*********************
तहसीलदार मिश्रा बोले आवश्यक कार्यवाही पश्चात वह क्षेत्र शीध्र ही आबादी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय तहसील कार्यालय के पीछे स्थित गाड़ोलिया लोहार समाज के रहवासियों को आवासीय पट्टे देने की मांग को लेकर कांग्रेस का अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन दुसरे दिन तहसीलदार पारसनाथ मिश्रा द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर जिला कलेक्टर के निर्देश से कांग्रेसजनों एवं मौजूद आमजन को अवगत कराया कि जिला कलेक्टर द्वारा रहवासियों को पट्टा देने की कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश आपको प्राप्त हुए हैं तथा उस क्षेत्र को आबादी क्षेत्र में लिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तथा आवश्यक चर्चा करने के उपरांत प्रशासन की ओर से पट्टे देने के आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस का धरना समाप्त कराया गया।
ताल जावरा रोड़ पर तहसील कार्यालय के पीछे गाड़ोलिया लुहार समाज परिवार सहित निवास कर रहे है। जिनको आवासीय पट्टे देने की मांग कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद बंकट लाल राठौड़ द्वारा की जा रही है जिसमे आपने नगरीय चुनाव के समय रहवासियों से वादा किया था व संकल्प लिया था कि जब तक आप सभी को आवासीय पट्टे शासन से नहीं दिलवा देता, तब तक मैं अपने पैरों में चप्पल जुते नही पहनूंगा और मांग पुरी नहीं होने तक नंगे पैर ही रहूंगा ,तभी से श्री राठौड़ नंगे पैर रह रहे हैं।आप कांग्रेस शहर अध्यक्ष के पद पर काबिज होकर नगर परिषद मे नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी कार्यरत होकर करीबन चार बार के पार्षद पद का निर्वहन कर चुके हैं।
तहसील कार्यालय के पीछे रहने वाले गाड़ोलिया लोहार परिवारों को आप की मांग पर अब तक आवासीय पट्टे नहीं मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंकट लाल राठौड़ के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी ताल व ब्लॉग कांग्रेस द्वारा नगर परिषद कार्यालय के बाहर 22 जून से अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन प्रारंभ किया जिसमे प्रथम दिन धरने को समर्थन देने के लिये धरने मे बड़ी संख्या में ब्लाक कांग्रेस नेतागण व क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक कांग्रेस सहित आमजन एवं गाढ़ोलिया लोहार समाज जन की महिलाएं आदि मौजुद रहे।
संस्कार दर्शन संवाददाता को धरना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश सिंह डोडीया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर परिषद एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,संतोष पालीवाल, जगदीश पाटीदार,पवन मोदी,पंकज शुक्ला ,गुमान सिंह चौहान, विनोद शर्मा,प्रकाश श्रीवास्तव,कृष्णा पोरवाल, बडावदा से राधेश्याम चौहान , गोपाल बारोठ,सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन मोजुद रहे। वही दूसरे दिन धरना चालू रहा जिसमें पड़ते पानी में बारिश में तहसीलदार पारसनाथ मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया और प्रशासनिक अधिकारीगण ने कांग्रेसियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही रहवासियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र प्रदान किए जाएंगे जिसकी लिखित में प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और जिलाधीश के मौखिक निर्देश प्राप्त होने पर प्रोसिडिंग का अवलोकन भी कराया। आपके साथ कस्बा पटवारी रंग लाल शर्मा, भरत लाल राठौड़ आदि मौजूद थे।
प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारी गणों एवं आमजन के विशेष आग्रह पर पार्षद बंकट राठौड़ को पैरों में चप्पल पहनाकर कर आपका संकल्प पूरा कराया गया। करीबन 1 वर्ष से आपने अपने पैरों में चप्पल नहीं पहनी थी।