घटनामंदसौर जिलामल्हारगढ़
कुरपे चलाते हुए करंट लगने से युवक की मोत

*********************
पिपल्या जौधा () रविवार को सुबह करीब दस बजे नाहरगढ़ थाना अंतर्गत गांव हाथी बोलिया गाँव में सोयाबीन में मोटर साईकिल के जुगाड़ से कुरपे चला रहे थे कि खेत में मोटर चलाने के लिए केबल डाल रखी थी जो पेर मे उलज गई जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी जिससे सुरेश (32) पिता माधुलाल डाँगी निवासी हाथी बोलिया को करंट लग गया। जिसे परिजन ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय मंदसौर ले गए जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक बालक व एक बालिका है गाँव में इस घटना की खबर फैलते ही शोक कि लहर छा गई।