सरपंच से रोजगार सहायक रिश्वत लेते चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

*******************
सिंगरौली। जिले के तहसील सराय गांव बेलगांव के निवासी सुखेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव से आरोपी रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पिता देव शरण प्रजापति गांव बेलगांव तहसील सरई जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली द्वारा 23 .6 .2023 को आरोपी ने शिकायतकर्ता से 12 हितग्राहियों के कार्यों के मूल्यांकन पुस्तिका जनपद से प्रदाय करने हेतु 6000 रुपए की रिश्वत की मांग की आरोपी द्वारा 3000 रुपए की रिश्वत पूर्व में ले चुका है और आज 6000 रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त अधिकारी स्पेक्टर जिया उल हक, दल के सदस्य निरीक्षक डीएसपी राजेश पाठक सहित 12 सदस्य टीम द्वारा रेलवे तिराह सरई जिला सिंगरौली से पकड़ा गया। लोकायुक्त द्वारा आरोपी रोजगार सहायक के विरुद्ध रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कि गई।