
*भादवामाता का मंडल के ग्राम पंचायत जवासा में विकास पर्व के तहत 28 लाख के अनेक विकास कार्यों का किया भूमिपूजन।*
===≠===≠===≠===≠≠===================
*पालसोड़ा-(समरथ सेन)आज भादवा माता मंडल के ग्राम पंचायत जवासा में प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है विकास पर्व के तहत ग्राम पंचायत जवासा में 28 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया विकास पर्व के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान भादवा माता मंडल के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया पूर्व मंडल अध्यक्ष प्यार सिंह चुंडावत भाजपा के वरिष्ठ श्री रूप सिंह जी चौहान शांतिलाल जी टेलर भादवा माता मंडल महामंत्री नवल कृष्ण सुरावत राजीव गरासिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रभारी भादवा माता मंडल जनपद के सीईओ श्री पालनपुरे तहसीलदार मैडम सरपंच प्रतिनिधि लाला जी सेन बूथ अध्यक्ष दिलीप सिंह बृजेश पाटीदार रितेश टेलर, देव दुर्लभ कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।*
*कार्यक्रम का की शुरुआत मैं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम के स्वागत भाषण भादवा माता मंडल अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह जी सिसोदिया ने उद्बोधन में कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा और हमारे क्षेत्र के लाड़ले विधायकजी के द्वारा भादवामाता मंडल सभी ग्राम पंचायतों में अनेकों बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगात मिली है जिसमें विगत वर्षों में बड़े-बड़े डैम का निर्माण हुआ है सड़कों का निर्माण हुआ है। तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार ने भी अपने उद्बोधन में विकास कार्य को जिक्र करते हुए हर समय भाजपा और सरकार विकास कार्य के साथ-साथ जनता के साथ ,सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है जो का है वह करके दिखाया है कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान मैं भी ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने वह आपके मतदान स्वरुप आशीर्वाद से जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जनता की सेवा के लिए तत्पर्य वह आपके साथ खड़ा हूं जिले में हर क्षेत्र में विकास होगा पूर्व में पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री खुमान सिंह जी शिवाजी द्वारा किए गए अनेक विकास कार्यों प्रकाश डाला वह उन्हीं के पद चिन्हों पर चल रहा हूं। तत्पश्चात नीमच विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक द्वारा विकास पर्व शुभारंभ करते हुए अपने उद्बोधन में कहां कि आज प्रदेश भर में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि भजन किया जा रहा है उसी श्रृंखला में आज मैं भादवा माता मंडल की ग्राम पंचायत जवासा में आपके बीच उपस्थित हुआ हूं आपके आशीर्वाद स्वरूप वोटों से मुझे जीता कर आपने मुझे भोपाल विधानसभाभेजा। जनता के विश्वास पर आशीर्वाद से मेरी विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं नीमच में मेडिकल कॉलेज और नई मंडी का निर्माण हुआ ग्रामीण क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण हुआ आगामी समय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में नल के माध्यम से पीने का पानी पहुंचेगा कृषि हेतु ड्राप सिस्टम के माध्यम से कृषि हेतु किसानों को पानी उपलब्ध होगा आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने महिलाओं के विकास को आत्मनिर्भर हेतु लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया सभी महिलाओं के खाते में आज पैसे आने लग गए हैं प्रत्येक महीना की 10 तारीख को हमारी बहनों को खाते में राशि आने लगी है आज सभी जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आपकी पंचायत में 28 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन भादवा माता मंडल के महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि नवल कृष्ण सुरावत ने किया। अंत में कार्यक्रम पधारे अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सर जवासा के सरपंच प्रतिनिधि श्री लाला जी सेन ने माना उक्त जानकारी भादवा माता मंडल के मीडिया प्रभारी राजीव गरासिया (मेलकी मेवाड )ने दी।*