अपराधदलौदामंदसौर जिला

दलौदा पुलिस द्वारा 02 आरोपीयो को भारी मात्रा में नगदी, सोने के आभुषण तथा कार सहित पकड़ा

**************************

दलौदा/ मंदसौर। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया  द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपीयो को भारी मात्रा में नगदी, सोने के आभुषण तथा कार सहित पकड़ा।

थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि ईश्वरलाल राठौर को सूचना मिली कि एक कार का आईफा होटल के सामने एक्सीडेंट हो गया है मोके पर मय टीम के पहुंचे तो दो व्यक्ति गाडी मे बैठे मिले जिनको बाहर निकालकर पूछताछ करते बताया कि अचानक से निंद का झौका आ गया जिस कारण से कार रोड से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई कार का पीछला फाटक खुला था।

जिसके अंदर झांककर देखते 500-500 रूपये और 100-100 रूप्ये एवं 200-200 रूपये की गडडिया ख पड़ी हुई थी। जिसके सबध मे दोनो व्यक्तियों से पूछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम दशरथंसिह पिता कांतीसिह जाति राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी नानीवाडा जालौर राजस्थान एवं दूसरे ने अपना नाम प्रदीपकुमार पिता जगदिश कुमार जाति जोशी उम्र 26 साल निवासी नानीवाडा थाना जालौर जिला राजस्थान का होना बताया।जो जगदीश कुमार के सिर मे हल्की चोट होना पाई गई ।

पंचानो के समक्ष कार मे बिखरी नोट की गड्डियो की गणना करते 100 रू नोट के 900 नोट कुल 90000 एवं 200 रू 500 नोट कुल 100000 एवं 500 रूपये के 6000 नोट कुल 3000000 एवं 2000 रूपये के 197 नोट कुल नगदी राशि 3584000 होना पाई गई। तथा दो सोने की चेन व दो सोने की अंगुठी किमती 3 लाख रुपये व एक मारुती वैगनआर कार किमती 1 लाख 80 हजार रुपये की पाई गई जो प्रथक दृष्टया चुराई गई संपत्ति होने का संदेह होने पर हिकमत अमली से पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताया ।

उक्त संपत्ति चोरी के संदेह होने पर विधिवत धारा 41 (1) 41 (4),102 जा०फौ0 एवं 146/196,3/181,39/192 एमव्ही एक्ट मे उक्त नगदी एवं सोने की चैन व अंगुठी तथा कार जप्त किये जाकर आरोपीगणो गिरफतार किया गया।

आरोपीयो से जप्त की गई नगदी के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है। तथा उक्त नगदी राशि व सोने के आभूषण के सम्बन्ध में इनकम टेक्स विभाग को कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है।

नाम आरोपी -01. दशरथंसिह पिता कांतींसिह जाति राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी नानीवाडा जालौर राजस्थान 02. प्रदीपकुमार पिता जगदिश कुमार जाति जोशी उम्र 26 साल निवासी नानीवाडा जालौर राजस्थान

जप्तशुदा-(1) नगदी 35,84,000/- रुपये ,(2) दो सोने की चेन व दो सोने की अंगुठी किमती 3 लाख रुपये ।, (3) एक मारुती वैगन आर कार किमती 1 लाख 80 हजार रुपये।

सराहनिय कार्यः थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि ईश्वरलाल राठौर, सउनि नरेन्द्र मकवाना, सउनि सन्तोष मुनिया आरक्षक 920 सुनील कुमावत एवं आरक्षक गोपालकृष्ण एवं सैनिक 1011 चन्द्रपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}