समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 27 जून 2023
नाहटा चौराहा स्तिथ इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पूजारी द्वारा आत्महत्या का मामला
परिजनों में लगाया पूजारी शुभम शर्मा व अध्यक्ष महेश राठौर पर प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
मंदसौर। 4 दिन पहले नाहटा चौराहा पर स्थित बालाजी मंदिर में सहायक पूजारी के रूप में पूजा करने वाले सुशील सुहाना ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने यहां के मुख्य पूजारी और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मामले में सोमवार को परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक को यहां से पुजारी के पद से हटाने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलौच मारपीट कर उसके साथ विवाद किया गया। इसी तनाव के चलते उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
बारह पत्थर निवासी सुशील की माता संगीताबाई ने बताया कि सुशील पिछले करीब 10 वर्षो से नाहटा चौराहा स्थित इच्छापूर्ण बालाजी हनुमान मंदिर मंदसौर में सहायक पूजारी के रूप में सेवा करता था। घटना 23 जून से करीब 8 दिन पहले मेरे लडक़े सुशील उर्फ छुटकू को मंदिर के मुख्य पूजारी शुभम शर्मा निवासी अग्रसेन नगर मंदसौर एवं मंदिर के अध्यक्ष महेश राठौर निवासी मंदसौर द्वारा मंदिर में पूजा करने से मना कर दिया गया। इसी विवाद के चलते शुभम शर्मा व मेरे लडक़े सुशील उर्फ छुटकू सुहाना का घटना से दो दिन पहले झगड़ा भी हुआ था जिस कारण दोनो को शरीर पर चोटे आई थी लेकिन यह बात मेरे लडक़े सुशील ने मुझे व परिजनो को घर पर नहीं बताई घटना होने के बाद यह बात मुझे पता चली है। इस विवाद को लेकर मेरे पास गवाह एवं सबुत भी है। मंदिर के मुख्य पूजारी एवं अध्यक्ष द्वारा मेरे लडक़े सुशील को कॉफी प्रताडि़त किया गया जिस कारण से वह मानसिक रूप से कॉफी टेशन में रह रहा था। वह खाना भी नहीं खा रहा था। इस संबंध में मेरे द्वारा उस से जब पूछा गया तो कुछ कहा नहीं और रोने लगा और कह दिया की छोटी मोटी बात मंदिर पर हो गई थी। इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के मुख्य पूजारी शुभम शर्मा व अध्यक्ष महेश राठौर द्वारा सहायक पूजारी के पद से हटाकर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर मरने के लिये उतप्रेरित किया गया। इसी कारण मेरे लडक़े ने स्वयं फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है।
===========================
मां शिवना की पुकार को जिसने भी सुना उसे आशीर्वाद अवश्य मिला है तीन विभागों ने पहुंचकर किया श्रमदान
शिक्षा सेवा प्रकल्प ‘‘कर्तव्य‘‘ के तहत जैएसजी मेन मंदसौर द्वारा 150 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की
मन्दसौर। जैन सोश्यल गु्रप मंदसौर मेन द्वारा शिक्षा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय चम्बल कॉलोनी के 150 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्र्री, पेन, पैंसिल, रबर, शार्पनर, पहाड़ा पट्टी, स्लेट, कॉपियां आदि वितरित किए। शैक्षणिक सामग्री के प्रायोजक सजैस के उपसंयोजक श्री अशोक-चंदा मारू थे।
पाठय सामग्री वितरण के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहर सोनगरा ने कहा कि विद्यादान से बढ़कर दूसरा दान नहीं है। शिक्षा समाज की उन्नति करती है, इसे ग्रहण करें। सजैस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता ने कहा कि नौनिहाल विद्याध्ययन कर देश का नाम रोशन करे। सजैस के उपसंयोजक श्री अशोक मारू ने कहा कि जैएसजी पीड़ित मानवता की सेवा में संरत रहे। पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूलाधार है। झोन कॉर्डिनेटर श्री कपिल भंडारी ने नौनिहालों को श्रेष्ठ शिक्षण का मार्गदर्शन दिया।
स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने देते हुए बताया कि जेएसजी की इस वर्ष की थीम ‘‘कर्तव्य‘‘ को चरितार्थ करते हुए आज विद्यालय के 150 बच्चों को आज शैक्षिक सामग्री प्रदान की जा रही है। इससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी के 65 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई है। आगे भी अन्य विद्यालयों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाएगा। श्रीमती चंदा मारू ने बच्चों की शिक्षण दक्षता को परखा।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री विजय दुग्गड़, मुकेश खमेसरा, कमल विनायका, सतीश लोढ़ा, सुरेन्द्र रांका, अजय पोरवाल, विशाल गोदावत, अजीत बंडी आदि मंचासीन थे।
अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष श्री कमलेश मारू, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, अशोक कर्नावट, संजय डोसी, संजय विक्रम, पवन जैन अभय भटेवरा, दिनेश मेहता, अशोक मारू नानेश नगर, आनन्दीलाल भण्डारी आदि ने किया। प्रधानाध्यापक श्रीमती विद्या कुमावत, श्री किनेन्द्र ठोरा, श्री वर्मा का स्वागत किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव श्री नरेन्द्र चौधरी ने किया।
संजय जैन श्वेता
सेवा गतिविधियों के लिये लायंस क्लब मंदसौर स्टार को मिले 8 अवार्ड
इस वर्ष क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों में लायंस क्लब स्टॉर को अलग-अलग क्षेत्र जिसमें क्रमशः एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन में एप्रिसिएशन अवार्ड, प्रेसिडेंट कुसुम पोरवल डायमंड अवार्ड, सेक्रेटरी श्वेता कपूर को मेम्बरशिप व स्क्रैप बुक गोल्ड अवार्ड, एक्शन संडे को गोल्ड अवार्ड कविता मिंडा, एप्रिसिएशन गोल्ड अवार्ड निशा कुमावत, सर्विस इन विलेज गोल्ड अवार्ड व अन्य सेवा कार्य में 2 गोल्ड अवार्ड, कुल 8 अवार्ड देकर किए गए सेवा कार्यों को सराहा गया। क्लब के सभी लायन साथियों को बहुत बहुत बधाई। व साथ ही लायंस क्लब नाथद्वारा वल्लभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफलतम आयोजन के लिए लायन साथियों को बधाई दी। उपरोक्त जानकारी क्लब की सचिव लायन वेता कपूर द्वारा दी गई।
श्वेता कपूर
रैगर समाज के 300 से अधिक प्रतिभावान बालक बालिकाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम का आगाज सनातन धर्म, संस्कार एवं संस्कृति के अनुसार सकल चौकी भादवा माता के सह कोषाध्यक्ष गंगापुत्र रेगर महासंघ मध्य प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा मंत्रोच्चार एवं गणपति वंदना आओ जी गजानन आओ एवं कलयुग के देवता ‘‘श्री हनुमान जी महाराज हे दुख भंजन मारुति नंदन’’ के आह्वान के साथ भादवा माता के पावन पवित्र प्रांगण में रैगर समाज का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर , मां गंगाजी, श्री बाबा रामदेव जी महाराज, श्री आत्माराम जी लक्ष्य एवं ज्ञान स्वरूप जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल चौकी भादवा माता के भूतपूर्व अध्यक्ष, वयोवृद्ध श्री अमरचंद मांदोरिया ,श्री सूरजमल बकोलिया, भूतपूर्व कोषाध्यक्ष श्री लाभचंद मोहिल, भूतपूर्व सचिव नाथू लाल सोकरीया , पूर्व सचिव सत्यपाल बरांडिया, पूर्व एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष मनीष मांदोरिया मंचासीन हुए। इनका अतिथि देवो भव की परंपरा अनुसार तिलक माला एवं केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया उसके तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रोफेसर श्री जगदीश खटनावलिया, प्रोफेसर श्री दशरथ जरूथरिया एवं मोटिवेशनल स्पीकर धीरज मंडोरिया को आमंत्रित किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में आये सभी बालक बालिकाओं को अपने अपने वक्तव्य से मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में सकल चौकी भादवा माता के समस्त गावों से बालक बालिकाएं, मातृशक्ति एवं समाज के प्रबुद्ध जन युवा सैकड़ों कि संख्या में उपस्थित हुए।
समाज के 300 से अधिक बालक बालिकाओं को सम्मानित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन सकल चौकी भादवामाता समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप जाबड़ोलिया द्वारा दिया गया जिसमें उनके द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में समस्त जानकारियां दी गई एवं समाज से कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया । और उनके द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभावान 25 छात्र-छात्राओं जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं में 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें 1000 रू. प्रति विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि मंच से प्रदान की गई।
प्रतिभा सम्मान समारोह में रैगर समाज के 10वीं 12वीं एवम समस्त डिप्लोमा एवं डिग्री में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलकूद में उच्च स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों, नवनियुक्त शासकीय सेवकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमेश खटनावलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार सकल चौकी मालवा मेवाड़ आमद चोकि भादवामाता के सचिव प्रवीण बाकोलिया कनघट्टी द्वारा व्यक्त किया गया ।
मुकेश आर्य
सक्षम का राष्ट्रीय स्थापना दिवस मनाया गया
मन्दसौर। सक्षम संस्था का राष्ट्रीय स्थापना दिवस कार्यक्रम सक्षम जिला इकाई मन्दसौर द्वारा जनपद कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, सक्षम जिलाध्यक्ष डॉ.अलका अग्रवाल की अध्यक्षता एवं समाजसेविका श्रीमती रश्मि सिंघई के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में सक्षम के डॉ. रविन्द्र पाण्डे उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता डॉ. रविन्द्र पांडे ने संगठन की विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) एक धर्मार्थ राष्ट्रीय संगठन है जो नागपुर में पंजीकृत है। संगठन का मुख्य कार्यालय नागपुर, महाराष्ट्र में है। सक्षम की स्थापना 20 जून 2008 को हुई उसके बाद से लगातार अपने आयामों में प्रकोष्ठ दिव्यांगों की सेवा में सतत रूप से कार्य कर रहा है। इसकी स्थापना विभिन्न विकलांगताओं वाले सभी व्यक्तियों को हमारे राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई थी। सक्षम का मानना है कि दिव्यांग समाज पर बोझ नहीं बल्कि देश की संपत्ति हैं। यद्यपि सक्षम वर्तमान में दृष्टिबाधित लोगों की सेवा के लिए समर्पित है, सक्षम की विभिन्न विकलांगताओं वाले सभी व्यक्तियों के साथ-साथ समाज को मजबूत करने के लिए पर्यावरण, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति भी प्रतिबद्धता है। वर्तमान में सक्षम विकलांगों के एकीकृत विकास के लिए कई परियोजनाएं चला रहा है। सक्षम का मानना है कि विकलांग सहित प्रत्येक व्यक्ति को अनुभव, शिक्षा और मनोरंजन का समान अधिकार है। विकलांग की जगह दिव्यांग लिखा जाए।
संघ विभाग कार्यवाह रामेश्वर धाकड़ ने कहा कि दिव्यांग लोगों को समाज में सम्मान एवं सहयोग करना चाहिए उनके प्रति हम सबकी संवेदना होना चाहिए। श्रीमती रश्मि सिंघई ने कहा कि आज मुझे दिव्यांगों के बीच आकर के बहुत अच्छा लग रहा है मैं हमेशा दिव्यांगों को सहयोग के लिए तत्पर रहूंगी। सक्षम अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल ने सक्षम के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समाजसेवी कैलाशचंद्र मालवीय प्रतापगढ़ ने कहा कि मैं दिव्यांगों को सहयोग प्रदान के लिए तत्पर रहूंगा। शिक्षाविद पृथ्वीराज परमार ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथि परिचय श्रीमती सुनीता गोधा ने दिया। सक्षम-गीत की प्रस्तुति देवेंद्र झाला ने दी। दिव्यांग हितार्थ शासकीय योजनाओं की जानकारी श्री जितेन्द्र द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निवेदिता नाहर ने किया। आभार भगवत शरण गुप्ता ने माना।
इस अवसर पर के.जी. उपाध्याय, संजय नीमा, जितेन्द्र सिंह, नीलेश माली, सुनील गेहलोत, मनीष मेहता, डॉ. आशीष खिमेसरा, अनामिका सोलंकी, आशीष मराठा, दीपक सिंह मोहनीया सहित नगर के गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता बंधु व लगभग 45 दिव्यांग जन उपस्थित रहे।
निवेदिता नाहर
देवनारायण बावड़ी में चलाया श्रमदान व स्वच्छता अभियान
नालछा माता मंदिर के ट्रस्टी व श्रमदान प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि बावड़ियां हमारी पुरानी धरोहर है जो जल एकत्रित कर पुरे साल आसपास के स्थान व रहवासियों को जल पूर्तिकरती है। बावड़ियों के कारण ही आसपास के क्षेत्रों में पेड़ पौधे को पानी मिलता है और हरे भरे लहलहाते हुए रहते हैं। बावड़ियों से ही घर में बनी कुइयां में पानी रहता है। बावड़ियों को नष्ट किया गया तो पुरानी धरोहर नष्ट हो जायेगी शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि आस पास के निवासियों को भी इसके जागृत होना आवश्यक है क्योंकि यह धरोहर नष्ट हुई तो करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी ऐसी बावड़ियों को नहीं बनाई जा सकती है।क्षेत्र वासियों को जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस आकर्षित करना चाहिए।
रमेश सोनी ने कहा कि बावड़ियां हमारे पुरखों की निशानियां है और इनके अंदर गंदगी, अवशिष्ट पदार्थों तथा घर के कुडे़ कचरे को इसमें डाल कर कुड़ादान बना दिया गया है क्या यह देखकर आप के पूर्वज खुश होंगे बड़े ही शर्म की बात है कि हम खुद हमारे पुरखों की निशानियां और सम्पति को नष्ट कर रहे हैं।
अशोक धनोतिया ने कहा कि बावड़ियो के जल सही उपयोग करने के लिए आस पास के लोगों और शासन प्रशासन को पेड़ पौधे लगाकर इस पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।स्वच्छ जल होगा तो क्षेत्र वासियों के लिए भी जल उपयोगी होगा। साथ शाम हर्बल गार्डन में भी श्रमदान किया गया और साफ सफाई कर कुड़ा कचरा एकत्रित कर गार्डन के बाहर डाला। स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करने वाले भाई हर्ष शर्मा, योगेश सिंह सोम, रमेश सोनी, अशोक धनोतिया आदि उपस्थित थे । अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया।
प्रभारी-स्वच्छता अभियान
अखिल विश्व गायत्री परिवार
कॉलेज के जरूरतमंद छात्र की वार्षिक फीस का भुगतान भी किया
समारोह में कक्षा एक से बारहवीं तक के टॉपर विद्यार्थियों और विभिन्न स्पोर्ट्स और प्रतियोगिता में नेशनल स्तर तक खेलने गए छात्रों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक आशीष गुप्ता, जॉन चेयरमैन राकेश जैन, जॉन सचिव राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुराणा, राजेश खारीवाल, मनसुखलाल मारवाड़ी, अध्यक्ष सुनील मित्तल, उपाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पीसी कुमावत, प्रवक्ता ऋषभ फाफरिया एवं संस्था सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए आयुष जैन ने किया, आभार उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने माना। छायाकार कार्यकारिणी सदस्य पवन सोनी ने किया।
सीए आयुष जैन
डेढ़ दशक में जन-सहयोग से विकसित राज्य के रूप में उभरा मध्यप्रदेश
मन्दसौर 26 जून 23/ देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश ने पिछले डेढ़ दशक में विकास के नये आयाम स्थापित कर विकसित राज्य की पहचान बना ली है। मध्यप्रदेश की सुशासन और विकास रिपोर्ट-2022 के अनुसार राज्य में आए बदलाव से मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित प्रदेशों की पंक्ति में उदाहरण बन कर खड़ा हुआ है। इस महती उपलब्धि में प्रदेश में जन-भागीदारी से विकास के मॉडल ने अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने मध्यप्रदेश को अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय बना दिया है। इस अरसे में सड़क, बिजली, पानी, कृषि, पर्यटन, जल-संवर्धन, सिंचाई, निवेश, स्व-रोजगार और अधो-संरचना विकास के साथ उन सभी पहलुओं पर सुविचारित एवं सर्वांगीण विकास की नवीन गाथा लिखी गई जो जन-कल्याण के साथ विकास के लिये जरूरी हैं।
बेहतर वित्तीय प्रबंधन और चौतरफा विकास से आज प्रदेश की विकास दर 19.7 प्रतिशत है, जो देश में सर्वाधिक है। देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश 4.6 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। सकल घरेलू उत्पाद में बीते दशक में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर निरंतर बढ़ रही है। वर्ष 2001-02 में 4.43 प्रतिशत की दर आज बढ़ कर 16.43 प्रतिशत हो गई है प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 71 हजार 594 करोड़ रूपये से बढ़ कर 13 लाख 22 हजार 821 रूपये हो गया है। वर्ष 2001-02 में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार 718 रूपये थी, जो वर्ष 2022-23 में बढ़ कर एक लाख 40 हजार 583 रूपये हो गई है। राज्य की जीएसडीपी की वृद्धि दर विगत एक दशक में राष्ट्रीय जीडीपी वृद्धि दर से अधिक रही है।
विकास प्रक्रिया में अधो-संरचना के महत्व के मद्देनजर मध्यप्रदेश में निरंतर अधो-संरचना विकास हो रहा है। अधो-संरचना बजट जो वर्ष 2002-03 में 3873 करोड़ रूपए था, वह वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 56 हजार 256 करोड़ रुपए हो गया है। एक समय था जब बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी। आज प्रदेश बिजली क्षेत्र में आत्म-निर्भर है और 24 घंटे बिजली की उपलब्धता है। वर्ष 2003 में ऊर्जा क्षमता 5173 मेगावाट थी, जो बढ़ कर 28 हजार मेगावाट हो गई है।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश अग्रणी है। ओंकारेश्वर में लगभग 3500 करोड़ के निवेश से 600 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर सोलर पॉवर प्लांट का कार्य प्रारंभ हो गया है। किसानों के खेतों में 50 हजार सोलर पंपों की स्थापना का लक्ष्य है। विश्वधरोहर साँची बहुत जल्द सोलर सिटी के रूप में विकसित होकर देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा।
अच्छी सड़कें विकास की धुरी होती है। एक समय था, तब यह पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क है। अब गाँव-गाँव, शहर-शहर अच्छी गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल बिछाया गया हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2001-02 में 44 हजार किलोमीटर सड़कें थी, अब 4 लाख 10 हजार किलोमीटर सड़कें बन गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में लगभग 1500 किलोमीटर लंबाई के 40 हजार करोड़ की लागत के 35 कार्य स्वीकृत हैं। अटल, नर्मदा और विंध्य प्रगति पथ के साथ मालवा, बुंदेलखंड और मध्य विकास पथ निर्मित किए जा रहे हैं।
प्रदेश में सभी रेलवे क्रॉसिंग समाप्त करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज के साथ 334 पुलों का निर्माण हो रहा है। साथ ही 86 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं। वर्ष 2009 से 2014 के बीच जहाँ प्रदेश को औसतन 632 करोड़ रूपए का रेलवे बजट मिलता था, वहीं वर्ष 2022-23 में 13 हजार 607 करोड़ का रेलवे बजट प्रावधान मिला है, जो इक्कीस गुना अधिक है। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बनाए जाएंगे। अत्याधुनिक रानी कमलापति स्टेशन देश में एक मॉडल बना है। एक वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ हो चुकी है और आज प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश को 2 और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार भी निरंतर हो रहा है।
प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाना के लिए सिंचाई क्षमताओं का निरंतर विकास किया जा रहा है। वर्ष 2003 में सिंचाई क्षमता केवल 7 लाख 68 हजार हेक्टेयर थी, जो वर्ष 2022 में बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई है। वर्ष 2025 तक सिंचाई क्षमता को बढ़ा कर 65 लाख हेक्टेयर किये जाने पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। हर घर जल से नल योजना पर तेज गति से कार्य हो रहा है, अभी तक लगभग 50% घरों तक नल से जल पहुँच चुका है। आजादी के अमृत काल में प्रदेश में अब तक 5936 से अधिक अमृत सरोवर का निर्माण किया जा चुका है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम चरण में बांध, लिंक नहर तथा पॉवर हाउस का निर्माण कार्य इस वर्ष प्रारंभ होगा। अटल भू-जल योजना में भी लगभग 700 ग्राम पंचायतों में वॉटर सिक्युरिटी प्लान बनाए गए हैं।
अधो-संरचना विकास और बेहतर वित्त प्रबंधन के साथ कृषि प्रधान होने की वजह से प्रदेश में तेज गति से कृषि विकास और किसान- कल्याण के कार्य भी किए जा रहे हैं। लगातार 7 बार प्रतिष्ठित कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश ने गेहूँ उपार्जन में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश का सोने जैसे दानों वाला गेहूँ अमेरिका सहित अनेक देशों में निर्यात होता है। अब इसके निर्यात के लिए प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं। प्रदेश में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भी बनाई गई है। कृषि विकास दर जो वर्ष 2002-03 में 03 प्रतिशत थी, वह वर्ष 2020-21 में बढ़ कर 18.89 प्रतिशत हो गई है। खेती और एलाइड सेक्टर का बजट भी 600 करोड़ से बढ़ कर 53 हजार 964 करोड़ हो गया। खाद्य उत्पादन भी इस अवधि में 159 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर 619 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
उद्यानिकी फसलों का रकबा 4 लाख 67 हजार हेक्टेयर से बढ़ कर 25 लाख हेक्टेयर हो गया है। फसल उत्पादन 224 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर 725 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है। फसल उत्पादकता 1195 किलोग्राम से बढ़ कर 2421 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गई है। किसान-कल्याण के ध्येय से प्रदेश में गत 3 वर्षों में फसलों की नुकसानी पर 4000 करोड़ से अधिक की राहत राशि वितरित की गई है। प्रदेश के 11 लाख से अधिक डिफाल्टर किसानों का 2123 करोड़ का ब्याज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना प्रारंभ की गई है। पिछले 3 वर्षों में किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं में 2 लाख 69 हजार 686 करोड़ रुपये से अधिक के हितलाभ वितरण किए गए हैं। फसल क्षति प्रतिपूर्ति दरों में भी कई गुना वृद्धि की गई है।
अधो-संरचना, खेती-किसानी तथा किसान-कल्याण के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति और विकास की यह कहानी तो एक बानगी है। प्रदेश में पिछला डेढ़ दशक हर क्षेत्र में प्रगति, विकास और लोगों की तरक्की-खुशहाली का गवाह है।
रोगी कल्याण समिति का टेंडर दिलाने के नाम पर पीडिता से राषि हडप करने वाले आरोपी सुनील बंजारिया को 3 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा
सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत नॉट अटेंडेड शिकायत होने पर होगी कार्यवाही
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 26 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत अगर कोई विभाग शिकायत को नही देखता है तो विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। इसके लिए सभी विभाग समय-समय पर शिकायत को देखें तथा उनका जवाब भी फिट करें। 27 जून को सभी ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय परिषदों के वार्डों में ग्राम सभा होगी। इन ग्राम सभाओं में आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सभी नगर परिषद सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ आवश्यक तैयारियां करें। यह कार्यक्रम 3 बजे आयोजित होगा। सभी विभाग प्रमुख 30 जून तक स्थानांतरण के प्रस्ताव भेजें। उसके पश्चात भेजे हुए प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा कार्यवाही से अवगत कराएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
=================================
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 26 जून 23/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हेल्प के सहयोग से आरोग्य केंद्र रावटी, तहसील सीतामऊ पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सीतामऊ एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री बलबीर सिंह धाकड़ एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सीतामऊ श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया । संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा न्यायाधीशों को भारत माता की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर में 45 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं 24 युवाओं द्वारा अपना अमूल्य रक्त किसी का जीवन बचाने हेतु दान किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हेल्प संस्थापक नागेश्वर मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार, प्रदेश सचिव संजय कुशवाह तथा शिविर आयोजन कर्ता नागेश्वर पाटीदार दिपक चौहान, प्रह्लाद पाटीदार एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
=================================
शासकीय आई. टी. आई में कैम्पस ड्राईव का हुआ आयोजन
मंदसौर 26 जून 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय आई. टी. आई. मंदसौर में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया । जिसमें जेसीबी इंडिया लिमिटेड राजस्थान कंपनी ने भाग लिया । कैम्पस ड्राईव में 79 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया एवं 36 आवेदको को ऑफर लेटर दिया गया ।
=================================
प्रधानमंत्री श्री मोदी को सम्मानित किया जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व और गौरव की बात : मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रधानमंत्री श्री मोदी, मिस्र के सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ द नाइल” से सम्मानित
मंदसौर 26 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ द नाइल” से सम्मानित किया जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व और गौरव की बात है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का कद और मान-सम्मान निरंतर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने मिस्र का सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ द नाइल” से सम्मानित किया। वर्ष 1915 में शुरू किया गया यह सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता की अमूल्य सेवा की हो।
=================================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित
मंदसौर 26 जून 23/ राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा सांसद निधि के नवीन दिशा निर्देश वर्ष 2023 के परिपालन में राज्य स्तर पर एमपीलैड्स के कार्यों के समन्वय और निगरानी के लिये राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। समिति में प्रमुख सचिव वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कल्याण, अनुसूचित जाति विकास, जल संसाधन सदस्य एवं आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
समिति वर्ष में कम से कम एक बार नोडल और कार्यान्वयन जिला प्राधिकरणों और संसद सदस्यों के साथ एमपीलैड्स के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगी।
=================================