फर्जी वारिश बनकर एक युवक ने वृद्ध बीमार व्यक्ति के नाम लिया लोन लगाया लाखों रुपए का चूना, संबंधितों को पता चला तो पुलिस से लगाई न्याय कि गुहार
***””””******************
बंशीदास बैरागी
नारायणगढ़ थाना अंतर्गत के झारड़ा मे के नर्मदाबाई हिराबाई, टिनाबाई अर्जुन, करण पिता रामचन्द्र गायरी द्वारा थाने मे आवेदन दिया गया है की गांव के ही मनीष पिता भेरुलाल धनगर द्वारा रामचंद्र पूरा कनीराम के नाम से एक ट्रेक्टर, एक बलेनो कार और एक पलसर मोटरसाइकिल फाइनेंस करा ली है जिसको लेकर फरियादि द्वारा थाने मे एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमे बताया गया है की हम भाई बहने है एवं हमारे वृद्ध पिता रामचन्द्र पिता कनीरामज गायरी निवासी झारड़ा हमारी बिना जानकारी के हमारे पिताजी के नाम से मनीष धनगर पिता भेरूलालजी धनगर निवासी ग्राम झारड़ा का होकर इसने हमारे पिता के नाम से जनवरी वर्ष 2023 में वाहन जिसमें वाहन बलेनो • एक ट्रेक्टर सोनालिका 740, मोटर सायकल सुपर डिलक्स एवं साथ में 21 इक्कीस हजार रूपये का लोन पिताजी के नाम से फायनेंस करवा लिया एवं वारिस में विपक्षी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया एवं मेरे पिताजी के नाम से मकान व जमीन की पावती भी फायनेंस में लगा दी गई । व सभी वाहन विपक्षी मनीष के पास ही होकर उपयोग कर रहा है। कल दिनांक 07.07.2023 को ज़ब हम हमारे पिताजी रामचंद्र पिता कनीराम धनगर के नाम से ट्रेक्टर फायनेंस करवाने गये तो फायनेंस कंपनी से हमे जानकारी मिली की तुम्हारे पिताजी के नाम से पहले ही तीन वाहन फायनेंस हो चुके है एवं जिसकी किश्ते मनीष ही जमा करवा रहा है तो हमारे होश उड़ गये व हम सभी भाई बहने एक साथ रिपोर्ट पेश करने आये है मनीष द्वारा पिताजी के नाम से उक्त वाहन फायनेंस करवा लिया गया जिसकी हमें व हमारे पिताजी व परिवार के किसी सदस्य को जानकारी नही है व हमारे पिताजी वृद्ध होकर इनके जीवन का कोई भरोसा नही है व विपक्षी के द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी कर लाखो रूपये के वाहन फायनेंस करवा लिया है जिसके कारण पिताजी के बाद हम उक्त वाहनों के फायनेंस की राशि चुकाना पड़ सकती है।
उक्त मामले की जाँच कर मनीष धनगर के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही कर धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज करे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।