सीतामऊ में दुषित पेयजल सप्लाई पर वार्ड के नागरिकों ने सभापति सोनगरा से कि शिकायत, श्री सोनगरा ने नपं सीएमओ को समस्या के सामाधान कि दिए निर्देश
*******************
सीतामऊ- मंगलवार को प्रातः नगर के वार्ड क्षेत्रो का नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा भ्रमण कर जनता कि समस्याओं का अवलोकन किया जा रहा था इसी दौरान सीतामऊ नगर के सदर बाजार, रविदास गली मार्ग, वाल्मिकी बस्ती, तालाब चौक,रविदास मोहल्ला, जनसमस्याओं को सुना,एवं गणपति चौक क्षेत्र में नल पेयजल पाइप लाइन में प्रदुषित पानी नलों में आने सम्बधित समस्या का मौके पर पहुँच कर अवलोकन किया,पेयजल समस्या के उचित समाधान हेतु,सभापति विवेक सोनगरा द्वारा तत्काल सीतामऊ नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला,अवगत कराया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से पेयजल पेयजल समस्या के सामाधान के निर्देश दिए।
अध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया कि जल्द ही उचित निराकरण किया जाएगा,इस कड़ी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार को समस्या के समाधान हेतु पेयजल टीम भेजकर उचित समाधान करने हेतु कहा गया।
नप. नगर पेयजल प्रभारी कर्मचारी मांगीलाल देतरिया,व उपस्थित पेयजल सप्लायर कर्मचारी गोपाल जोशी, को क्षेत्र की जनता अनुरुप पेयजल की सप्लाय व्यवस्था वॉल, को पुख़्ता करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए,इस अवसर पर वार्ड क्षेत्रों के वरिष्ठजन, लक्ष्मीनारायण कारा,सीताराम कल्याणे, गणेश टांकवाल, विजय उमठ,बद्रीलाल कथिरिया,भवरलाल कथिरिया, विष्णु कल्याणे, अर्जुन कथिरिया,राजेश भलवार, विश्राम चौहान,असलम खान, नगर क्षेत्र के नागरिकगणों माताओ बहनों,युवा उपस्थित रहे एवं जनहित विषयो पर आवश्यक चर्चा हुई।