सड़क दुर्घटना: ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, विरोध में सड़क जाम
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 अम्बा थाना क्षेत्र के हरदत्ता गांव के पास सोमवार सुबह सात बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अम्बा थाना की पुलिस ने हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दी। साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए कुटुम्बा रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो की हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक ऑटो चालक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के कझपा गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई है। वही ऑटो चालक के साथी दूसरे युवक की पहचान तेलहारा गांव निवासी मथुरा शर्मा के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई है। हादसे के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृत ऑटो चालक का भाई अंकज कुमार ने बताया कि मेरा भाई आज सुबह अपने ऑटो में पेट्रोल भराने के लिए एरका कॉलोनी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर अपने दोस्त आकाश के साथ गया था। पेट्रोल लेकर वापस लौटने के दौरान ही हरदत्ता गांव के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनो घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है।
अम्बा पुलिस आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। इधर हादसे के बाद मृतकों के घर और गांव में मातम पसरा है। परिजन हाहाकार कर रहे है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर हादसे के बाद स्थानीय नागरिको और परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मौके पर ही एनएच-139 को घंटेभर तक जाम रखा। अम्बा पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर और मुआवजा दिलाने में सहयोग का आश्वासन देकर जाम हटवाया।