वेणी की मार बालाजी पर बनेगी पुलिया,23 मई को भूमि पूजन
Pulia will be built on Veni's Mar Balaji,

************************************
शामगढ-अति प्राचीन कष्टभंजन वेडी के मार वाले बालाजी मंदिर पर आने जाने के लिए मार्ग पर पुलिया मानसून के समय बाधक बनती थी पुलिया पर नहीं होने की वजह से बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था
वर्षों से नगरवासी इस चमत्कारिक स्थान पर रास्ते की मांग कर रहे थे नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने चुनाव जीतने के बाद नगर अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले ही बालाजी महाराज के दर्शन करके वहीं पर नगर वासियों को संबोधित करके यह बात बता दी थी कि जल्द ही बालाजी मंदिर के का कायाकल्प किया जाएगा
यहां पर व्याप्त और असुविधाओं को जल्द ही सुधारा जाएगा
इसी क्रम में सबसे पहले रास्ता सही किया गया वहां पर विद्युत व्यवस्था की गई और अब जल्द ही पुलिया का निर्माण पूरा कर यहां पर सड़क का निर्माण भी कर दिया जाएगा
इस खबर से नगर वासियों एवं बालाजी महाराज के भक्तों में उत्साह एवं उमंग की लहर छा गई
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रसिद्ध वेडी के मार बालाजी मंदिर में जाने के लिए बारिश के समय में श्रद्धालुओं को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी इस पुलिया का आज सीमांकन कर दिया गया है कल मंगलवार के दिन विधिवत रूप से भूमि पूजन कर पुलिया का निर्माण शुरू किया जाएगा ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।