समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जुलाई 2023

************************************
सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उद्योगपतियों से बैठक में चर्चा की
रतलाम 15 जुलाई 2023/रतलाम प्रवास पर आए प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शनिवार शाम जिले के औद्योगिक विकास पर उद्यमियों से चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, लघु उद्योग भारती के श्री सीपी आवतानी, नमकीन क्लस्टर के श्री धर्मेंद्र मारु, श्री कृष्णानी, श्री आशीष पालीवाल आदि उद्योगपति एवं महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, सहायक प्रबंधक श्री नीरज वरकडे आदि उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री श्री सकलेचा ने रतलाम जिले के औद्योगिक विकास परिदृश्य पर चर्चा करते हुए सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों के संबंध में शासन की सकारात्मक पॉलिसी से अवगत कराया। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए किए जा रहे शासन के प्रयासों की जानकारी दी। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि शीघ्र बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उद्यमियों की बैंक संबंधी परेशानियों को दूर किया जाए। औद्योगिक क्लस्टर्स निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा तथा औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा जिले के उद्योगों की गतिविधियों के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया गया।
=====================
सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री सकलेचा की विधायक श्री काश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
रतलाम 15 जुलाई 2023/ रतलाम आए प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा से स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्किट हाउस पर भेंट की गई। इस दौरान विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा, श्री प्रदीप पांडे, श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री निर्मल कटारिया आदि उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक श्री चेतंन्य काश्यप द्वारा मंत्री श्री सकलेचा के साथ रतलाम के औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई। मौजूद वर्तमान सकारात्मक परिदृश्य से अवगत कराया गया। इस दौरान मंत्री श्री सकलेचा का पुष्पा हारों से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
==================
16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश में मनेगा विकास पर्वः मुख्यमंत्री श्री चौहान
2 लाख करोड़ से अधिक कार्यों का होगा लोकार्पण/भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान बड़वानी एवं धार जिले से करेंगे पर्व का शुभारंभ
मुख्यमंत्री प्रदेश का दौरा और विभिन्न स्थानों पर रात्रि विश्राम करेंगे
लोकार्पण/भूमि-पूजन के साथ जन-सेवा यात्रा, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन भी होंगे
रतलाम 15 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। साथ ही जन-सेवा यात्राएँ, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन होंगे। प्रदेश में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास पर्व का उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यों, विकास गतिविधियों और सभी शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही तक लाभ पहुँचाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने निवास ’समत्व भवन’ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विकास पर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए। संबंधित मंत्रीगण भी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। विकास पर्व का शुभारंभ 16 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान बड़वानी एवं धार जिले से करेंगे।
विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश भर का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई स्थानों पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। मुख्यमंत्री रोड शो भी करेंगे। पर्व के दौरान लोकार्पण-भूमि-पूजन के साथ ही जनसेवा यात्रा, जनसंवाद और हितग्राही सम्मेलन भी होंगे।
विभिन्न योजनाओें के हितग्राही सम्मेलन
विकास पर्व के दौरान विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री भू-अधिकार, दीनदयाल रसोई, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन, जल-जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी आदि योजनाओं और महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, स्व-रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन संबंधी योजनाओं के हितग्राही सम्मेलन किये जाएंगे।
विकास पर्व अवधि में सभी जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर आदि पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सीएम हेल्पलाइन पर विकास पर्व के लिये तैयार किये गये पोर्टल पर सभी कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी अपलोड होगी। होने वाले सभी भूमि-पूजन/लोकार्पण का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 17 जुलाई से शुरू हो रहे स्कूल चलें हम अभियान-2023-24 की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना से अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल गुलाना के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के साथ होगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं, अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे। अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में ’भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पूर्व-विद्यार्थियों को भी जोड़ने को कहा।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 20 जुलाई को प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने के कार्यक्रम की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। प्रदेश के 78 हजार ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रमों में विधायक, सांसद, जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीएम राइज विद्यालय के भूमि-पूजन कार्यक्रम के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण होगा।
संत रविदास यात्रा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 25 जुलाई से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयोजन में संत रविदास यात्रा की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण होगी। सागर जिले में 102 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर के निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संत रविदास यात्रा से जनता को जोड़ने और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। वीसी में जन अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू, आयुक्त जनसम्पर्क श्री मनीष सिंह राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस. और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।