संविदा कर्मचारियों को 100 फीसदी वेतन, पेंशन योजना का भी मिलेगा लाभ, सीएम शिवराज ने की घोषणा
********”””***********
भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान से सटे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को संविदा कर्मियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दोपहर सवा तीन बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस सम्मेलन में कई घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा। संविदा कर्मियों को 90 नहीं 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
50 प्रतिशत नियमित पदों का मौका मिलेगा। अवकाश का लाभ भी मिलेगा। नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश भी मिलेंगे प्रदर्शन के दौरान जो कार्रवाई हुई थी वह अब कोई नहीं होगी कोई वेतन नहीं कटेगा।
स्वाभिमान के साथ रहेंगे ईमानदारी से काम करेंगे ग्रेच्यूटी की व्यवस्था रहेगी
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन
सीएम को अपने बीच पाकर संविदा कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह नजर आया। सीएम के मंच पर पहुंचने के साथ ही संविदा कर्मचारियों ने नारा लगाया – ‘हमें गिफ्ट लौटना है, मामा को फिर लाना है।’
सीएम शिवराज सिंह चौहान के सम्मेलन के मंच से संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके काम में है दम, वो कमजोर नहीं, नहीं किसी से कम। ऐसे लाखों संविदा कर्मियों पर मामा करते हैं गर्व। संविदा कर्मचारी किसी से कम नहीं है। सभी संविदा कर्मियों ने अद्भुत काम किया है। मुझे यह कहने में भी झिझक नहीं है नियमित कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। आपने कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किए बगैर काम किया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में विकास दर बढ़ रही है। सड़कों का जाल बिछाया है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सिंचाई सुविधाएं बढ़ रही हैं। पीने के पानी का इंतजाम हो, ग्रामीण सड़कें हो, सभी क्षेत्रों में जबर्दस्त काम हुआ है। संविदा कर्मियों ने अपने काम को अंजाम देकर मध्यप्रदेश की इज्जत बढ़ाई है। मील के पत्थर है संविदा कर्मी।
सीएम ने संविदा कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं तुम्हारी जिंदगी से अनिश्चितता दूर करने आया हूं। मैं यह फैसला कर रहा हूं कि प्रतिवर्ष अनुबंध की व्यवस्था समाप्त की जाती है। पहले की तरह और उससे भी अधिक ईमानदारी से अपना काम करेंगे मुझे यह विश्वास है। हमारा काम लोगों की जिंदगी को रोशन करता है।
प्रदेश की बेहतरी के लिए जी-जान से काम करेंगे। कोई गंभीर गड़बड़ करता है तो जांच होती है कार्रवाई होती है और आगे भी जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करेगा गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई हो जाएगी। कोई भी यह नहीं चाहता है कि वह प्रदेश के हितों से खिलवाड़ करे। रिन्यूअल का सिस्टम समाप्त होना चाहिए। राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा।
सीएम शिवराज ने पूरे प्रदेश में बहाई विकास की गंगा – प्रभुराम चौधरी
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सगे भाइयों से भी बढ़कर हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान। उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। आज हमारा प्रदेश पूरे देश में नंबर वन हो रहा है। एक समय था जब 500 रुपये में शिक्षाकर्मी पढ़ाने जाया करते थे। स्वास्थ विभाग में 33,000 कर्मचारी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मचारी हैं। रविवार को ही सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और अनुभव के आधार रिक्त पदों पर नियमितीकरण समेत अन्य मांगें कर रहे हैं।
संविदा कर्मचारियों की सेवा निरंतर रखने के लिए उनसे प्रतिवर्ष स्व-मूल्यांकन प्रतिवेदन लिया जाता है। इसके आधार पर ही निर्धारित होता है कि सेवा निरंतर रखनी है या नहीं। इनसे जिस पद का काम लिया जाता है, उसका 90 प्रतिशत वेतन ही दिया जाता है।
ये हैं संविदा कर्मचारियों की मांगें
– समान पद समान वेतन की व्यवस्था लागू हो।
– संविदा कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर रिक्त पदों पर नियमित किया जाए।
– स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्य कर्मचारियों की भांति पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिले।
– अनुकंपा नियुक्ति और ग्रेच्युटी की भी सुविधा मिले।