समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 5 जून 2023
नल जल योजना ने माया बाई को हेडपंप से छुटकारा दिलाया
मंदसौर 4 जून 23/ मंदसौर जिले के गांव लिंबावास की रहने वाली श्रीमती माया बाई सोलंकी कहती है की, एकमात्र नल जल योजना ही ऐसी योजना है। जिसने मेरे जैसे कई महिलाओं को हेडपंप से निजात दिलाई। जब नल जल योजना नहीं थी तब हम कुए और हेड पंप से पानी लाते थे। कुए से पानी खींचना पड़ता था। जिससे हाथों में छाले हो जाया करते थे। हैड पंप चलाते थे। उससे भी हाथों में छाले हो जाते थे और पानी भी गांव से 1 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता था। 1 किलोमीटर दूर से सिर्फ एक पानी की ही उठाकर ला पाते थे। पानी लाने के कारण थकान बहुत हो जाती थी। बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से नल जल योजना आई है। उन सब मुसीबतों से छुटकारा मिल गया है। अब हमें पर्याप्त पानी मिलता है। पानी को लेकर अब कोई झगड़ा भी नहीं होता है। मैं तो खुश हूं। साथ ही उस वजह से मेरा परिवार भी बहुत खुश है।
======================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 4 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
======================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 4 जून 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, हल्दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्डो के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते है।
======================
रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 4 जून 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्का सुवासरा एवं मल्हारगढ़ तहसील के समस्त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
======================
संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की
मंदसौर 4 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ हो। इस दिन बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से एक-एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। यह बहनों का जीवन बदलने वाली योजना है। योजना का शुभारंभ संस्कारधानी जबलपुर से होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा कर रहे थे। जन-प्रतिनिधि, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में एक करोड़ 25 लाख 6 हजार 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 26 हजार 959 आवेदन अपात्र पाए गए हैं। स्वीकृति-पत्रों का वितरण 7 जून तक किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में 8 जून को विशेष ग्राम सभाएँ होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों द्वारा 30 प्रतिशत स्वीकृति-पत्र लाड़ली बहनों के घर वितरित कर दिए गए हैं। शेष स्वीकृति-पत्रों का वितरण शीघ्र कर दिया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शाम को 6 बजे जबलपुर से सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कार्यक्रम को देखेगा, वातावरण उत्साह से भरा होगा। कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनें इस दिन अपने घरों में दीप अवश्य जलाएँ। उन्होंने बताया कि 1209 करोड़ 65 लाख रूपए की राशि का आहरण कर बैंक में 5 जून को जमा करा दी जाएगी।
बताया गया कि राज्य स्तरीय र्कायक्रम में जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी होगा। लाड़ली बहनों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। बहनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। विशिष्ट कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में पिंक साइकिल रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, चलचित्र, नाटक आदि गतिविधियाँ भी होंगी।
======================
समिति के अध्यक्ष पद पर श्री बड़जात्या को नियुक्त किया गया
मन्दसौर। श्री दिगंबर जैन अभिनंदन नाथ जिनालय, अभिनंदन नगर का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 13 से 17 जून तक भव्य रुप में आयोजित हो रहा है। महोत्सव में परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्यसागरजी, मुनि श्री अप्रमितसागरजी, मुनि श्री सहजसागरजी, मुनि श्री सुखसागरजी, मुनि श्री शुद्धसागरजी महाराज का ससंघ सानिध्य प्राप्त होगा।
अभिनंदन नाथ जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकल्याणक महोत्सव समिति के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष पद पर श्रावक श्रेष्ठी श्री शांतिलाल बड़जात्या को एवं महोत्सव की मीडिया प्रभारी के रूप में डॉ चंदा भरत कोठारी को नियुक्त किया गया। श्री जैन ने बताया शीघ्र ही समिति का विस्तार करते हुए पदाधिकारी एवं अलग-अलग विभागों के प्रभारी बनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुनि श्री आदित्यसागरजी महाराज का संघ पद विहार इंदौर से मंदसौर की ओर चल रहा है, मुनि संघ का नगर में मंगल प्रवेश 7 जून को होना संभावित है। बैठक में सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार सेठी, नंदकिशोर अग्रवाल, राजकुमार बाकलीवाल, राजमल गर्ग, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री आदिश गर्ग, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष श्री अरविंद मेहता,श्री अजय बाकलीवाल, श्री कोमल प्रकाश जैन, डॉ वीरेंद्र गांधी राजेंद्र कियावत, राजकुमार गोधा, अनिल जैन सांवरिया, सुरेश पाटनी, विमलचंद्र मच्छिरक्षक, जयकुमार बड़जात्या,अशोक जैन चयन, सुरेश मिंडा, भरत कुमार कोठारी, संजय गोधा, कमल विनायका, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, विजय सेठी, अजय गांधी, विनीत जैन आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री अजीत बंड़ी ने किया, आभार श्री सुरेश जैन ने व्यक्त किया।
डॉ. चंदा कोठारी
शाकिर हुसैन को प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने नियुक्ति प्रदान करते हुए कहा कि आपकी निष्ठा एवं कर्मठता को देखते हुए आपको राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ में राष्ट्रीय के मध्य प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया जाता है। आप अपनी शक्ति सामर्थ्य के साथ राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के संगठन को मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प सबका साथ सबका विश्वास और सेवा का प्रयास को हम साकार करने में अपना योगदान देंगे। एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलाऊद्दीन सैफी, मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री नोशाद खान के हाथों को मजबूत करेंगे।
शाकिर हुसैन गढ़वी
राज कपूर के गीतों से सजी सुरों की महफिल
भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर को दशपुर रंगमंच ने दी श्रद्धांजलि
शुरुआत में सभी कलाकारों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रारंभ में राजा भैया सोनी ने ‘‘इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल’’ गीत गाया। लोकेन्द्र पांडेय ने संगम फ़िल्म का गीत ‘‘बोल राधा बोल संगम होगा कि नही’’, स्वाती रिछावरा ने मेरा नाम जोकर फ़िल्म का गीत ‘‘जाने कहा गए वो दिन‘‘ गाया। सतीश सोनी ने ‘‘ए सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है‘‘ प्रस्तुत किया।
आरक्षक नरेंद्र सागोरे ने ‘‘मेरा जूता है जापानी‘‘, भरत लखानी ने ‘‘जीना यहाँ मरना यहाँ, इसके सिवा जाना कहाँ’’ गाया। रानी राठौर ने ‘‘ओ मेरे सनम.. दो जिस्म मगर एक जान है हम’’ तथा चेतन व्यास ने ‘‘सजन रे झूठ मत बोलो’’ गीत गाया। श्री मंडलोई, सिमरन, रोहित छाबड़ा, कमलेश संगतानी ने भी प्रस्तुति दी।
मधुर गायिका हीना कल्याणी की भी द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मनोज जैन, विकास अग्रवाल, सरला कल्याणी, पल्लवी कल्याणी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया। आभार ललिता मेहता ने माना।
अभय मेहता
मंदसौर। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी आगामी 6 जून को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेगे। इस दौरान वे पिपलिया में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही मंदसौर जिले के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो की बैठक भी लेगे।
जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी 6 जून को नई दिल्ली से प्लेन से प्रस्थान कर सुबह 9.30 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पर आगमन होगा। इसके उपरांत वे हेलिकाॅप्टर से प्रस्थान कर पिपलिया महाविद्वालय के सामने स्थित अस्थायी हेलिपेड पर आगमन होगा। कांग्रेसजनो द्वारा उनकी अगवानी उपरांत वे सुबह 10 बजे पिपलिया स्थित टीलाखेडा बालाजी मंदिर परिसर में मंडलम एवं अध्यक्षो की बैठक लेगे। इस कमलनाथजी बूथ संपर्क मिशन पुस्तक का भी विमोचन करेगे।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री रितिक पटेल, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष श्री दीपकसिंह चैहान, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष श्री यूनूस मेव, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, आईटी सेल जिलाध्यक्ष श्री शोकत मंसुरी, सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रफत पयामी, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री श्यामसिंह चैहान, केश शिल्पी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोलंकी, परिहवन प्रकोष्ठ श्री गोविंदसिंह पंवार, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, बूथ प्रबंधन विभाग जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक पाटीदार, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री नारायणसिंह आंजना, कृषि कृषक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री करणसिंह चैहान, नगरिय निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रीतिपालसिंह राणा, महिला उत्पीडन प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती राखी सत्रावला, समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री विजेश मालेचा, धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अशोक खिची, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री विक्रमजी विद्यार्थी, उपभोक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह गुर्जर, रजत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री अंबालाल हिंगोरिया, खेल एवं खिलाडी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री पंकज सतीदासानी, बेरोजगार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मांगुसिंह बोराना ने मंदसौर जिले के समस्त आम नागरिको एवं कांग्रेसजनो से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी में किसान सम्मेलन में भागीदारी कर कांगे्रेस को मजबूती प्रदान करे।
सुरेश भाटी