विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर शासकीय बालक उमा विद्यालय शामगढ़ में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न
******************
शामगढ़। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष पर शासकीय बालक उमावि शामगढ़ में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया , जिसमें विद्यालय के व्यवसायिक शिक्षा (IT/E&H) के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चार्ट बनाए गए साथ ही दो वर्किंग मॉडल भी प्रस्तुत किए गए एवं व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका का भी प्रस्तुतीकरण किया गया ! कौशल प्रदर्शनी के मूल्यांकन हेतु व्यावसायिक शिक्षा के विद्वान श्री शिवनारायण गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी द्वारा मूल्यांकन किया गया । व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री आशुतोष रत्नावत (I T.) एवं कुमारी रीना कसानिया (E&H) द्वारा विद्यार्थियों को चार्ट ,मॉडल एवं लघु नाटिका के लिए मार्गदर्शन दिया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में श्री अशोक गुप्ता, श्री राधेश्याम मुजावदिया, श्री सज्जन सिंह सिसोदिया, श्रीमती शील कुंवर, श्रीमती आभा गोस्वामी , श्रीमती प्रीति उपाध्याय, श्री गोपाल पांडे, श्री रमेश चौधरी, श्री मोहन यादव, श्री वैभव सोनी, श्री कमलेश सर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री आशुतोष रत्नावत द्वारा किया गया ।