बिहार के शिक्षकों को लेकर केके पाठक का बड़ा आदेश- स्कूल से गायब रहे तो सस्पेंड, भड़काने वाले पर होगी FIR
बिहार में शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की कमान संभालते के बाद से ही केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. अब उन्होंने कहा है कि 13 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी.
पटना:–बिहार
बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में शामिल रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से राज्य के सभी एडीएम और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की जांच कराने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की कमान संभालते के बाद से ही केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. अब उन्होंने कहा है कि 13 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को दी गई है.
बता दें कि राज्य में शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव और डोमिसाइल नियम हटाने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों पर लाठीचार्ज और प्रशासनिक कार्रवाई की भी बातें निकल कर सामने आ रही हैं. इसे भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश सरकार की गुंडागर्दी करार दिया था. इसी को देखते हुए भाजपा ने गुरुवार यानी 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 11 जुलाई को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था.जिसके बाद नई शिक्षक भर्ती नियमावली के हो रहे विरोध के बीच सीएम नीतीश कुमार ने इसकी समीक्षा का आश्वासन दिया है.