पटवारी संघ ने सीमांकन नही करने को लेकर दिया कलेक्टर के नाम तहसीलदार पटेल को ज्ञापन

*************************
सीतामऊ। तहसील मुख्यालय पर पटवारी संघ ने सीमांकन नहीं करने को लेकर कलेक्टर के नाम तहसील दार नीलेश पटेल को ज्ञापन दिया गया है जीसमे पटवारी संघ की मांग है की प्रस्तुत ज्ञापन दिनांक 04 मई 23 के परिपेक्ष्य में अन्य जिलों के पटवारियों पर की गई कार्यवाही को वापस लेने एवं उस ज्ञापन के आधार पर पटवारियों के सीमांकन कार्य से विरत रहने व सीमांकन कार्य में किसी भी प्रकार सहयोग न करने को लेकर भी ज्ञापन में कहा हैं 04 मई 23 को मुख्य मंत्री द्वारा शासन को संबोधित करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में ज्ञापन दिए गए थे के समान कार्य समान वेतन के आधार पर प्रदेश के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दी जाए ज्ञापन में लेख कर अवगत कराया गया था कि पटवारियों के पास संसाधन की कमी तथा विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्ति 500 राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने से पटवारियों पर पूर्व से अत्यधिक कार्य होने व अन्य विधि व्यवहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा कार्य नहीं किया जाएगा पटवारी संघ ने ज्ञापन में यह भी कहा कि जब तक पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे नहीं दी जाती हैं वह समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक प्रदेश का पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेगा और ना ही सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग करेगा किंतु इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा पटवारियों के द्वारा सीमांकन नहीं किए जाने पर उन पर निलंबन की कार्यवाहिया की गई हैं और अन्य कार्यवाही या प्रचलन में उदाहरण के लिए सिंगरौली जिले में 11 पटवारियों को निलंबित किया गया उक्त सभी कार्यों को यदि 24 घंटे अर्थात दिनांक 24 मई 2023 तक वापस नहीं लिया जाता है तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के संपूर्ण पटवारी 25 मई 2023 से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे एवं 28 मई 2023 रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण 29 मई 2023 को ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थिती दर्ज करेंगे साथ ही पटवारी अन्य कार्यों के संपादन को बंद करने पर विवस होगा जिसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित जिला कलेक्टर रहेगा ज्ञापन में बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित थे