मल्हारगढ विधानसभा का सयुक्त मोर्चा सम्मेलन बुढा मे सम्पन्न
United Front Conference of Malhargarh Legislative Assembly held in Budha
*******************************
टकरावद(पंकज जैन):-मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे एक महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा मल्हारगढ विधानसभा का सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर बुढा मे शनिवार को सम्पन्न हुआ सम्मेलन के मुख्य अतिथि जगदीश देवड़ा( वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल की योजनाओं के बारे में बताया और कहा की आयुष्मान कार्ड योजना से हजारों हितग्राही लाभान्वित हुए और 20 जून से 30 जून तक घर घर जाकर केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी देना और राज्य की नल जल योजना हर खेत को पानी की योजना के बारे में बताया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया,आलोक शर्मा (पूर्व महापौर भोपाल)ने संगठन और शासन की योजनाओं के बारे में बताया और कार्यकर्ता में एक नया जोश भरा सयुक्त मोर्चा सम्मेलन मे मानसिंह माच्छोपूरिया( पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष) नगर पंचायतों के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि, जिला महामंत्री द्वय राजेश दीक्षित व विजय उठवाल शिवराज सिंह राणा , जीवन शर्मा धुंधडका मंडल अध्यक्ष ,सामन्त सिंह शक्तावत पिपलिया मंडी मंडल अध्यक्ष, जीतू जाट मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष ,राजेश पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि बुढा ,कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गौड़ ने किया व आभार बुढा मन्ड़ल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने माना कार्यक्रम में मल्हारगढ़ विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।