खेलमंदसौरमंदसौर जिला

खेलों के माध्यम से भी गौरव बढ़ाएं -नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर

*************************

मंदसौर गौरव महोत्सव पर जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

मंदसौर । नगर में गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद एवं जिलाा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार शाम सम्पन्न हआ ।सात वर्गों की स्पर्धा में मंदसौर , शामगढ़ , सुवासरा , सीतामऊ , गरोठ समेत 150से अधिक पुरूष महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया ।नूतन स्टेडियम में खेली गई टूर्नामेंट में विजेताओं को पुरस्कार जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवराजसिंह राणा , जिला मंत्री एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि नरेंद्र पाटीदार , नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , उपाध्यक्ष श्रीमती नमता प्रितेश चावला , जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल , जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा , गौरव महोत्सव समिति सभापति श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने किया ।नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि खेलों के माध्यम से श्रेष्ठता सिध्द कर नगर का गौरव बढ़ाएं । नगर पालिका ,जनप्रतिनिधियों एवं सरकार द्वारा भी खेल संसाधन और अवसर उपलब्ध कराए जारहे हैं।अपने खेल कौशल में वृद्धि कर नगर को ऊंचाई पर लेजायें । मंदसौर गौरव दिवस से प्लेटफार्म दिया जारहा है ।जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री राणा , जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री पाटीदार , नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने भी संबोधित किया ।

विभिन्न आयु वर्ग में विजेता रहे दिव्यांश चौहान तन्मय जैन प्रणव चौधरी चेष्टा बैरागी भावेश जैन हितेश सोनी प्रक्षाल पंकज जैन प्रतिज्ञा चौधरी अंकित मंडोवरा रविन्द्र जोशी ब्रजेशसिंह जादोन डॉ आशीष भट्ट राघवेंद्र सिंह मोहित राठौर सनील वारुणे समर ओझा अनुभि भार्गव नवीन जैन कुलदीप सिंह चौहान आदि को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर योग गुरू सुरेंद्र जैन , नपा सभापति नीलेश जैन , दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षद दीपक गाजवा , शरीफ मेव , प्रमिला संजय गोयल , वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज पाटीदार , कपिल भंडारी सांसद खेल प्रतिनिधि बंशीलाल राठौर ,शिक्षाविद अजीजुल्लाह ख़ालिद क्रिकेट कोच डॉ एस एस भाटी समाजसेवी कन्हैया लाल सोनगरा नितेश डोसी पंकज सुराणा विकास कोचेटा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे ।

अतिथियों का स्वागत गौरव समिति सभापति श्रीमती भारती पाटीदार ने किया । संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल और आभार श्रीमती पाटीदार एवं पार्षद प्रमिला गोयल ने माना ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}