुचित राहत राशि
दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान चल रहा है। लाड़ली
लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह और संबल जैसी योजनाओं तथा आजीविका
मिशन आदि के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार के लिये मुख्यमंत्री
सीखो-कमाओ योजना, युवा उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य स्व-रोजगार योजनाएँ संचालित हैं। एक लाख
सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और इसके पूर्ण होने पर 50 हजार और भर्तियाँ की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जनता के कल्याण की अनेक योजनाएँ बंद कर दी थी।
हमारी सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, सायकिल प्रदाय, प्रसूति सहायता, आहार अनुदान,
कन्या विवाह में सहायता जैसी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया। बहनों को 2 करोड़ वार्षिक आय वाले टोल
टैक्स संचालन के लिये दिये जा रहे हैं, जिसकी आय में से 30 प्रतिशत राशि बहनों को दी जायेगी। विभिन्न
योजनाओं को मैदानी स्तर पर लागू करने का कार्य भी लाड़ली बहनाओं को सौंपा गया है। सरकार छोटे
कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक लाभ देकर उनका जीवन बेहतर बना रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर उनके ऊपर भारी ब्याज लाद दिया, जिसे
वर्तमान सरकार ने उतारा। राजगढ़ जिले से ही किसानों की 2200 करोड़ रूपए की ब्याज राशि भरने की
शुरूआत की गई थी। मध्यप्रदेश पहला राज्य था, जिसने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का
कार्य किया। वर्तमान में किसान-कल्याण योजना में केंद्र और राज्य सरकार गरीब किसान को प्रतिवर्ष 12
हजार रूपए की राशि प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड और नि:शुल्क राशन
प्रदाय योजनाएँ लागू हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 20 तारीख को मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की 25 हजार की राशि
डालेंगे और हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले भांजे और भांजी को स्कूटी देंगे। मुख्यमंत्री ने बेटे-बेटियों से
कहा कि "मैं वचन देता हूँ कि पढ़ाई में पैसे की बाधा नहीं आने दूंगा और उच्च शिक्षा की फीस सरकार जमा
कराएगी। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के रूप में युवाओं को पंख देकर हौसला दिया गया है। उन्हें काम
सीखने के साथ 8 से 10 हजार रुपया प्रतिमाह स्टाइपेंड भी मिलेगा।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास
पर्व में प्रदेश में 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराये जायेंगे। अकेले राजगढ़ जिले में ही लगभग 6
करोड़ के विकास कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी का आहवान करते हुए कहा कि नया मध्यप्रदेश
बनाने में पूरे सहयोग देने का संकल्प लें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का राजगढ़ की परंपरा अनुसार
साफा बांधकर स्वागत किया गया। सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सर्वश्री राज्यवर्धन सिंह और कुंवर
कोठार सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
======================
झंडा दिवस पर दान राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन: राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल सम्मान से सैनिक कल्याण के लिए बड़ी राशि देने वाले हुए सम्मानित
तीन संभागायुक्त एवं 36 कलेक्टर द्वारा लक्ष्य से अधिक राशि का संग्रहण किया
मंदसौर 18 जुलाई 23/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि झंडा दिवस पर दान, राष्ट्र के प्रति
प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है। कभी संपन्न और समृद्ध लोग राष्ट्र की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाले
सैनिकों, उनके परिजनों के सहयोग के लिए आगे आएं। अमृत काल में भारत माता के लाड़ले बहादुर बेटों और
बेटियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक राशि का दान देकर प्रदर्शित करें।
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफिसर कमांड हेडक्वार्टर मध्य भारत एरिया जबलपुर लेफ्टिनेंट
जनरल एम.के. दास, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा एवं
अन्य अधिकारी उपस्थित थे।राज्यपाल श्री पटेल राजभवन में समामेलित विशेष निधि राज्य प्रबंधन समिति की 22वीं वार्षिक बैठकके बाद समिति के पदाधिकारियों, सैनिक कल्याण के अधिकारियों और दानदाताओं को संबोधित कर रहे थे।समामेलित विशेष निधि में 1 लाख रुपए से अधिक राशि का दान देने वाले 14 व्यक्तिगत और संस्थागत दानदाताओं एवं 3 संभागों के आयुक्त और 36 जिलों के कलेक्टरों को राज्यपाल के सम्मान से सम्मानित किया
गया।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि गत वर्ष जन-सहयोग से 3 करोड़ 24 लाख 64 हज़ार से अधिक राशि
का संग्रहण उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने वेब पोर्टल द्वारा क्यू.आर. कोड के माध्यम से राशि प्राप्त किए जाने
के मध्यप्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रयासों की सराहना की। आशा व्यक्त की कि क्यू.आर. कोड से राशि
ट्रांसफर होने की सुविधा बड़ी संख्या में दानदाताओं को निधि में दान देने में सक्षम बनाएगी। छोटी से छोटी
राशि के भी दान सुगमता से दिए जा सकेंगे। समाज के सभी समर्थ, समृद्ध व्यक्तियों को पूर्व सैनिकों और
परिजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ और सहयोगात्मक तरीके से जमीनी स्तर
पर भी प्रयास करने चाहिए। इसके लिये राशि संग्रहण के कार्यक्रम आदि भी किए जा सकते हैं।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री श्रीमन शुक्ला, कलेक्टर भोपाल श्री
आशीष सिंह और रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किए। स्वागत
उद्बोधन और आभार प्रदर्शन संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अरुण नायर ने किया। संचालन कमांडर उदय
सिंह ने किया।
श्रीमती शीला बालकृष्ण देशमुख इंदौर ने राशि 5 लाख रुपए, श्रीमती निर्मला शर्मा भोपाल
ने राशि 3 लाख रुपए, क्षेत्रीय प्रबन्धक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सागर 1 लाख 59 हज़ार 851 रुपए, श्री अजीत
समदड़िया रीवा 1 लाख 50 हज़ार रुपए, श्रीमति अंजना सूरी रीवा 1 लाख 11 हज़ार रुपए, क्षेत्रीय
महाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक भोपाल वृत्त 1 लाख 11 हज़ार रुपए, श्री राकेश अग्रवाल उज्जैन 1 लाख 1
हज़ार रुपए, श्री वल्लभ भाई पटेल इंदौर ने 1 लाख 1 हज़ार रुपए, श्रीमती कमला तिवारी छिंदवाड़ा ने 1
लाख रुपए, श्रीमती निर्मला विद्या प्रसाद वर्मा इंदौर ने राशि 1 लाख रुपए, श्री सुनील सिंह रीवा ने 1 लाख
रुपए, मैनेजिंग डायरेक्टर, जे. पी. थर्मल पॉवर प्लांट बीना ने 1 लाख रुपए, प्रबन्धक (एच आर) भारत-
ओमान रिफाइनरी आगासोद बीना ने 1 लाख रुपए और अध्यक्ष मध्यप्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की
1 करोड़ रुपए की सहयोग राशि निधि में प्राप्त हुई। लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित करने वाले संभागों में
नर्मदापुरम, उज्जैन और भोपाल शामिल हैं। लक्ष्य से अधिक एकत्रित करने वाले जिलों में अलीराजपुर, हरदा,
दतिया, टीकमगढ़, छिंदवाडा, सागर, दमोह, सतना, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, बैतूल, नीमच, ग्वालियर,
भोपाल, अनूपपुर, आगर मालवा, रीवा,खरगौन, मण्डला, सिवनी, मन्दसौर, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा,
धार, जबलपुर, सीहोर, इन्दौर, शहडोल, कटनी, शिवपुरी, देवास, गुना, नर्मदापुरम और रायसेन जिला
शामिल हैं।
समामेलित विशेष निधि राज्य प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
राज्यपाल श्री पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के पूर्व समामेलित विशेष निधि की राज्य प्रबंध समिति
की बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। सैनिक कल्याण से सम्बंधित विभिन्न विषय
पर चर्चा की गई। वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया।
======================
“स्कूल बहुत अच्छा बना, बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करना” : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर सीएम राईज स्कूल गुलाना के भवन का लोकार्पण
कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से की बातचीत
मंदसौर 18 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत शाजापुर
जिले के ग्राम गुलाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर सीएम राईज स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। भवन की
लागत 24 करोड़ 99 लाख रूपये है।
सीएम राइज स्कूल, गुलाना
सीएम राइज स्कूल 12 माह की अवधि में लगभग 24 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया
है। नवीन भवन में भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल हैं। तीनों तल का अलग-अलग क्षेत्रफल 3138.80 वर्गमीटर है।
शाला भवन के भूतल में 12 क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, उप प्राचार्य कक्ष, फैकल्टी, म्युजिक, डांस, आर्ट/क्राफ्ट, रिकार्ड,
काउंसलिंग, एनसीसी/स्काउट गाईड रूम, अटल टिंकरिंग लेब, एक्जामिनेशन, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर, पेयजल,
मीटिंग हॉल, रिसेप्शन, वेटिंग एवं आफिस रूम है। प्रथम तल पर 15 क्लास रूम, केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, आईटी,
कम्प्यूटर, बायोलॉजी लेब, दो फेकल्टी रूम, मल्टीपर्पज हॉल एवं स्टेज, लायब्रेरी, कैफेटेरिया, किचन, स्टोर एवं पेयजल एवं द्वितीय तल पर 20 क्लास रूम, इनडोर स्पोर्टस, फेकल्टी, साइंस लेब एवं बेडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है।
साथ ही पूर्व से निर्मित शाला भवनों में आवश्यक उन्नयन कार्य में फ्लोरिंग, प्लास्टर, पुताई, वाटरप्रूफिंग एवं आन्तरिकविद्युतीकरण कार्य किया गया है। प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था की गई है। रोड, कल्वर्ट, सम्पवेल, विद्युत उपकेन्द्र आदि के निर्माण कार्य भी कराये गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 3, 5, 9, 10 तथा 11वीं के क्लास रूम में जाकर छात्रों से रू-ब-रू होकर पूछा
कि “नया शाला भवन कैसा बना है।” इस पर छात्रों ने एक स्वर में कहा कि “मामाजी बहुत बढ़िया स्कूल बना है।”
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि शाला भवन बहुत अच्छा है, खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। अच्छी पढ़ाई करने से जीवन
खुशहाल बन जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन शाला भवन के निरीक्षण के दौरान अलग-अलग कक्षाओं में जाकर छात्रों से कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिये हमें सभी कलाओं का ज्ञान होना चाहिये। निरन्तर अभ्यास और उसका उपयोग करें, तो हम बुद्धिमान बनेंगे। एक छात्रा ने मुख्यमंत्री को मकान की कलाकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि सरकार गरीबों के लिये पक्के मकान बनाकर उपलब्ध करा रही है।
शाला भवन परिसर में किया पौध-रोपण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल भवन परिसर में त्रिवेणी (नीम, पीपल, बरगद) के पौधों का रोपण
किया। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद श्री
महेंद्र सिंह सोलंकी, एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एडीजी श्री उपेंद्र जैन, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी
श्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे।
========================
ब्यावरा में विकास पर्व के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब
लाड़ली बहनों ने अपने प्रिय भैया को भेंट की राखी
प्रिय मामा को अपने बीच पाकर खुश नजर आयीं लाड़ली बेटियाँ
किसान संघ ने मुख्यमंत्री को हल भेंट किया
मंदसौर 18 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ब्यावरा में विकास पर्व के कार्यक्रम में शामिल
हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड-शो में नगरवासियों ने पुष्प-वर्षा तथा फूल-माला पहना कर अभिनंदन किया।
लगभग 4 किलोमीटर तक 2 घंटे से भी अधिक चले रोड-शो में जनता का उत्साह और जनसैलाब देखकर ऐसा प्रतीत
हो रहा था मानो प्रत्येक नगरवासी अपने प्रिय मुख्यमंत्री के रोड-शो में शामिल होने घर से निकल पड़ा हो।
बच्चों, महिलाओं, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपने घर से बाहर निकल कर मुख्यमंत्री के स्वागत को आतुर
दिखा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी नगरवासियों का अभिवादन किया। बहनें अपने लाड़ले भैया तथा बेटियाँ भी प्रिय
मामा को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखी। रोड-शो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा। अनेक संस्थाओं, संघों, संगठनों द्वारा बनाए गए 50 से अधिक मंचों से नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। नागरिकों द्वारा छत और बालकनी से भी पुष्प-वर्षा की गई। रोड-शो में पूरे समय नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान पर पुष्प-वर्षा की जाती रही।
जनता से दूरी मुख्यमंत्री को रास नहीं आई
मुख्यमंत्री श्री चौहान का हर व्यक्ति के साथ आत्मीय संबंध की बानगी रोड-शो में तब देखने मिली, जब वे कुछ
कदम चलने के बाद ही रथ से उतरकर खुली कार में रोड-शो में शामिल हुए। चार किलोमीटर लम्बे रोड-शो के दौरान
कई बार वे कार से उतर कर लोगों के बीच आए, उनसे हाथ मिलाया, माला पहनाई और भेंट किए गए पगड़ी, श्रीफल
और स्मृति-चिन्ह आत्मीयता से स्वीकार किए। मुख्यमंत्री रास्ते में कई स्वागत मंचों पर भी लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने भी फूल माला पहनाकर लोगों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग भावुक और प्रसन्न नजर आए।
मुख्यमंत्री को किसान संघ ने हल भेंट किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान को रोड-शो के दौरान किसानों ने किसान का प्रतीक हल भेंट किया। कृषि की तरक्की और
किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों की उन्नति और तरक्की के लिए मैं दिन-रात काम करूँगा। लाड़ली बहनों ने अपने प्रिय भाई को भेंट की राखी
स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने प्रिय भैया श्री चौहान को स्वनिर्मित राखी भेंट की। दीदियों ने कहा कि
राखी भेंट करते हुए ऐसे लगा जैसे रक्षाबंधन आज ही हो। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए
खाते में आने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि आप हमारे सगे भाई से कम नहीं हो।
मुख्यमंत्री भाँजे-भाँजियों के बीच पहुँचे
मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने प्रिय भाँजे-भाँजियाँ दिखाई दें और वे उनसे न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता।
रोड-शो में भी उन्होंने सीएम राइज स्कूल के भाँजे-भाँजियों को रथ से उतर आशीर्वाद दिया और साथ में फोटो
खिंचवाई।
जनजातीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति
जनजातीय कलाकारों द्वारा रंग-बिरंगी वेशभूषा में पारंपरिक सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर रोड-
शो को नया ही रंग दे दिया। यह समूह आकर्षण का केंद्र बना रहा। सभी कलाकार रोड-शो में बिना रुके पूरे उत्साह और उमंग से अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे। लोगों ने भी कलाकारों की करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की। कलाकारों की करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की।
==================