रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 2 जून 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का

जिले में हर्षोल्लास के साथ वितरण प्रारम्भ किया गया

रतलाम 01 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का बहनों को वितरण जिले में ढोल, ढमाकों एवं हर्षोल्लास के साथ गुरुवार से प्रारम्भ किया गया। पूरे सप्ताह स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा। योजना के प्रारम्भ अवसर पर ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, श्रीमती संगीता चारेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहनों के घर पहुंचकर खुशी के साथ स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

जनप्रतिनिधियों ने स्वीकृति पत्रों के वितरण के साथ-साथ योजना के सम्बन्ध में भी बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की इस अभिनव योजना को बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमारी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी, बल्कि उनके जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक भी सिद्ध होंगी। बहनों को बताया कि इस योजना के माध्यम से उनके खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपए और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचा रहे हैं ताकि बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े।

विधायक श्री दिलीप मकवाना ने ग्राम अम्बोदिया में बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान श्री राजाराम गुर्जर, श्री आनन्दीलाल राठौड, श्री भरत पाटीदार आदि उपस्थित थ्ो। विधायक श्री मकवाना ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है, जिसे वे अपने क्ष्ोत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए जन्मदिन मना रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई द्वारा ग्राम भूतेडा में लाडली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने शिवगढ, सरवन आदि स्थानों पर लाडली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत ने आलोट क्ष्ोत्र में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।

जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत रामगढ़ में स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी रहे। कार्यक्रम में सरपंच सीताबाई, उपसरपंच श्री सुखबीरसिंह चौधरी, नोडल अधिकारी श्री वीरसिंह डोडियार, पंचायत सचिव श्री सुकलाल मुनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा जाट, मोबिलाइजर श्री चरणसिंह रामा मीणा, श्री समरथ खराड़ी, श्री चरणसिंह खराड़ी तथा बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित थी।

=======================

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अंतर्गत प्रत्येक श्रवण बाधित बच्चे के

ऑपरेशन हेतु शासन खर्च करेगा साढ़े छह लाख रुपए

रतलाम 01 जून 2023/ मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत शासन प्रत्येक उस बच्चे के लिए जिसका ऑपरेशन आवश्यक है, साढ़े छह लाख रूपए खर्च करेगा। जिले से प्लान तैयार कर लिया गया है। ऑपरेशन योग्य बच्चों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। योजना के तहत 1 जून से अभियान संचालित किया गया है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला ऐसे बच्चों की पड़ताल में जुट गया है जो श्रवण बाधित है और ऑपरेशन की आवश्यकता है। ऐसे बच्चों के लिए शासन की मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना काम आएगी। शासन बच्चों के लिए बड़ी राशि खर्च कर रहा है, जिस बच्चे को काप्लेयर इमप्लांट की आवश्यकता होगी उसको चिन्हित अस्पताल में भेजा जाएगा, वहां ऑपरेशन होगा। प्रत्येक बच्चे की सर्जरी के लिए साढ़े छह लाख रूपए शासन वहन करेगा। श्रवण बाधित बच्चे को निशुल्क उपचार की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता से मिल रही है। जिन बच्चों में श्रवण बाधित होने के आधार पर हियरिंग एड्स की आवश्यकता होगी उनको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. नानावरे ने बताया है कि सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को काक्लियर इमप्लांट के योग्य बच्चों को चिन्हित करने एवं रेफर करने के लिए निर्देशित किया गया है। श्रवण बाधित बच्चों को जिला चिकित्सालय पर आने जाने के लिए 108 एंबुलेंस पर फोन लगाने पर निशुल्क परिवहन की व्यवस्था भी की गई है।

=======================

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अत्यंत महत्वपूर्ण, युवाओं को रोजगार मिलेगा, उद्योगों को स्किल्ड युवा मिलेंगे : कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

रतलाम 01 जून 2023/ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार दोपहर संपन्न हुई बैठक में जिले के उद्यमियों, उद्योगपतियों को बुलाया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने उद्यमियों को बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना के क्रियान्वयन से उद्योगपतियों को स्किल्ड युवा मिलेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन की नियोजित ढंग से तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार अधिकाधिक युवाओं को रोजगार देना हमारा लक्ष्य है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार आदि उपस्थित थे।

बैठक में रतलाम तथा आसपास के उद्योगपति, युवा उद्यमी मौजूद थे। इनमें रतलाम औद्योगिक क्षेत्र के एमएसएमई योजना से लाभान्वित उद्यमियों के अलावा करमदी नमकीन क्लस्टर के व्यवसाई भी शामिल थे। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा उद्यमियों को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि योजना के पोर्टल एमएमएसकेवाई डॉट जीओवी डाट इन पर 15 जून से युवाओं के पंजीयन प्रारंभ हो जाएंगे परंतु इस पोर्टल पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए पंजीयन 7 जून से प्रारंभ होगा।

बैठक में उपस्थिति उद्यमियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान कलेक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने उद्यमियों की जिज्ञासाओं को संतुष्टिपूर्वक शांत किया। कलेक्टर ने बताया कि योजना अंतर्गत युवाओं के लिए अवसरों का नया आसमान खुला है, इसमें ट्रेनिंग के दौरान 12 वी उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार रुपए, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार 500 रुपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को 9 हजार रुपए तथा स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10 हजार रुपए प्रति माह स्टायफंड दिया जाएगा। इसमें 75 प्रतिशत राशि शासन चुकाएगा। योजना का लाभ लेने वाले युवाओं की आयु 18 से 29 वर्ष होना चाहिए, वह मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी एवं 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण या इससे भी उच्च कक्षा उत्तीर्ण हो।

कलेक्टर ने बताया कि युवाओं को लाभ के साथ-साथ प्रतिष्ठानों को भी विशेष रूप से योजना अंतर्गत लाभ मिलेगा, वह अपने कुल कार्यबल जिनमें नियमित एवं संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, के 15 प्रतिशत की संख्या तक युवाओं को प्रशिक्षण दे सकते हैं। प्रतिष्ठानों को निर्धारित न्यूनतम स्थाई फंड की 25 प्रतिशत राशि युवाओं के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा। प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद ही निर्धारित स्टाईफंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से युवाओं को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। योजना अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि तक स्टायफंड दिया जाएगा।

=======================

प्लेसमेंट केम्पस 6 जून को

रतलाम 01 जून 2023/ औद्यगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में वेकमेट इंडिया लि. द्वारा कम्पनी के धार स्थित प्लांट में भर्ती के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट केम्पस का आयोजन 6 जून को किया जाएगा। केम्पस में विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स, बी.काम., बी.एससी, एम.एससी के पुरुष आवेदकों के लिए 88 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि केम्पस में भर्ती हेतु योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण एवं स्नातक है। कम्पनी द्वारा फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक इलेक्ट्रानिक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदक को एक वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान स्टापेंड दिया जाएगा तथा एक वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत सकल वेतन दिया जाएगा। केम्पस में सम्मिलित होने के लिए आवेदक आनलाईन पंजीयन कर सकते हैं तथा 6 जून को आईटीआई पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

आयोजन के दिन आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर प्रातः 10.00 बजे आईटीआई पर उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। उपरोक्त केम्पस में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय, यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा।

=======================

आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन

रतलाम 01 जून 2023/ जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन मेंजिला आयुष कार्यालय द्वारा ग्राम खारवाकलां में गुरूवार को विकासखंड स्तरीय आयुष मेले एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि आलोट श्री जितेंद्र काला, श्री ओमप्रकाश पोरवालश्री मोहन भाटीगोपी बेनजनपद श्री सदस्य संजय दास बैरागीश्री मोहम्मद अंसारीश्री देवपाल सिंहश्री मनोज पोरवाल, श्री अरमान जैन द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत ओषधीय पोधो से किया गया।

आयुष मेले  में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क औषधि एवम पौधों का वितरण किया गया। शिविर में 160 पुरुष एवम् 100 महिला कुल 260 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। मेले में जनसामान्य को आयुर्वेद दिनचर्याऋतुचर्यापोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया।

मेले में लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी। 260 लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई। एकात्म अभियान के अंतर्गत 40 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की  निःशुल्क जांच की गई।

मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। इस मेले में आयुष विभागस्वास्थ्य विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रशासन, पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान द्वारा आमजन से आयुष ओषधि का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।

=======================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र पाकर खुश हुई पुष्पा

विधायक श्री मकवाना ने सौंपा स्वीकृति पत्र

रतलाम 01 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली योजना योजना के अंतर्गत अपने लिए स्वीकृति पत्र पाकर ग्राम अंबोडिया की पुष्पाबाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब विधायक श्री दिलीप मकवाना ने पुष्पा को योजना की हितग्राही के रूप में स्वीकृति पत्र प्रदान किया। गुरुवार को इस दौरान विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी भी थे। विधायक द्वारा पुष्पा के घर जाकर स्वीकृति पत्र सौंपा गया। पुष्पा ने कहा कि आज उसे बहुत बड़ी खुशी मिली है जब योजना की हितग्राही के रूप में उसको स्वीकृति पत्र मिल गया है। अब आने वाली 10 जून को उसके खाते में 1 हजार रूपए की राशि आ जाएगी।

पुष्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना उसके जैसी महिलाओं को आर्थिक रूप से समर्थ बनाएगी, आत्मनिर्भर बनाएगी। उनके अपने लिए खर्च की राशि उपलब्ध होगी। पुष्पा की ही तरह उसी के मोहल्ले में रहने वाली कमला को भी स्वीकृति पत्र गुरुवार को प्राप्त हो गया। जनप्रतिनिधियों ने उसके घर जाकर स्वीकृति पत्र सौंपा। पुष्पा और कमला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने लाडली बहना जैसी योजना बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाया है।

स्वामित्व योजना

जिले के डेढ़ लाख से अधिक व्यक्तियों को मिले अधिकार अभिलेख

घर के दस्तावेजी करण से मिल रहे हैं कई सारे फायदे

रतलाम 01 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से लोगों को घर के दस्तावेज मिल गए हैं। जिले में 1लाख 51 हजार 826 व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए जा चुके हैं। इन दस्तावेजों से ग्रामीण व्यक्तियों को कई सारे फायदे मिल रहे है। अब उनके घरों की रजिस्ट्री हो जाती है, घर का विक्रय हो जाता है। घर के लिए लोन मिल जाता है। पहले दस्तावेज नहीं होने से घर का विक्रय नहीं हो पाता था, रजिस्ट्री भी नहीं होती थी, बैंक लोन नहीं देती थी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन फ्लाई के माध्यम से गांव के नक्शे तैयार किए गए हैं। जिले के 665 गांव में ड्रोन फ्लाई हो चुका है। बताया गया है कि आबादी सर्वे नंबर पर मानव बसाहट नहीं होने अथवा अन्य कारणों से  119 गांव ऐसे हैं जहां पर ड्रोन फ्लाई नहीं किया गया।

स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले में 788 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सर्वे ऑफ इंडिया से प्रथम बार में 665 नक्शे मिले हैं जिनको सत्यापित करने के बाद वापस सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा गया था। दूसरी बार में सर्वे ऑफ इंडिया से 604 नक्शे मिले नक्शो के प्रथम प्रकाशन में 559 नक्शे शामिल किए गए। इसी प्रकार 540 नक्शों का द्वितीय प्रकाशन तथा 516 नक्शों का अंतिम प्रकाशन किया गया, 52 नक्शे पेंडेंसी में है।

स्वामित्व योजना लागू होने से ग्रामीणजन बहुत खुश हैं। जिले के  ग्राम रणायरा के रहने वाले बाबूलाल चंद्रवंशी कहते हैं कि उनके पास पुश्तैनी मकान है परंतु उसके दस्तावेज नहीं होने से मकान के नवीनीकरण हेतु बैंक लोन नहीं दे रही थी लेकिन स्वामित्व योजना से अब दस्तावेज मिल गए हैं तो बैंक भी लोन देने के लिए तैयार हो गया है।

===========================

दो एएनएम की एक– एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी गई

रतलाम 01 जून 2023/ अनमोल पोर्टल में गर्भवती माताओं एवं बच्‍चों की ऑनलाईन प्रविष्टि के आधार पर हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता एवं जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिलना प्रावधानित है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कमेड की एएनएम श्रीमती सुशीला पाण्‍डर एवं उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बांगरोद की एएनएम श्रीमती श्‍वेता सोलंकी द्वारा अनमोल एप में गलत प्रविष्टि के कारण हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल सका। इस क्रम में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे द्वारा दोनों एएनएम की एक–एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि अनमोल एप में कम प्रविष्टि,  प्रविष्टि नहीं करने, कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर दंडात्‍मक कार्यवाही की जाएगी ।

===========================

निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्‍न

भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी दी गई

रतलाम 01 जून 2023/ जिला चिकित्‍सालय रतलाम के सीएमएचओ कार्यालय पर निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्‍न की गई। बैठक में मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में सीएमएचओ द्वारा विस्‍तार से जानकारी दी गई।

सीएमएचओ ने बताया कि योजना में चयनित युवा को को छात्र सह प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा । 18 से 29 वर्ष की आयु के पात्र 12 वीं पास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण सह रोजगार प्रदान किया जाना है। निजी अस्‍पताल द्वारा ऑनलाईन एमओयू अभ्‍यर्थीम.प्र. शासन एवं संबंधित अस्‍पताल द्वारा किया जाएगा । शैक्षणिक योग्‍यता के आधार पर उम्‍मीदवारों की जानकारी 7 जून के बाद से पोर्टल पर उपलब्‍ध रहेगी। योजना में स्‍टायफंड के रूप में 75 प्रतिशत राशि शासन द्वारा एवं 25 प्रतिशत राशि संबंधित फर्म, एजेंसी द्वारा प्रतिमाह उम्‍मीदवारों को प्रदान की जाएगी।

18 से 29 वर्ष की आयु के पात्र 12 वीं पास उम्‍मीदवार को प्रतिमाह लगभग 8000/ रूपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। संबंधित एजेंसी, संस्‍थान, फर्म का जी.एस.टी. एवं पेन नंबर होना अनिवार्य रहेगा। अस्‍पताल संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके पास जी.एस.टी. नंबर नहीं होता है। इस पर आगामी निर्देश प्राप्‍त होने पर स्थिति स्‍पष्‍ट किया जाना अवगत कराया गया । सीएमएचओ द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को योजना में लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक में आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन अंतर्गत सभी आमजन के आभा आई.डी. स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर बनाए जा रहे हैं। इस आभा आई. डी. पर प्रत्‍येक व्‍यक्ति की चिकित्‍सीय इतिहास को ऑनलाईन दर्ज किया जा रहा है। इस नंबर के आधार पर मरीज द्वारा भारत के किसी भी अस्‍पताल में जाकर उनका पूर्व का चिकित्‍सीय इतिहास पता लग जाएगा और त्‍वरित उपचार प्रारंभ हो सकेगा। मिशन के अंतर्गत शासकीय अस्‍पतालों तथा निजी अस्‍पतालोंनर्सिंग होमनिजी चिकित्‍सकोंपैरामेडिकल स्‍टॉफ आदि की ऑनलाईन प्रविष्टि की जा रही है ।

बैठक में सभी निजी अस्‍पतालों के चिकित्‍सकों एवं पेरामेडिकल स्‍टॉफ को आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन पोर्टल पर एंट्री  करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्‍यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना एवं मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जन्‍मजात विकृति का उपचार कराने हेतु शासकीय जिला चिकित्‍सालय भेजने का अनुरोध किया गया। बैठक में डीपीएम डॉ. अजहर अलीमीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया सहित निजी अस्‍पतालों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}