नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 जुलाई 2023

***********************************

शेष सभी लाडली बहनों के खाते तत्‍काल डीबीटी इनबल्‍ड करवायें, उनके नये खाते खुलवाये-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की लाडली बहनाओं को व्दितीय किश्‍त अंतरण समारोह तैयारियों की समीक्षा
नीमच 8 जुलाई 2023,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ऐसी लाडली बहनाएं जिनके बैंक खाते
डीबीटी इनबल्‍ड होने से शेष है। उन सभी बहनों के खाते तत्‍काल डीबीटी इनबल्‍ड करवाये, जिससे कि
उनके खाते में पहली एवं दूसरी किश्‍त की राशि जमा हो सके। जिनके ट्रांजिक्‍शन फेल हुए है, उन सभी
बहनाओं के नवीन बैंक खाते इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में तत्‍काल खुलवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री
दिनेश जैन ने शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सभी सीडीपीओ, एसडीएम,
जनपद सीईओ और महिला एवं बाल विभाग विभाग के पर्यवेक्षकों की बैठक में दिए गये। बैठक में जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज, श्री ताराचंद मेहरा व अन्‍य
अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने डीबीटी इनबल्‍ड होने से शेष रही लाडली बहनाओं के बैंक
खाते की पंचायत वार व नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शेष भुगतान से वंचित रही
शेष सभी बहनों के बैंक खाते डाक घर में तत्‍काल खुलवाये और नामजद सूची उपलब्‍ध कराये।
कलेक्‍टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीडीपीओ व राजस्‍व अधिकारी तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए
कि वे संबंधित गांवों का भ्रमण कर भुगतान से वंचित रही महिलाओं से चर्चा करें और उनके खाते
तत्‍काल खुलवाये। जिससे कि उनकी आगामी दूसरी किश्‍त के साथ ही पहली व दूसरी किश्‍त का
भुगतान हो सके।
दस पर्यवेक्षकों का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश:-बैठक में कलेक्‍टर ने शेष रही लाडली बहनों के
खाते डीबीडी इनबल्‍ड करवाने के कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायत बिसलवास
कला, धनेरियाकलां, जमुनिया खुर्द, झालरी, बघाना, बडी, बावल नई, काकरिया तलाई, भदाना, चचौर, ग्राम
पंचायतों में 15 से अधिक लाडली बहनाओं के बैंक खाते डीबीटी इनबल्‍ड नहीं होने पर, संबंधित महिला
एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों के सात-सात दिवस का वेतन कटोत्रा करने के निर्देश भी जिला
महिला एवं बाल विभाग अधिकारी को दिए। साथ ही इन पंचायतों में ट्रांजिक्‍शन फेल होने से भुगतान
से वंचित बहनों के इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में खाते तत्‍काल खुलवा कर सूची प्रस्‍तुत करने के निर्देश
दिए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने 10 जुलाई को मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत
व्दितीय किश्‍त अंतरण के राज्‍य स्‍तरीय समारोह के प्रसारण की व्‍यवस्‍था सभी ग्रामों व वार्डो में
करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। 10 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाडली
बहना सेना की सदस्‍यों को परिचय पत्र भी प्रदान किए जावेंगे और उन्‍हें महिला सशक्तिकरण के लिए
समर्पित होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई जावेगी। कलेक्‍टर ने ग्राम व वार्ड स्‍तर पर 10 जुलाई
को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की और आवश्‍यक निर्देश भी
दिए।

==================

भादवामाता में मास्‍टर प्‍लान के तहत विभिन्‍न निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करवाये-श्री जैन

कलेक्‍टर ने भादवामाता में निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण

नीमच 8 जुलाई 2023, नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्‍था के केंद्र, मालवा की वैष्‍णोदेवी के
नाम से सुप्रसिद्ध आरोग्‍य धाम महामाया मां भादवामाता मंदिर के नवनिर्माण, ओपन थियेटर
निर्माण, सत्‍संग भवन, प्रसादालय(अन्‍न क्षैत्र) निर्माण सहित मास्‍टर प्‍लान के तहत स्‍वीकृत व
प्रस्‍तावित विभिन्‍न निर्माण एवं विकास कार्यो का कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को
निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति का मौके पर जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य
तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार,
जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने भादवामाता मेला परिसर में मास्‍टर प्‍लान के तहत स्‍नानागार के
सामने प्रस्‍तावित ओपन थियेटर निर्माण कार्य स्‍थल का मौके पर अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने
पुराने आस्‍था भवन परिसर में प्रस्‍तावित सत्‍संग हाल, प्रसादालय(अन्‍न क्षेत्र) नवीन स्‍नानागार
निर्माण स्‍थल का निरीक्षण किया और कार्य एजेंसी निर्धारित कर निर्माण कार्य तत्‍काल प्रारंभ
करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने महामाया भादवामाता मंदिर के समीप स्थित प्राचीन चमत्‍कारी
बावडी का जीर्णोव्‍दार करवाकर बावडी का सु‍व्‍यवस्थित निर्माण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर
ने मंदिर के नव निर्माण स्‍थल पर चल रहे कार्य को देखा तथा मंदिर में प्रवेश एवं सुविधाजनक
निकासी के लिए बनाए जा रहे कोरीडोर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने
महामाया मां भादवामाता मंदिर में भादवामाता जी के दर्शन भी किये और जिले की सुख, समृद्धि
एवं विकास की प्रार्थना भी की।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रेडक्रास नीमच में वर्तमान में बंद फीजीयोथेरेपी सेंटर में उपलब्‍ध
उपकरणों को भादवा माता रैन बसेरा में शिफ्ट करवाकर भादवामाता में फिजियोंथेरेपी सेंटर प्रारंभ
करवाने के निर्देश भी मंदिर प्रबंधक को दिए। जिससे कि भादवामाता आने वाले रोगियों को सुविधा
उपलब्‍ध हो सके।

==============

समाज सेवी श्री रघुवीर शर्मा, श्री भट्ट व्‍दारा भादवामाता मंदिर निर्माण में सहयोग
कलेक्‍टर को भेंट किया 51 हजार रूपये की सहयोग राशि का चेक

नीमच 8 जुलाई 2023, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्‍था के केंद्र, मालवा की वैष्‍णोदेवी के नाम
से सुविख्‍यात, आरोग्‍य धाम महामाया मां भादवामाता मंदिर में विभिन्‍न विकास एवं निर्माण
कार्यो के लिए समाजसेवियों और दान-दाताओं व्‍दारा उत्‍वाहपूर्वक मुक्‍त हस्‍त से आर्थिक सहयोग
किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भादवामाता पहुंचे, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर
बर्डियाजागीर के समाजसेवी श्री रघुवीर शर्मा एवं मनासा के एडवोकेट श्री गिरीश भट्ट व्‍दारा 51
हजार रूपये की सहयोग राशि का चैक मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग स्‍वरूप भेंट किया गया। इस
मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, मंदिर
प्रबंधक श्री अजय एरन भी उपस्थित थे।
भादवामाता में गुरूकुल संचालक व आचार्यगणों ने भी कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंट कर
चर्चा की। कलेक्‍टर ने गुरूकुल में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों की संख्‍या, संचालित पाठ्यक्रम, वैदिक
शिक्षा आदि के बारे में विस्‍तार से चर्चा कर जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}