नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 6 जून 2023

विष्व पर्यावरण दिवस पर जिनागम ने किया पौधारोपण
नीमच। विष्व पर्यावरण दिवस पर सोषल ग्रुप फेडरेषन के आव्हान पर दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम एवं दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप मैन ने बालाजी धाम पर पौधारोपण किया और संकल्प लिया कि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे। यहां पर गायों को चारा भी खिलाया गया। संयुक्त कार्यक्रम पष्चात् नाष्ते का लुत्फ भी लिया।
फेडरेषन मेम्बर संगीता सरावगी, विषाल विनायका (फोटोकॉपी), प्रदीप बज (जैन टेन्ट), प्रदीप विनायका ने कार्यक्रम की सराहना की। अंकुष गोधा, सिम्मी गंगवाल, पुखराज मित्तल, विजय विनायका, विनीत पाटनी, बसंत विनायका, निलेष गोधा, विकास कासलीवाल, विकास सरावगी, प्रमोद गोधा, दिलीप विनायका, रेणु मित्तल, ममता बज, डॉली विनायका, प्रियंका जैन, कर्णिका जैन ने वृक्षारोपण किया। दोनों ग्रुप के जो सामान्य सदस्य पधारे सभी का धन्यवाद जिनागम सचिव निखिल जैन और जिनागम मेन सचिव जितेन्द्र जैन ने किया।

======================

ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री जैन ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं 

जन समस्‍याओं का निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 5 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में नीमच जिले की जावद विकास खण्‍ड के 6 गॉवों के ग्रामीणों से ग्राम पंचायतों में सीधे वीडियों कॉन्‍फ्रसिंग के जरिए संवाद कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को समस्‍याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-जनसुनवाई में पॉच ग्राम पंचायतों में ग्राम झांतला, पलासिया, शहनातलाई, कछाला, राजपुरा झवंर एवं रेतपुरा के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डमोर एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

     ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, आयुष्‍मान कार्ड, बालिकाओं के हीमोग्‍लोबीन जॉच आयुष्मान कार्ड बनवाने, लार्निग लायसेंस, गत दिवस रक्‍तचाप व शुगर की जॉच शिविरों के आयोजन के बारे में बताया। उन्‍होने कहा कि जो निर्माण कार्य अधुरे है, उन्‍हे बारि‍श के पहले शीघ्र पूर्ण करवाएं।

     ई-जनसुनवाई में रेतपुरा के प्रभुलाल धनगर, उडीबाई, ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, विदयुत डीपी को अन्‍यत्र लगवाने, नाला निर्माण करवाने, सीमेन्‍द्र कांक्रीट सडक निर्माण करवाने, आंगनवाडी भवन निर्माण, टयूबवेल पर हेण्‍डपंप या विद्युत मोटर लगवाने, नाला निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन करवाने, पेयजल समस्‍या का हल करवाने एवं पीएम आवास योजना में नाम जुडवाने की मांग भी की। इस पर कलेक्‍टर ने इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियो को दिये। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चचर्चा कर राशन व खादयान्‍न वितरण, मध्‍यान्‍ह भेाजन वितरण के बारे में भी जानकारी ली। 

==========================

दिव्यांगो के उपकरण में अनियमितता बरतने वाला
रेडक्रास डीडीआरसी के बर्खास्त कर्मचारी उमेश चौहान पर होनी चाहिये कानूनी कार्यवाही
दिव्यांगो को बहलाफुसलाकर खुद की तारीफ में लिखवा रहा झूठा सहमति पत्र
नीमच। रेडक्रास डीडीआरसी के बर्खास्त कर्मचारी उमेश चौहान की गतिविधिया हमेंशा से संदिग्ध रही है। उसने डीडीआरसी में बहुत बडा घपला किया है। कई शिकायतों के बाद प्रशासन ने कदम उठाते हुए उसकी जॉंच की जिसमें उसका बड़ा घपला सामने आया जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। जिसका समाचार दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुआ जिसकी प्रति इस समाचार के साथ संलग्न है। रेडक्रास से बर्खास्त कर्मचारी उमेश चौहान बीते कई सालों से रेडक्रास को आर्थिक चूना लगा रहा है कई अनियमितताएं कर रहा है। उसकी गहनता से व ईमानदारी से जॉंच होना अनिवार्य है। साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही की जाये। उमेश चौहान शातिर कर्मचारी होकर वह रेडक्रास में अनियमितता करने वाला महाभ्रष्ट कर्मचारी है उसने दिव्यांगो के पास जा जाकर निवेदन किया व उनको लालच दिया कि वे कलेक्टर में ऐसा आवेदन देवे कि उसकी सेवा से सभी विकलांग खुश थे जबकि ऐसा नहीं था यदि दिव्यांगो से पूछा जाये तो कई शिकायतें उमेश चौहान के विरूद्ध मिलेगी। उमेश चौहान ने कोरोना काल में जो दान की रसीदे काटी थी उनमें से कुछ रसीद कट्टे गायब है जो गहन जॉंच का विषय है। उमेश चौहान आदतन अनियमितता करने वाला कर्मचारी है जिसने रेडक्रास में एक छत्र राज्य करते हुए जो मन में आया वो करा नियम विरूद्ध उसने दिव्यांगो के उपकरण अपने चहेतो को बांट दिये साथ ही उमेश चौहान ने दिव्यांगो के मिलने वाले उपकरण बेचे भी होंगे जिसकी जॉंच होना जरूरी है। उमेश चौहान की संदिग्ध गतिविधियों और उसके द्वारा की गई भ्रष्टाचार के बाद उस पर कानूनी कार्यवाही होना आवश्यक है।

====================

इंदिरा नगर मांगलिक भवन में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा शिव मंदिर से आज 6 जून को निकलेगी कलश यात्रा
नीमच इंदिरा नगर बैरिस्टर उमाशंकर मांगलिक भवन में तीन दिवसीय संगीत में भव्य नानी बाई का मायरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से प्रतिदिन रात्रि को 8:00 से 10:00 तक धार्मिक गंगा बहेगी
6 जून साईं को 5:00 बजे शिव मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा इंदिरा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मांगलिक भवन पहुंचेगी
प्रतिदिन साईं को 8:00 से 10:00 तक भव्य नानी बाई का मायरा पर ज्ञान की गंगा बहेगी सभी धर्म प्रेमी जनता अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे
उक्त कार्यक्रम सभी भगवान् पुरा व इंदिरानगर वासियों के जन सहयोग से किया जा रहा है
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने बताया कि कलश यात्रा में सभी माता  बहने  ने लाल चुनरी पहन कर आए पुरुष व्हाइट कुर्ता पजामा पहन कर भाग ले
==========================

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर कलेक्‍टर व्‍दारा पौधे वितरित 

अधिकारी-कर्मचारी को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ 

नीमच 5 जून 2023, देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट नीमच में अधिकारी-कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्‍हान किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने जिले में मिशन लाईफ अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों की विस्‍तार से जानकारी दी। 

    कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मिशन लाईफ अभियान के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधे वितरित कर सम्‍मानित किया। कलेक्‍टर ने उपस्थित पत्रकारगणों को भी पौधे वितरित किए गये। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग नीमच व्‍दारा कलेक्‍टोरेट में मीठा नीम, गिलोई, तुलसी के पौधे विक्रय के लिए बिक्री स्‍टाल भी लगाया गया और नागरिकों को सहजता से पौधे उप‍लब्‍ध करवाये। इय मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं कलेक्‍टोरेट स्थित विभिन्‍न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

==========================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के स्‍वीकृति पत्र पाकर खुश है ममता, माया, और सीमा

लाडली बहना योजना से आर्थिक रूप से स्‍वावलम्‍बी बनेगी बहनाएं

नीमच 5 जून 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी गत एक जून से लाडली बहनाओं से मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत स्‍थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्‍यम से गॉव-गॉव, शहर-शहर एवं वार्डो में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। 

     मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रविवार को सिंगोली में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के हाथों स्‍वीकृति पत्र पाकर काफी खुश है, लाडली बहना माया, ममता, और सीमा। इसी तरह सरवानिया महाराज में भी नगर पंचायत अध्‍यक्ष श्री रूपेन्‍द्र जैन के घर-घर जाकर लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित किये। 

     लाडली बहनाओं का कहना है, कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज भैया ने बहनों को लाडली बहना बनाया है, और उनके खाते में एक हजार रूपये की राशि जमा कर रहे है। इस योजना से वे अब अपने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों पर आर्थिक रूप से निर्भर नही रहेगी,  स्‍वयं आत्‍म निर्भर बनेगी। लाडली बहना माया, ममता, और सीमा मुख्‍यमंत्री लाडली बहना के लिए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए, उनका आभार व्‍यक्‍त कर रही है। 

==========================

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर जिला स्त‍रीय कार्यक्रम आयोजित

भोपाल से हुआ मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

नीमच 05 जून 2023,विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत नीमच के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजित किया। भोपाल के रविन्द्र भवन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला एवं जनपद, नगरीय निकाय स्तर पर दिखाया गया। 

      कार्यक्रम में विधायक श्री दि‍लिपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्य‍क्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, सांसद प्रतिनिधि‍ श्री वीरेन्द्र पाटीदार ने मॉ सरस्वती का पूजन अर्चन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

      सीईओं जनपद श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्द्र  सिहं ठाकुर ने कार्यक्रम का विवरण एवं स्वागत उद्बोधन किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा, कि नीमच जिले में आज चारों तरफ जो हरियाली ही हरियाली है। वह सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं की मेहनत का फल है, ऑक्सीजन नहीं होगी, तो जीवन भी नहीं होगा और ऑक्सीजन के लिए पेड पौधें अधिक से अधिक संख्या में होना जरूरी है, पेड़ हमें फल, फूल, ऑक्सीजन, हवा, पानी सब देते है, तो हमारा भी फर्ज है, कि हम उनका संरक्षण है। 

     जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने लोगो को जल, बिजली, पौधों सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का आव्‍हान किया।

      कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि हमें मिशन लाईफ अंतर्गत नीमच जिले में उर्जा संरक्षण के लिए जो कार्य किया है, उसके काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे है, हम सभी का यह नैतिक कर्तव्यक है, कि हम जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करें। आज ग्लोमबल वार्मिंग के कारण ही मौसम में अचानक परिवर्तन हो रहा है, जो आने वाले संकट कर संदेश है, हमें ग्लोबल वार्मिग को रोकना है एवं प्रकृति में संतुलन बनाये रखना है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर ने भी सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया। भोपाल से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात नीमच जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लैखनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओ, सीएम जनसेवा मित्र, प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया व सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। संचालन जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत ने किया एवं आभार सीईओं जनपद श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने किया।

=======================

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने पौधारोपण किया

नीमच 5 जून 2023, विश्‍व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान, सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत परिसर में पौधे रोपित कर, पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरुकता का संदेश दिया।

       जिला पंचायत परिसर के बगीचे में आम, अमरुद, ऑवला, चम्पा, शमी आदि के पौधे रोपित किए गए। अध्‍यक्ष श्री चौहान एवं सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत के दोनो बगीचों में पौधे के देखभाल एवं समय समय पर पानी पिलाने संबंधी व्‍यवस्‍था पर विशेष्‍ ध्‍यान देने पर जोर दिया। उन्‍होने कहा,कि पर्यावरण मित्र व अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ध्‍यान देने कारण जिला पंचायत परिसर में लहलहाते पेड़ नज़र आ रहे है। 

=======================

जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक आज 

नीमच 5 जून 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन (डी.डब्‍ल्‍यू.एस.एम.) की बैठक आज 6 जून 2023 को टी.एल.बैठक के पश्‍चात आयोजित की गई है, बैठक में नीमच जिले के कोई भी ग्राम जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत नलजल योजना स्‍वीकृति शेष नहीं है, इस आशय की पुष्टि जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन (डी.डब्‍ल्‍यू.एस.एम.) से करने की कार्यवाही की जावेगी। सभी सदस्‍य से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है। 

=======================

म.प्र.राज्‍य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष श्री करोसिया 8 जून को नीमच आएंगे 

नीमच 5 जून 2023, म.प्र.राज्‍य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार अब 8 जून को मंदसौर से प्रस्‍थान कर दोपहर 2.30 बजे नीमच आएंगे  और कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के समस्‍त संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। वे अपरान्‍ह 4 बजे टाउन हॉल नीमच में वाल्मिकी समाज के समाज सेवी श्री रोहित नरवले व्‍दारा आयोजित सफाई कर्मचारियों के सम्‍मेलन में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम नीमच में करने के बाद 9 जून को प्रात: 8 बजे रतलाम के लिए प्रस्‍थान करेंगे। 

=======================

विधानसभा निर्वाचन-2023

नीमच में 7 जून से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफ.एल.सी.

नीमच 5 जून 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 7 एवं 10 जून को किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाला यह कार्य बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरू) के इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसकी सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी। 

7 जून को नीमच सहित 15 जिलों में एफएलसी होगी

7 जून को 15 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी का एफएलसी होगी। इसमें  गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं मुरैना जिला शामिल है।  

कलेक्‍टर ने एफएलसी तैयारियों का जायजा लिया

       कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने नीमच में ईव्‍हीएम की एफएलसी के लिए निर्धारित स्‍थल का निरीक्षण कर एफएलसी की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने सुरक्षा, प्रबंधों एवं वेबकास्टिंग कार्य की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर ने एफएलसी के दौरान एक अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए साथ ही पर्याप्‍त संख्‍या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने एफएलसी कार्य में लगे कर्मचारियों को परिचय पत्र प्रदान करने तथा एफएलसी के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सूचना देने के निर्देश दिए। 

    इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलदर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री अजय शुक्‍ला भी उपस्थि‍त थे। 

=======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}