
****************************
कछार (आसाम)21 नवंबर,2022/ चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के कछार जिला समिति के कार्यवाहक अध्यक्षा रिनी मेधी ने एक बयान में बताया कि फाउंडेशन के कछार जिला समिति का सदस्यता अभियान आज से चालू किया गया है उन्होंने बताया कि इच्छित व्यक्ति सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
तथा फाउंडेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। रिनी जी ने बताया कि यह सदस्यता अभियान 31 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा ।