डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बिना व्यापार एवं सामान्य जीवन अधूरा

*************************
शामगढ़ । डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बिना व्यापार एवं सामान्य जीवन अधूरा उक्त विचार भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के सदस्यों ने आज डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के शुभ अवसर पर परिषद परिवार एवं नगर के डॉक्टर चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान करते हुए व्यक्त किए।
सिनेमा रोड स्थित जय श्री कृष्णा हैंडलूम पर आयोजित सम्मान समारोह में नगर के सेवाभावी चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया डॉ भावसार डॉ ओमेश गहलोत डॉ अजय चौहान डॉ महेश सेठिया सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट मधुर जैन का गुलदस्ता श्रीफल पेन देकर सम्मानित किया और उनके सेवा कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर परिषद परिवार के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज जैन विनोद काला मुकेश दानगढ़ वरिष्ठ सदस्य अरुण कासट सबका अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव पलाश चौधरी कोषाध्यक्ष अर्पित जैन उपाध्यक्ष राकेश धनोतिया दीपक मुजावदिया योगेश काला आकाश मंडवारिया मुकेश काला रितेश कोठारी उपस्थित रहे