75वां सीए स्थापना दिवस पर चार्टर्ड अकाउंटेट्स ने पौधारोपण किया
Chartered Accountants plant saplings on 75th CA Foundation Day
**********************************
मन्दसौर। सीपीई चैप्टर मंदसौर ने 75वां सीए स्थापना दिवस पर बही पार्श्वनाथ, शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ क्षेत्र पर पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीए एसोसिऐशन के अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने बताया कि पर्यावरण दूषित होता जा रहा है क्योंकि पेड़ों की कटाई हो रही है और पौधारोपण कम हो रहा है, इसलिये आज बही पार्श्वनाथ तीर्थ पर सीए डे के इस पुनीत अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोगी बन सके। तीर्थ स्थान पर पौधों की रखरखाव के लिये माली भी नियुक्त कर रखा है, उसने आश्वस्त किया कि आज जो पौधे लगाये गये है वह आने वाले वर्षों में विशाल वृक्ष का रूप धारण करेंगे।
वरिष्ठ सीए दिनेश जैन ने बताया कि सारे भारत वर्ष में 75वां साल विश्वास का मना रहे है एवं राष्ट्र के विकास में सीए की अहम भूमिका रही है। पूर्व में सीए मतलब कम्पेयर और एडिशन भी हुआ करता था और इन्हीं कार्यों से आर्टिकलशिप की शुरूआत हुआ करती थी। आपने पुराने समय के संस्मरण भी सुनाए।
वरिष्ठ सीए राजेश मण्डवारिया ने प्रैक्टिस के प्रारंभिक जीवन के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि बही खाता से कम्प्यूटर अकाउंटिंग का सफर तय किया, हम सभी अपनी पुरानी यादें शेयर कर रहे है कि वह संघर्ष का समय और महाजनी पद्धति के बहीखाते चलचित्र की भांति हमारे दिमाग में आज भी घूम जाते है।
दि चार्टर्ड अकाउन्टेट्स ऑफ इंडिया की मंदसौर इकाई द्वारा अमृत वर्ष के प्रवेश के अवसर पर 25 वर्ष से अधिक समय से सीए प्रोफेशन में कार्यरत चार्टर्ड अकाउटेंट सीए विजयसिंग पामेचा, सीए विरेन्द्र जैन, सीए दिनेश जैन एवं सीए राजेश मण्डवारिया को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बही पार्श्वनाथ तीर्थ पर ही सायंकाल पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गेम्स एवं मनोरंजक कार्यक्रम रखे गये एवं पुरस्कार भी प्रदान किये। संचालन सीए मयंक जैन ने किया। आभार उपाध्यक्ष सीए नयन जैन ने माना। उपरोक्त जानकारी सीए विरेन्द्र जैन ने दी।