केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के बैनर तले गुरु पूर्णिमा महोत्सव तथा भंडारे का हुआ भव्य आयोजन
******************
सच्चा गुरु वही होता जो व्यक्ति के जीवन मे अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश प्रदान कर दे- महंत जितेंद्र दास जी
सीतामऊ । केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में संस्था के प्रधान कार्यालय रतन कुंड सीतामऊ में प्राचीन मंदिर गुरु रामधनी दास जी की तपस्थली कथा श्री राम जानकी हनुमान जी मंदिर प्रांगण स्थल पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जिसमें गुरु महाराज महंत श्री जितेंद्र दास जी का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चरण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर भाजपा कांग्रेस सहित कई नेताओं जनप्रतिनिधियों समाज सेवकों तथा श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव ने सहभागिता कर दर्शन आशीर्वाद तथा भंडारे में भोजन प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर महंत गुरुदेव श्री जितेंद्र जी महाराज ने आपने अमृत प्रवाह में कहा कि सच्चा गुरु वही होता है जो व्यक्ति के जीवन मे अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश प्रदान कर दे। जिस व्यक्ति और परिवार में ज्ञान का प्रकाश हो जाता है वहां परमात्मा रुपी आनंद की प्राप्ति हो जाती है। महाराज श्री ने सभी सनातन धर्म प्रेमी जनता से आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिदिन गौ माता की जो अपनों से हो सके वह सेवा अवश्य करना चाहिए वही सुबह अपने कार्य से निवृत्त होकर प्रभु मिलन की ओर जाना चाहिए प्रभु मिलन का अभिप्राय यह है कि कुछ समय के लिए हम पूजा पाठ के माध्यम से भाव विभोर होकर भगवान से जुड़ जाएं तथा जब पूरा दिन अच्छा निकले तो रात को सोते समय अपने भगवान इष्ट का धन्यवाद देकर उसका सुमिरन करते हुए विश्राम करने से कई मानसिक बीमारियां समाप्त हो जाती है।