शिवसेना द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर दिया धरना, राजस्व अमला पहुंचा कुरावन

***********************
शामगढ़। नगर में शिव हनुमान मंदिर के समीप गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन किया।
अवैध अतिक्रमण व भू माफिया के खिलाफ शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है!आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कुरावन में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1024 जो कि पश्चिम दिशा में स्थित है पर अनिल पिता पिता रामचंद्र कोटवाल जाति खाती निवासी गरोठ द्वारा 2 वर्ष पूर्व बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रखा है जो कि अवैध है उसी को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना प्रदर्शन की चेतावनी देने पर एवं धरने पर बैठने पर तहसीलदार शामगढ़ द्वारा मौका मुआयना कर शासकीय बोर्ड लगवाया गया परंतु इसके बावजूद भी शिव सेना के अधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि जब तक बाउंड्री वॉल नहीं तोड़ी जाती एवं खाई नहीं लगाई जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा
इस अवसर पर शिवसेना के शांतिलाल पाटीदार संभाग महासचिव, अशोक शर्मा संभाग संगठन प्रमुख, कमलेश राजगुरु जिला प्रमुख, राजेंद्र गोस्वामी जिला प्रभारी, विनोद कुशवाहा जिला प्रमुख, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजस्व अमला आनन फानन में पहुंचा सरकारी भुमि का बोर्ड लगाने

इधर सरकार भुमि पर कब्जा हटाने की मांग पर धरने पर शामगढ़ में धरने पर बैठे शिवसैनिको से राजस्व विभाग से कोई चर्चा करने तक नही आया , भुमि को खाई खोदकर तारफेंसिंग की मांग पर शिवसैनिक कल शनिवार को भी धरने पर बैठेंगे , एसी जानकारी सामने आई है