जिनके पास अधिक हो कपड़े रख जाए , जिनके जरूरत हो कपड़ों की वह ले जाए
************************
रिड्यूस रिसाइकल RRR का शुभारंभ
शामगढ़- जिन लोगों के पास नियमित उपयोग की कुछ सामग्री जिनका उनके घर में उपयोग नहीं हो रहा है , वह उस सामग्री को नगर परिषद एवं भारत विकास परिषद द्वारा संचालित सब्जी मंडी थाना चौराहा स्थित RRR सेंटर में जमा कराएं , यहां से जिन लोगों को उस सामग्री की आवश्यकता होगी वह प्राप्त करेंगे , यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है , जिसका जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा , उक्त विचार नपाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना रिड्यूस रिसाइकल RRR के शुभारंभ के अवसर पर कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन किया गया एवं उपस्थित मातृशक्ति द्वारा फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया गया , सनद रहे कि विगत 8 वर्षों से मध्यप्रदेश शासन की प्रेरणा एवं नगर परिषद के सहयोग से “नेकी की दीवार”अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के बैनर तले संचालित की जाती रही है।
इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष डालीबाई जोशी , दुर्गा सिसोदिया , सुनीता कोठरी , नरेंद्र यादव , सुरेश चौधरी , गोपाल जोशी , विशाल शर्मा , कृष्णकांत सेठिया , गोपाल गोस्वामी सहित भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया , पलाश चौधरी , अर्पित जैन , मनोज जैन , विनोद काला , राकेश धनोतिया , अजय चौहान , नरेंद्र चौधरी , दुर्गेश शर्मा , पुरुषोत्तम राठौर , आकाश मंडवारिया , डॉ.महेश सेठिया सहित नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकार साथी राजू परिहार , सतीश मांदलिया , दीपक जोशी उपस्थित रहे , नगर के वरिष्ठ व्यापारी राजू भाई छाबड़ा , दिनेश पोरवाल , मनोज जैन ने भी कम उपयोग वाली कुछ वस्तुएं , कपड़े सेंटर में प्रदान किए , कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति उपस्थित रही , संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया , आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश यादव ने माना।