मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 29 जून 2023

मल्हारगढ़ गेट 137 अंडरब्रिज् का निर्माण कार्य धीमा राहगीर हो रहे परेशान

कांग्रेसजनों ने स्टेशन अधीक्षक को किए  फुल भेट
मल्हारगढ़। रेलवे गेट 137 पर अंडरब्रिज् का निर्माण कार्य कछुवे की चाल से चलने के कारण नगर सहित आसपस क्षेत्र के रहवासी लम्बे समय से परेशान होरहे हे।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस सम्बंध मे समाचार आने के बाद मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  शर्मा,कांग्रेस नेता गणो के साथ गेट 137 पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया।
कांग्रेस नेतागणो ने बताया की छ माह पूर्व यहां रेलवे द्वारा अंडरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था,ओर छ माह मे ही इस अंडरब्रिज् का निर्माण कार्य पुरा होना था लेकिन  छ माह बीतने के बाद भी अभी तक यह ब्रिज अधूरा पड़ा हे।ओर बारिश मे इसका खामियाजा वाहन चालक व नगर वासी भुगत रहे हे।कांग्रेस नेता गणो ने बताया की अंडरब्रिज निर्माण कार्य के चलते नगर के साथ ही भैसाखेड़ा,नयाखेड़ा,कुचडोद छाछखेड़ी,जीरन,काचरियानो,अमर पुरा,जोगणी,सहित कई गांव के रहवासी बारिश के कारण परेशान हो रहे हे। तहसील मुख्यालय होने के कारण इन ग्रामवासियों का हमेशा जाना आना होता हे।
रेलवे द्वारा दिए  गये बाय पास की हालत खस्ता
रेलवे ने पिपलिया सोलंकी,व सेलावरी के यहां बाय पास देरखा हे थोड़ी बारिश मे ही बड़े बड़े गड्ढे होगये हे दुपहिया वाहन फिसल कर चोटिल होरहे हे,चार पहिया वाहन् चालक भी दिक्क़तो का सामना कर रहे हे।
स्टेशन अधीक्षक एन कै फरक्या को गुलाब के फुल भेट कर कहाँ  की समस्या से निजात दिलाओ
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने डी आर एम रतलाम को ट्विट कर समस्या से अवगत करवा डी आर एम ने भी समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुवे असुविधा के लिए खेद प्रकट कर इंजीनियर को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
इस मोके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय अजहर हयात मेव,लियाकत मेव,सचिव भूपेंद्र महावर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजय वर्गीय,हाजी मजिद खा  पठान, पार्षद दिलीप तिवारी,अंकित अग्रवाल,शाकिर बेहलीम,डॉ फाजिल,अमानत  पठान आदि मौजूद थे।
अनिल शर्मा
=====================
इनरव्हील क्लब यूथ की नवीन कार्यकारिणी का गठन
नुपुर पाटनी अध्यक्ष एवं मनीला चौधरी सचिव मनोनीत

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ की आगामी वर्ष 2023 -2024 हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्लब के इंस्टॉलेशन में क्लब फाउंडर दीपा रांका उपस्थित रही।
क्लब अध्यक्ष अमृता मेहता एवं सचिव मनाली उकावत ने बताया कि सर्वानुमति से क्लब की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष नुपुर पाटनी, सचिव मनीला चौधरी, कोषाध्यक्ष हिमानी मेहता, आईएसओ प्राची पोरवाल, एडिटर निधी जैन, सहसचिव उमा सैनी, उपाध्यक्ष मनाली उकावत को मनोनीत किया तथा कार्यकारिणी सदस्य के  रूप में पूर्वा जैन, अर्पल जैन, वैशाली किमती व रिशु पोरवाल को बनाया गया। नवीन पदाधिकारियों को इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ की सदस्याओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अमृता मेहता
====================
पहली बार 5 खिलाड़ियों ने 38 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग प्रतियोगिता मैं 5 मेडल 3 गोल्ड 2 सिल्वर पदक जीते, एडीशनल एसपी श्री सौलंकी ने स्वागत कर शुभकामनाये दी
मंदसौर। जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के 5 खिलाड़ियों का 38 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चौंपियनशिप के लिए चयन हुआ था स जो दिनांक 8 से 11जून को उत्तराखंड के देहरादून में चार दिवसीय 38 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चौंपियनशिप संपन्न हुई जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर के खिलाड़ियों ने अपने खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मंदसौर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सीनियर वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता  में 5 मेडल तीन गोल्ड 2 सिल्वर मेडल अर्जित किये। मध्यप्रदेश टीम कोच इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी  लश्करी  मैनेजर गगन कुरील थे। खिलाड़ी आदित्य पिता आनंद चानाल गोल्ड मेडल, यश पिता सुनील हीवे ग्वाला गोल्ड मेडल, तुलसी पिता केशवदास बैरागी गोल्ड मेडल, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल सिल्वर मेडल ,शीतल पिता जुगल सिंह राठौर सिल्वर मेडल, सभी खिलाड़ियों के विजय  होने पर मंदसौर एडिशनल एसपी गौतम जी सोलंकी खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा सर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश जी भाटी व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, सुनील जी हीवे ग्वाला, अशोक जी गहलोत, कमलेश जी डोसी असलम खान, दिनेश जी चंदवानी, दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी,धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी , शाहिद जी मंसूरी,, शाहिद जी हुसैन,यशवंत सिंह राठौर, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई  शुभकामनाएं प्रेषित की।
सुरेश भाटी
=======================
श्री अर्जुन मोढवाडिया व श्रीमती अर्चना जायसवाल जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
मंदसौर।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने बताया कि इस वर्ष मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देने हेतु विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त प्रभारी श्री अर्जुन मोढवाडिया एवं जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय पर दिनांक 30 जून व 1 जुलाई को मंदसौर, मल्हारगढ़ व सुवासरा विधानसभा के जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्ष गणों मंडलम व सेक्टर अध्यक्षगणों से मिलेंगे।
श्री जैन ने बताया कि श्री मोढवाडिया व श्रीमती जायसवाल 30 जून 2023, शुक्रवार को शाम 4.30 बजे ’मंदसौर विधानसभा’, 1 जुलाई 2023, शनिवार को सुबह 10 बजे  ’मल्हारगढ़ विधानसभा’ व 1 जुलाई को दोपहर 1 बजे ’सुवासरा विधानसभा’ के जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षगणों मंडलम व सेक्टर अध्यक्षगणों से मिलेंगे। श्री जैन ने आगे कहा कि इस बैठक में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष ही उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।

राजनारायण लाड
जिला कांग्रेस प्रवक्ता

========================
दशपुर की धरा पर शहर की लाडली प्रतिभाशाली कु. अदिती का लायंस क्लब ने किया सम्मान

मन्दसौर। शहर को बड़ा गर्व है कि पहली बार किसी खिलाड़ी ने मंदसौर का नाम रोशन किया। दशपुर धरा की प्रतिभाशाली लाडली कुमारी अदिती माहेश्वरी ने देश में म.प्र. का परचम फहराया। अपनी खेल प्रतिभा से महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत की ओर से खेलते हुए कोरिया को मात दी। टीम में गोलकीपर के रूप में खेलते हुए अपनी टीम को विजयश्री दिलाई और एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया।
विजयश्री के पश्चात् प्रथम बार दशपुर नगर में आगमन पर कु. अदिती का गर्मजोशी से स्वागत किया। बीपीएल चौराहा स्थित राजेश ज्वेलर्स शॉप पर लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, सचिव नेमकुमार गांधी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. प्रदीप चेलावत, सुभाष बग्गा, डॉ. मजहर हुसैन, विकास भण्डारी ने पुष्पहारों से स्वागत किया तथा उसे आशीर्वाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राकेश जैन, गौरव रत्नावत एवं सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. देवेन्द्र पुराणिक
========================

स्‍वयं की पढ़ाई मे काम आई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 

मंदसौर 28 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण बनने में सहायक होगी। इस योजना में महिलाओं के खाते में राशि अंतरित कर दी गई है। 

मंदसौर जिले के ग्राम खजुरी पंथ की रहने वाली ज्‍योति विश्‍वकर्मा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की एक हजार रू राशि प्राप्‍त हो गई है। इस राशि का उपयोग वह स्‍वयं की पढ़ाई के लिए उपयोग करेंगी। ज्‍योति प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। उन्‍होने कहा कि प्रदेश के पहले ऐसे मुख्‍यमंत्री है जिन्‍होने महिलाओं की समस्याओं को समझते हुए ऐसी योजना बनाई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि हमारें जीवन में बहुत मददगार साबित हो रही है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

===============================

कैम्पस प्लेसमेंट 30 जून को जिला रोजगार कार्यालय में 

मंदसौर 28 जून 23/  जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 30 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से शाम 2 बजे तक रोजगार कार्यालय मदंसौर, सुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें कलेक्टर दर पर वेक्टर कट्रॉल की गतिविधि हेतु 02 अर्द्धकुशल एवं 10 अंकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है । जिसमें अर्द्धकुशल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एंव अंकुशल मजदूर को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । साथ ही पानी टंकी में छिरकाव करना, गली मे धुआँ छोड़ना का कार्य मंदसौर शहरी क्षैत्र में एवं आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्र में कराया जाएगा । वेतन कलेक्टर दर पे रहेगा ।  कार्य सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा । मलेरिया विभाग द्रारा यह कार्य 6 माह हेतु रखा जावेगा । मोबाईल नंबर 9118870369 से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

===============================

जिले के सभी गेहूं का व्‍यापार करने वाले व्‍यापारी/थोक विक्रेता रिटेलर विंग चेन रिटेलर और प्रोसेसर्स पोर्टल पर स्‍टॉक की जानकारी दर्ज करें

मंदसौर 28 जून 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से प्राप्‍त निर्देशानुसार गेहू के व्‍यापार में स्‍टॉक सीमा लागू करने के सबंधं में अधिसूचना जारी कर खादय पदार्थों पर लाइसेंसी स्‍टॉक सीमा और संचलन प्रतिबंध हटाना आदेश लागू किया गया है जिसके अुनसार व्‍यापारी/थोक व्‍यापारी विक्रेता रिटेलर बिग पैन रिटेलर और प्रोसेसर्स के लिए गेहूं रखने की अधिकतम सीमा निर्धारित की गयी है। समस्‍त इकाइया भारत सरकार के खाद्यय और सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल http://evegoils.nic.in/wsp/login पर स्‍टॉक की घोषणा करेंगी। यदि उनके पास धारित स्‍टॉक निर्धारित सीमा से अधिक है तो वे अधिसूचना के जारी होने की तारीख 30 दिन के भीतर इसे निर्धारित स्‍टॉक सीमा तक लायेंगी। 

जिले के सभी गेहूं का व्‍यापार करने वाले व्‍यापारी/थोक विक्रेता रिटेलर विंग चेन रिटेलर और प्रोसेसर्स प्रत्‍येक शुक्रवार को भारत सरकार के पोर्टल पर स्‍टॉक की जानकारी दर्ज करें। 

===============================

शाला स्‍तरीय मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 8 जुलाई तक करें आवेदन 

मंदसौर 28 जून 23/ जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्‍तरीय मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 8 जुलाई 2023 तक आनलाई माध्‍यम से किया जायेगा। मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्‍यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्‍पराओं ऐतिहासिक धरोहर, संस्‍कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्‍व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा माध्‍यम से जागरूक करने के उददेश्‍य से मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। 

विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन द्वारा क्विज प्रतियोगिता हेतु टीम का पंजीयन 8 जुलाई 2023 तक ऑन लाईन माध्‍यम से किया जाएगा। ऑनलाईन हेतु https:www.mptourism.com/toursmquiz2023@school/   पर कर सकते है। अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 सायं 5.30 बजे बाद कोई प्रविष्ठि स्‍वीकार नहीं की जायेगी।  

===============================

जिले में अब तक49.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 28 जून 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 49.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 15.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 22 मि.मी., सीतामऊ में 25.2 मि.मी. सुवासरा में 4 मि.मी., गरोठ में 2.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1 मि.मी., धुधंड़का में 12 मि.मी., शामगढ़ में 6.4 मि.मी., संजीत में 28 मि.मी., कयामपुर में 65 मि.मी. एवं भावगढ़ में 2 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। 

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 78 मि.मी., सीतामऊ में 78 मि.मी. सुवासरा में 58.2 मि.मी., गरोठ में 46.4 मि.मी., भानपुरा में 39.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 16 मि.मी., धुधंड़का में 44 मि.मी., शामगढ़ में 30.8 मि.मी., संजीत में 80 मि.मी., कयामपुर में 68 मि.मी. एवं भावगढ़ में 8.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। 

===============================

दीनदयाल रसोई के नाम में कोई परिवर्तन नहीं – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंदसौर 28 जून 23/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीनदयाल रसोई का नाम दीनदयाल रसोई ही रहेगा। इसके नाम में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। इस संबंध में मंत्रि- परिषद का प्रस्ताव था, लेकिन परिवर्तन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

===============================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण पदक विजेता श्री दंडोतिया को दी बधाई

मंदसौर 28 जून 23/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हांगकांग में चल रही एशियन पेसिफिक पावर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चेंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर श्री कुलदीप दंडोतिया को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के चंबल के सपूत कुलदीप दंडोतिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी यह सफलता युवाओं में ऊर्जा का संचार कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। श्री दंडोतिया आगे भी नए कीर्तिमान गढें, यही कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर श्री दंडोतिया को शुभकामनाएँ दी।

===============================

जरूरतमंद बच्चों को निजी स्पॉन्सरशिप से सहायता दें

आयुक्त महिला-बाल विकास ने निजी संस्थाओं को लिखा पत्र

मंदसौर 28 जून 23/  आयुक्त महिला-बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक संघ के अध्यक्ष तथा सभी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के प्रबंध संचालकों को पत्र लिख कर जरूरमंद बच्चों को निजी स्पॉन्सरशिप के माध्यम से सहायता देने का आह्वान किया है।

डॉ. भोंसले ने कहा कि सभी बच्चों को पारिवारिक माहौल में अपने विकास करने के साथ ही खुशनुमा वातावरण में प्यार और सम्मान के साथ जिंदगी बिताने का अधिकार है। पारिवारिक माहौल बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। कोविड महामारी के दौरान तथा अन्य कारणों से जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में आए बच्चों की सहायता के लिए सरकार के साथ ही समाज के जिम्मेदार नागरिक तथा संगठन आगे बढ़कर निजी स्पॉन्सरशिप के तहत बच्चों को वित्तीय, सामग्री, अधो-संरचना विकास के लिए सहायता करें। इससे बच्चों का परिवार में ही पालन-पोषण हो सकेगा और उन्हें परिस्थितिवश संस्थाओं में प्रवेशित न करना पड़ेगा अथवा संस्था में अंतिम विकल्प के रूप में प्रवेशित बच्चे का बेहतर व समग्र विकास हो सके।

प्रदेश में गत वर्ष निजी स्पॉन्सरशिप के तहत लगभग 5 हजार 469 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। संगठन के अंतर्गत कोई भी फर्म, औद्योगिक इकाई, व्यापारी, जरूरतमंद बच्चों की सहायता व्यक्तिगत अथवा सीएसआर के तहत करने के इच्छुक हो तो महिला-बाल विकास विभाग के स्थानीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। निजी स्पॉन्सरशिप के लिए राज्य स्तर पर किशोर न्याय निधि के खाते में भी सहायता राशि जमा की जा सकती है। बच्चों को प्रदान सहायता के संबंध में पारदर्शिता पूर्ण अद्यतन जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जायेगी। इच्छुक स्पॉन्सर किशोर न्याय निधि के बैंक अकाउंट न. 40195484568, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जहाँगीराबाद, भोपाल IFSC कोड-SBIN0001178 पर जमा करा सकते हैं।

================================
अ.भा.वि.प. के विभाग संयोजक गुरूदीपसिंह आंजना व जिला संयोजक विजय गर्ग बनाये गये
मन्दसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसर का मालवा प्रान्त का प्रान्त अभ्यास वर्ग मंदसौर में आयोजित हुआ जिसमें मालवा प्रांत के विभाग संयोजक, जिला संयोजक और जिला प्रमुख के साथ ही अन्य घोषणाएं प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया द्वारा की गई जिसमें मंदसौर जिला संगठन मंत्री विराट ठाकुर, विभाग संयोजक गुरदीप सिंह आंजना, जिला संयोजक विजय गर्ग की घोषणा की गई। साथ ही मंदसौर विभाग संगठन मंत्री निलेश कटारे को इंदौर महानगर विभाग संगठन मंत्री बनाया गया।
अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं का चार प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ । प्रान्त अभ्यास वर्ग में पूरे प्रान्त से प्रमुख कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने-अपने जिलों से सहभागिता की गई थी जिसमें मालवा प्रांत की रचना में 17 जिलों से प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}