सुवासरा में सबका चहेता रामा का ट्रेन हादसे में निधन, व्यापारी पहुंचे अंतिम दर्शन करने अर्पित कि श्रद्धांजलि

*******************—
सुवासरा। नगर के सब्जी मंडी का चेहता रामा जो बचपन से सब्जी मंडी में सभी व्यापारियों के साथ रहा। आज दुखद घटना में निधन हो गया।
व्यापारी हो मोहल्ले बाजार क्षेत्र में रहने वाले सभी का चहेता बन गया रामा, हर किसी के मुह पर रामा नाम न भूलने वाला बन गया था। यही नहीं रामा से लोगों को इतना लगाव हो गया था कि वह नहीं दिखता तो एक दुसरे को पूछते कि आज रामा नहीं आया। कहा गया।
भगवान शंकर का अनन्य सेवक रामा किसी को भी मारता नहीं था। रामा एक ऐसा नंदी था जो कभी भी पशुओं की लड़ाई में हारा नहीं है ।आज करीब 6 बजे रामा का ट्रेन हादसे में निधन हो गया रामा के अंतिम दर्शन हेतु सब्जी व्यापारियों बाजार क्षेत्र के नागरिकों द्वारा उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
रामा का नगर परिषद व सेवाभावी कर्मचारी एवं बजरंग दल द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।

ॐ शांति ॐ