विख्यात लेखक प्रेमचंद कि जयंती पर परसाई की याद

********************
मंदसौर। प्रगतिशील लेखक संघ के संस्थापकों में से एक विख्यात लेखक प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हरिशंकर परसाई को याद किया जाएगा। इस आशय का निर्णय प्रलेसं इकाई की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हरनाम सिंह ने की।
इकाई सचिव दिनेश बसेर ने बताया कि 31 जुलाई को स्थानीय शिक्षण संस्था में परसाई एवं प्रेमचंद की पूर्व निर्धारित कहानियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थीयों के साथ शिक्षक भी भाग ले सकेंगे। बैठक में जबलपुर में संगठन के 18 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भागीदारी को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर राज्य सचिव मंडल के सदस्य असअद अंसारी, कोषाध्यक्ष एम यू अंसारी, वरिष्ठ सदस्य कीर्ति नारायण कश्यप, हूर बानो सैफी,हेमंत कच्छावा, लोकेश विश्वकर्मा, अदिति ने भी अपने विचार रखें।