दलौदामंदसौर जिला

 श्री आदिनाथ पंचकल्याणक एवं यागमण्डल विधान सहित नवीन ध्वज दण्ड कलशारोहण स्थापना शनिवार से

Shri Adinath Panchkalyanak and Yagmandal Vidhan..

**************************************

29 मई को श्रीजी विराजमान महोत्सव समापन के साथ भंडारा होगा।

कुचडोद। (दिनेश हाबरिया) -नगर में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पर सकल दिगम्बर नरसिंहपुरा जैन समाज द्वारा तीन दिवसीय नवीन ध्वज दण्ड कलशारोहण स्थापना, श्री आदिनाथ पंचकल्याणक सहित यागमहोत्सव विधान महामहोत्सव एवं आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 27 मई को महोत्सव के प्रथम दिन श्री जिनेंद्र प्रक्षाल अभिषेक एवं पूजन, श्रीजी मंगलवाणी एवं मंगल कलश शोभायात्रा, श्री ध्वजारोहण मुख्य द्वार उद्घाटन, श्रीजी विराजमान, जिनवाणी मंगल कलश स्थापना, पंचकल्याणक विधान शुभारंभ, सीडी प्रवचन, बालकक्षा, जिनेंद्र भक्ति, पंडित आश्विन जी द्वारा प्रवचन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 28 मई 2023 जिनबिम्ब प्रक्षाल एवं अभिषेक, श्री वागमण्डल विधान, भव्य वेदी शुद्धि व घटकलश शोभायात्रा सहित बालकक्षा व जिनेंद्र भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिवस 29 मई को श्री जिनेंद्र प्रक्षाल अभिषेक, नित्यमय पूजन, भव्य जिनेंद्र शोभायात्रा सहित श्रीजी विराजमान, ध्वजदंड व कलशारोहण स्थापना के साथ महोत्सव का समापन होगा। साथ ही भंडारा आयोजित किया जाएगा।

गुरुवार शाम को जैन धर्मशाला में गांव के सर्व समाजजन के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन मैं तन मन से सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}