मनासा का दुआ फिर आया सुर्खियों में: रकम नहीं लौटई तो महिला ने किया हंगामा, चप्पल के साथ महिला का वीडियो वायरल*
*नीमच* *डॉ बबलु चौधरी* नीमच जिले के मनासा नगर में दोपहर बाद एक दुकान के बाहर अचानक भीड़ जमा हो गई। दुकान के भीतर जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
देखने पर पता चला कि एक महिला व दुकानदार के बीच कहासूनी हो रही हैं। महिला चप्पल लेकर दुकानदार को मारने दौड़ रही थी। ये तमाशा काफ़ी देर तक चलता रहा। जिससे मौके भीड़ जमा हो गई।
चप्पल हाथ में लिए महिला दूकानदार को काफ़ी भला-बुरा कह रही थी। जवाब में दूकानदार भी मसखरी करते दिख रहा था।
ज़ब मामले को जानने की कोशिश कि तो पता चला कि मसखरी करने वाला दूकानदार उसी दुकानदार का भाई हैं, जिस पर पिछले दिनों भीलवाड़ा की महिला ने छेड़छाड़ व रेप का केस दर्ज करवाया था। बाद में समाजजनों के दबाव में पुलिस ने महिला व उसके साथियों के खिलाफ ही हनीट्रैप का मामला दर्ज कर दिया था।
दरअसल दायमाखेड़ी निवासी श्रवण पिता सोलाजी बजांरा ने अपनी पत्नी के ज़ेवर मनासा के कपड़ा व्यापारी अनिल दुआ के पास गिरवी रखी थी। तीन माह बाद जब श्रवण अपनी पत्नी के जैवर छुड़वाने पहुंचा तो दूकानदार ने जैवर देने से इंकार कर दिया।
श्रवण ने बताया कि जितनी रकम हमने अनिल दुआ के पास गिरवी रखी थी, वह उससे कम दे रहा था। लिखा-पढ़ी के कागजात भी फाड़ दिए। जिसके बाद श्रवण की पत्नी नाराज हो गई, दुकानदार अनिल दुआ व महिला के साथ कहासूनी होने लगी। महिला चप्पल हाथ में लेकर दुकानदार को मारने की कोशिश करने लगी। जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
श्रवण की पत्नी ने घटना के बाद मनासा थाने, एसपी ऑफिस तथा कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
वीडियो मनासा के विजय स्तंभ के पास हिंद क्लॉथ स्टोर का बताया जा रहा हैं। वीडियो में श्रवण की पत्नी अनिल दुआ को चप्पल दिखाते हुए बोल रही है कि हमारी रकम दे दो, लेकिन अनिल दुआ धमकाते हुए कहा रहा हैं कि कोई रकम नहीं है, जाओ जो करना हैं कर लो।