नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 जून 2023

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत

स्‍टील फर्नीचर निर्माण उद्योग स्‍थापित कर सफल उद्यमी बने बसरत अली

नीमच 17 जून 2023, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पांच लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त कर अपनी स्‍वयं की स्‍टील फर्नीचर निर्माण की ईकाई स्‍थापित कर सफल उद्यमी बन गये है, नीमच के युवा बसरत अली। 

     नीमच निवासी बसरत अली को समाचार पत्रो से प्रधानमंत्री सृजन योजना की जानकारी मिली, तो उन्‍होने जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच से सम्‍पर्क कर योजना की पूरी जानकारी ली और इस योजना के तहत आवेदन किया। बसरत अली को इंडियन बैंक नीमच से पांच लाख रूपये का ऋण स्‍टील फर्नीचर निर्माण का उद्योग स्‍थापित करने के लिए स्‍वीकृत हुआ। इस पर शासन की ओर से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी प्रदान किया गया। 

      बसरत अली ने योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से अनमोल स्‍टील फर्नीचर के नाम से स्‍कीम नम्‍बर 9 स्‍टेशन रोड नीमच पर अपने स्‍वयं का उद्योग प्रारंभ किया। इस उद्योग में बसरत अली व दो अन्‍य युवाओं को रोजगार मिला है। बसरत अली को प्रतिमाह बीस से पच्‍चीस हजार रूपये तक की आमदनी हो रही है। इस योजना से मिली मदद से बसरत अली स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने है। वे सफल उद्यमी बनकर दो अन्‍य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। इस योजना के तहत मिले लाभ के लिए बसरत अली प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी तथा एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है। 

=========================

उद्यमशील संस्कृति को बढावा और नवाचार की भावना विकसित करना जरूरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

19 जून को होगा एम.पी. एमएसएमई समिट-2023

सभी जिलों में होगा सीधा प्रसारण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 17 जून, 2023,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में उद्यमशील संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार की भावना को विकसित करने में एम.पी.एमएसएमई समिट-2023 सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्यमियों,विषय विशेषज्ञों से प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से परिचित भी हो सकेंगे। समिट में एमएसएमई के लिए टेक्नालॉजी ट्रांसफर,न्यू एज फाइनेंस, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन और डिजिटल रूपांतरण विषयों पर विशेष सत्र होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 19 जून को “आर्थिक विकास के शुभ संयोग- मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग ” पर होने वाले समिट-2023 के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा विशेष रूप से उपस्थित थे। एमएसएमई अवार्ड से सम्मानि होंगे उद्यमी और उद्योगपति 

      बैठक में जानकारी दी गई कि नर्मदापुरम रोड स्थित आमेर ग्रीन्स में प्रात: 9:30 से होने  वाले कार्यक्रम में लगभग एक हजार प्रतिभागी भाग लेंगे,जिनमें उद्यमी एवं उद्योगपति, उद्योग संघ पदाधिकारी, र्स्टाट अप से जुड़े व्यक्ति और विद्यार्थी शामिल होंगे। वाल्मार्ट और एनएसई इंडिया के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे। इसके साथ ही वर्ष 2018-9, 2019-20 और 2020-21 के लिए एमएसएमई अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।  

     आधुनिकीकरण, वित्तीय समाधान, डिजीटल परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय काम्पिटेटिवनेस पर होंगे सत्र कार्यक्रम में 6 विषयगत सत्र होंगे। जिसके अंतर्गत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से एमएसएमई का आधुनिकीकरण, एमएसएमई के लिए वित्तीय समाधान के नए आयाम, क्लस्टर विकास,एमएसएमई को परिस्थितकी अनुरूप समर्थ बनाना और अंतर्राष्ट्रीय काम्पिटेटिवनेस बढ़ाना, उद्यामिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और एमएसएमई के लिए डिजिटल परिर्वतन की आवश्यकता विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के भारत प्रतिनिधि श्री रेने वान बर्कल, फिक्की फ्लो की राष्रीत्य अध्यक्ष सुश्री सुधा शिवकुमार, कोप्पल टॉय क्लस्टर के सीईओ श्री किशोर राव, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  कमोडोर अमित रस्तोगी, (सेवानिवृत्त) भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ राजन कटोच और दलित चेम्बर्स आफ कार्मस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री मिलिंद कामले शामिल होंगे।  कार्यक्रम के नॉलेज पार्टनर अर्नस्ट एण्ड यंग और अकादमिक पार्टनर आइआईएम इंदौर हैं। इन्वेस्ट इंडिया, एसोचेम इंडिया, सीआईआई, फिक्की,पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कॉर्मस एण्ड इंडस्ट्री और डिक्की भी कार्यक्रम में सहभागी हैं। 

=========================

प्रदेष की जेलों की सुरक्षा को देखते हुए जेल में ही केन्टीन प्रारंभ किया जावे – भूरा कुरैषी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर राजस्थान की तरह मध्यप्रदेष में भी लागू करने की मांग की
नीमच। मध्यप्रदेष के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिलाध्यक्ष मोहम्मद भूरा कुरैषी ने मांग की है कि मध्यप्रदेष की केन्द्रीय जेलों में प्रारंभ में कैदियों के लिये केन्टीन की व्यवस्था थी, जहां पर कैदी अपनी आवष्यकताओं की वस्तुएं क्रय करते थे, लेकिन काफी समय से उक्त व्यवस्था बंद हो चुकी है और कैदियों को उनके परिजन बाहर से सामान प्रदान करते हैं, लेकिन उससे जेल की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, क्योंकि जेल में जो सामान बाहर से आता है उसमें छिपाकर कोई भी सामान, नषे की वस्तुएं जैसे  अफीम, स्मैक तथा धारदार ब्लेड आदि जेल के भीतर भेजी जा सकती है, जिस कारण से मध्यप्रदेष की समस्त जेलों में दैनिक आवष्यकताओं की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु कैन्टीन की सुविधा प्रारंभ की जाना चाहिए। यह जेल की सुरक्षा व्यवस्था और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यन्त आवष्यक है।
श्री कुरैषी ने पत्र में बताया कि भोपाल में सिमी काण्ड में हथियार जेल के अन्दर से पकडाए थे। साथ ही कई अन्य मामलों में नषे की वस्तुएं, मोबाईल इत्यादि जेल से बरामद किए जा चुके हैं। उक्त घटनाओं से सबक लेते हुए जेलों में बंद मियादी व गैर मियादी कैदियों की सुविधा व जेल की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जेल में ही केन्टीन प्रारंभ किया जाना चाहिए। जेलों में केन्टीन की सुविधा राजस्थान की जेलों में लागू है, लेकिन मध्यप्रदेष में यह सुविधा नहीं है। श्री कुरैषी ने गृहमंत्री से षीघ्र अतिषीघ्र प्रदेष की समस्त जेलों में केन्टीन सुविधा प्रारंभ करने की मांग की, जिससे एक ओर कैदियों को तो सुविधा मिलेगी ही, जेल की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबन्द होगी।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}