मन्दसौर में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव
*************””””””””*********
मंडी प्रांगण में होगा भव्य आयोजन,हजारों भक्त करेंगे गुरुपूजा
मन्दसौर-: श्रीमद्भागवत गुरुपूर्णिमा उत्सव समिति एवं भारत उत्थान अभियान परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 3 जुलाई को कृषि उपज मंडी प्रांगण मे गुरु पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि लगभग 15 वर्षों से निरंतर मालवा निमाड़ में आध्यात्म एवं धर्म जनचेतना के क्षेत्र में गौ भक्त गुरुदेव पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री धारियाखेड़ी लाखों गुरु भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र है हमेशा की तरह इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिनांक 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शोभायात्रा निकाली जावेगी इसके पश्चात गुरुदेव उपस्तिथि में श्रीमद्भागवत गुरुपूजा की जावेगी प्रातः 11 बजे गुरुदेव के विशेष प्रवचन होंगे ततपश्चात महाभोजन प्रसादी होगी ।
गुरु पूर्णिमा आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने अपील की है शास्त्रों में गुरुपूर्णिमा पर अपने गुरुदेव के दर्शन एवं पूजन को अनिवार्य माना गया है दिनांक 3 जुलाई को सभी गुरु भक्त एवं धर्म प्रेमी श्रद्धालु प्रातः 9 बजे ,कृषि उपज मंडी प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर गुरुपूर्णिमा के इस भव्य आयोजन को सफल बनावे।