जापान से गोल्ड जीत कर लोटी मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी अदिति
***********************************
अदिति माहेश्वरी जापान में हॉकी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल- अविनाश उपाध्याय
मंदसौर। जापान में हुए जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत ने कोरिया को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता इस जीत में मंदसौर की बेटी अदिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा और इसी के साथ जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया क्योंकि इस प्रतियोगिता की प्रथम द्वितीय व तृतीय टीमें वर्ल्ड कप के लिए स्वत ही क्वालीफाई हो जाती है
यह जानकारी हॉकी मंदसौर के सचिव अविनाश उपाध्याय और अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में मध्यप्रदेश से एक मात्र हॉकी खिलाड़ी अदिति जो मंदसौर से है
यह मंदसौर के लिए गौरव की बात है अदिति ने सेंट थॉमस विद्यालय में पढ़ते हुए कक्षा 6टी से हॉकी खेलना शुरू किया इसी समय मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेंटर मैं नियमित सदस्य रही व यहीं से राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया यही से उत्कृष्ट खेल के आधार पर ग्वालियर अकैडमी में चयन हुआ। यहां परमजीत सिंह बरार जैसे प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन मिला अदिति पिछले 1 वर्ष से इंडिया कैंप जो कि बेंगलुरु में लगा हुआ था शिरकत की अदिति के इस मुकाम पर पहुंचने में प्रशिक्षकों के अलावा उनके माता-पिता का भी बहुमूल्य योगदान रहा अदिति के पापा अभिनव महेश्वरी मंदसौर में ही जल संसाधन विभाग में पदस्थ हैं और जमीदार कॉलोनी राम टेकरी के निवासी हैं इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कवीश्वर, खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, सेंट्रल द्वारा नियुक्त खेलो इंडिया कोच वैभव चौरसिया, शैलेंद्र मसीह, मंगल बैरागी, मीत चौहान, नवम देवकोटा, ओम प्रकाश गुर्जर, मनोज, करण, शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ खेल अधिकारी राजू कुमार, दलोदा कॉलेज में पदस्थ खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर, अंकित मंडोरा ,मनोज जैन, राकेश श्रीवास्तव, कमलेश शर्मा, अजय सिंह गौर, शैलेंद्र परिहार, पिंटू आरर्थर , अंकुर अग्रवाल, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी आदि ने बधाई दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।