हरदोईउत्तर प्रदेश

मोहर्रम पर किसी नई परंपरा की इजाजत नहीं मिलेगी, अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

*******†******************

पिहानी (हरदोई)

 संवाददाता – नवनीत कुमार ‘राम जी’

मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर, सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी ,कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शिया व सुन्नी धर्मगुरुओं के साथ कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की। तीनों अधिकारियों ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि मोहर्रम पर नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी। पूर्व में हुए मोहर्रम के जुलूस में विवाद को लेकर प्रशासन सख्त दिखा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी को भरोसा दिलाया। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई खुराफात करेगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। मस्जिद सैय्यदना फ़ारूके आज़म मोहल्लाह चोहट्टा के जलसा शोहदा-ए- इसलाम के विषय में भी आयोजकों से वार्तालाप की।
एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है। बिना अनुमति के ताजिया का जुलूस किसी भी दशा में नहीं निकाला जाएगा। जो समय ताजिया निकालने के लिए निर्धारित किया गया है, उसके आधार पर ही ताजिया निकाला जाएगा।

एसडीएम ने शिया धर्मगुरु मौलाना फरमान अली से कहा कि अलम ज्यादा ऊंचे न रहे। अधिकतम 10 से 12 फीट तक ही रखें। ताजियादारों से मोहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन, सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने, किसी भी नए ताजिया मार्ग के निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई। साथ ही ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को निर्देशित किया गया।

एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि जुलूस के साथ तथा जुलूस निकलने वाले मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। निगरानी के लिए वह खुद अपने कुछ लोगों को जुलूस में तैनात करेंगी। जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है।पूर्व में निर्धारित परंपरा के अनुसार निर्धारित मार्गों का पुलिस व प्रशासन ने निरीक्षण कर लिया है।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि सैफ खान, चांद खान, डॉक्टर अंजर खान, सभासद अच्छन अली, हाजी अलाउद्दीन ,हाजी अज़हरुद्दीन, मौलाना सादुल्लाह,जिम्मन खान, डॉक्टर रिज़वान , खालिद कुरैशी, डॉक्टर मीशम,अकबर अब्बास ,अरशद जैदी, अरशद जैदी, शेफ जैदी, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह ,अवधेश रस्तोगी, रामदास कटियार ,नीरज सिंह ,संजीव शर्मा, मौलाना फरमान अली ,सैफ जैदी, विशेष मिश्रा, बृजेश गुप्ता ,प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम, जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल वर्मा, ऋषि प्रताप, सभासद पति अशोक वर्मा, धीरज गुप्ता, सभासद चांद मियां समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}