जहां सत्य हैं वहां रिश्ते मजबूत होते हैं, जो आपके भाग्य में है उसे परमात्मा भी छीन नहीं सकता-बीके हेमलता दीदी

*********************
शामगढ़। जहां सत्य हैं रिश्ते वहां मजबूत होते हैं जो आपके भाग्य में है उसे परमात्मा भी छीन नहीं सकता उक्त विचार ब्रह्माकुमारी आश्रम दिव्य भवन शामगढ़ पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय दिव्य प्रेरणा प्रवचन माला के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी आश्रम मंदसौर सेन्टर से पधारी ब्रह्मकुमारी हेमलता दीदी ने व्यक्त किए। उन्होंने संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में मन को कैसे शांत रखा जाए इस विषय पर उपस्थित भाइयों एवं मातृशक्ति को अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया समाजसेवी मुकेश दानगढ़ जिला मंत्री शांता वेद ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की श्रीमती कविता यादव ने अपने उद्बोधन में कहा है कि ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी द्वारा समय-समय पर माताओं बहनों को अध्यात्म का ज्ञान दिया जाता है वह प्रशंसनीय है सभी बहनों एवं नागरिकों को इसका लाभ लेना चाहिए।
प्रवचन माला के पश्चात योग गुरु ज्योति जैन एवं अंकिता सरार्फ द्वारा उपस्थित महिलाओं को योग एवं प्राणायाम के आसन करवाए गए अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदी ने किया आभार बहन उषा दीदी ने व्यक्त किया एवं संचालन निकिता मांदलिया द्वारा किया गया।