किसानों के लिए मुसीबत बना मुंबई एक्सप्रेस वे रोड़ लाइन खेतों में भरा पानी.?

************–
रोड़ सुविधा के लिए बनाया या किसानों के परेशानियों के लिए समझ में नहीं आता
जगदीश चंद्र चौहान
तितरोद। सीतामऊ तहसील मुख्यालय से 9 किलो मीटर दूरी पर ग्राम बेलारी सुरजनी तितरोद से निकला मुंबई एक्सप्रेस वे रोड़ जो किसानों के लिए मुसीबत बना एमकेसी कंपनी के द्वारा बनाया गया जिसमे किसानों के खेतो में जाने के लिए नही दिए रास्ते एवं पानी निकासी नाले मनमर्जी से किया काम किसानों की नही सुनी एक भी बात किसान कहते रहे कंपनी के कारिंदो से की हमारे खेत पर जाने के रास्ते एवं पानी निकासी के लिए बड़े नाले दिए जाए जिससे हमे खेतों पर जाने में सुविधा मिल सके पर यहां तो सुविधा तो नही दी किसानों को हमेशा के लिए रोने धोने का किया काम अब ऐसे में किसान करे तो किया करे अभी तो पानी की शुरुवात ही हुवी हैं जिसका नजारा फोटो विडियो में देख सकते हे किस तरह किसानों के खेतो में पानी भर गया अब ऐसे हालत में कोन सुनेगा किसानों ने खेतो पर जाने के लिए रास्ते नाले जेसी समस्याओं के लिए एसडीएम तहसीलदार MKC कंपनी के ठेकेदारों एवं इंजीनियर को आवेदन निवेदन किया गया पर ना ही कंपनी के कारींदो ने सुनी ना ही प्रशासन ने सभी ने अपने अपने स्थर से पल्ला झाड़ लिया अगर किसानों के आवेदन निवेदन पर कंपनी के ठेकेदार इंजिनियर एवं प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देते तो किसानों को आज ये दिन देखने को नही मिलते क्युकी बरसात की तो अभी शुरुवात हे अभी तो 10% ही पानी गिरा ही 90% तो बाकी हे ऐसे में किसान केसे अपने खेतो पर जायेगा और इस हिसाब से अगर फसलों में पानी भरा रहेगा तो फसल का पेदावारा होना मुस्कील हो सकता हे अगर किसानों के ऊपर एमकेसी कंपनी के ठेकदार इंजिनियर के साथ प्रशानिक अधिकारि ने ध्यान नहीं दिया तो आगे और किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता सरकार ने 8 लाइन रोड़ सुविधा के लिए बनाया या किसानों के मुसीबत के लिए बनाया समझ में नहीं आता क्युकी किसानों को तो पहली बारिश में ही ये दिन देखने को मिल रहे हे तो आगे किया होगा ऐसा तो नहीं है की रोड़ साल छः माह के लिए बनाया रोड़ तो हमेशा के लिए बनाया गया देखा जाए तो जो रोड़ की डीपीआर बनी है उसमे कई जगह रोड़ एवं नाले दे रखे हे किसानों की सुविधा के लिए लेकिन MKC के इंजिनियर ने अपनी मनमर्जी से काम किया क्युकी बेलारी से महुवा जाने का रास्ता सनातनी रास्ता हे उसको भी नही दिया गया उसके लिए भी कई बार ग्रामीणों ने प्रयास किया था उस रास्ते को लेकर भी नही सुनी उस रास्ते को लेकर भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान महुआ तहसील दार वैभव जैन थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति एमकेसी के धर्मेंद्र मेहता खुद मौके पर पहुंचे थे जहा पर रोड़ एवं नाले को लेकर बात रखी गई थी।
उसपर भी MKC कंपनी के लाइजिनिंग आफिसर धर्मेंद्र मेहता ने नही ध्यान दिया जिससे किसानों को अपने खेतो में फसल बोने में एवं लाने में कई सारी परेसानियो का सामना करना पड़ेगा।