मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 23 मई 2023

श्री णमोकार महामंत्र साधना केंद्र ट्रस्ट बही चौपाटी के चुनाव संपन्न
श्री बड़जात्या अध्यक्ष, पाटनी सचिव मनोनीत

मन्दसौर। श्री णमोकार महामंत्र साधना केंद्र ट्रस्ट बही पार्श्वनाथ चौपाटी के त्रैवार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नरेंद्र कुमार गांधी व सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवीन कुमार कोठारी व एडवोकेट संजय गंगवाल के निर्देशन में संपन्न हुए।
ट्रस्ट के 30 पदाधिकारियों का निर्वाचन मंदसौर, नीमच, भीलवाड़ा, पिपलियामंडी, मनासा, मल्हारगढ़, नारायणगढ़ व दलोदा क्षेत्र से किया गया। जिनमें मतदान के पश्चात मतगणना के उपरांत सर्वश्री शांतिलाल बड़जात्या, विजेंद्रकुमार सेठी, डॉ वीरेंद्र कुमार गांधी, जयकुमार बड़जात्या, अजय बाकलीवाल, डॉ संजय गांधी, मुकेश सिंघई, सी के जैन,सनत कुमार सेठी,कमल विनायका, हंसमुख लाल रंगीला, निर्मल कुमार झांझरी, अभय अजमेरा, डॉ चंदा भरत कोठारी, सोहनलाल गंगवाल, कैलाशचंद्र बड़जात्या, जंबू कुमार जैन सोगानी, जिनेंद्र कुमार गोयल, महेंद्र गदिया, पी सी जैन, सुरेश विनायका, अशोक पाटनी, श्रीपाल गांधी, प्रदीप गांधी, शिखर चंद गांधी, कमलेश गोयल, सुनील गोयल, रमेश चंद्र अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल व निलेश जैन को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया।
ट्रस्ट सदस्यों के निर्वाचन के उपरांत ट्रस्ट के पदों पर मनोनयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, उपाध्यक्ष सोहनलाल गंगवाल भीलवाड़ा व जंबूकुमार जैन नीमच, सचिव अशोक कुमार पाटनी पिपलियामंडी, सहसचिव कमल विनायका, कोषाध्यक्ष सनत कुमार सेठी व सह कोषाध्यक्ष हंसमुखलाल जैन को नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएगी।
डॉ चंदा कोठारी ने बताया सर्वश्री डॉ मनसुखलाल गांधी, एड पवन कुमार अजमेरा, राजकुमार गोधा, भरत कुमार कोठारी, राजेश बड़जात्या, महावीर पाटनी, प्रदीप पहाड़िया, अशोक बड़जात्या, मधु गांधी, पदमा बड़जात्या, आदि ने नवनिर्वाचित सभी ट्रस्टीगण को पगड़ी व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या ने निर्वाचन अधिकारियों का सम्मान किया। निर्वाचन टीम के श्री मनोज बड़जात्या, तन्मय कोठारी व अंकुर मिंडा का भी सम्मान किया गया।
समारोह में सभी नवनिर्वाचित ट्रस्टीगण को उपाध्यक्ष श्री जंबू कुमार जैन द्वारा क्षेत्र के प्रति निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। ट्रस्ट सचिव अशोक कुमार पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
डॉ. चंदा कोठारी
=========================
जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता अपने आप में एक अनूठा आयाम
मंत्री डंग ओर  एसपी सुजानिया पहुंचे जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाने

मंदसौर। प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत द्वारा आयोजित जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग,जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, प्रवीण मिंडा, डॉ. प्रवीण सिंह मंडलोई ,खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष शिवकरण प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल , जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, सत्येंद्र सिंह सोम,राजेंद्र चाष्टा तथा अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। मैच के पहले खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया।
यहां संबोधित करते हुए मंत्री श्री डंग ने कहा कि जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता अपने आप में एक अनूठा आयाम है। समाज की मुख्यधारा से वंचित समुदायों को इस तरह की रचनात्मक व खेल कौशल की गतिविधियों के माध्यम से जोड़ना निश्चित रूप से उनके जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तन लाएगा और समाज जनों का भी पूरा स्नेह प्राप्त होगा। श्री डंग ने रवि प्रताप बुंदेला के प्रयासों की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बांछड़ा  समुदाय के युवकों ने अपने श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन किया है निश्चित ही इनमें से कोई ना कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही अपना कौशल दिखाएगा।इन्हें अन्य टूर्नामेंट में सम्मिलित होने में भी अग्रसर होना चाहिए।
प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के प्रमुख रवि प्रताप बुंदेला ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट की पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी दी और बताया कि विगत 10 वर्षों से यह प्रतियोगिता कोरोना काल को छोड़कर लगातार की जा रही है और  बांछड़ा समुदाय के युवकों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने कैरियर को भी सही दिशा में आगे बढ़ाया है लगभग पौने दो सो युवकों की पुलिस विभाग में नियुक्तियां हुई है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्तागण विजय कोठारी, चंद्रप्रकाश आडवाणी दिनेश चंदवानी, विश्व हिन्दू परिषद के जिले एवं विभाग के पदाधिकारी, महावीर इंटरनेशनल के बीओडी मेंबर, जनअभियान परिषद के पदाधिकारी आदि भी सम्मिलित थे।अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला पहना कर किया गया। आभार विनोद मेहता माना।
विनोद मेहता
=====================================
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी श्री अग्रवाल के आगमन पर स्वागत हुआ*

मंदसौर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी श्री नवीन कुमार अग्रवाल का प्रगति चौराहा दलोदा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल के विरोध में नारेबाजी की । श्री अग्रवाल ने ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी, पोलिंग बूथ प्रभारी एवं वार्ड प्रभारी के दायित्व संबंधित मार्गदर्शन दिया और कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली से एक आम व्यक्ति को 15 हजार रुपए महीने की बचत हो रही है। हमारी पार्टी ओल्ड पेंशन सिस्टम लागू करने के साथ महिला सम्मान के लिए मुफ्त यात्रा पर भी काम कर रही है, आज केजरीवाल जी के दिल्ली पंजाब मॉडल से हर व्यक्ति परिचित है हमें सक्रियता दिखाने की जरूरत है ।सभी पदाधिकारियों ने पोलिंग बूथ मैपिंग के लिए विचार रखें। कार्यकर्ता बैठक में नीमच से बालचंद वर्मा, लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह सोनगरा, जिला संयुक्त सचिव यशवंत धाकड़ ,जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला एससी विंग अध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, किसान नेता महेश व्यास, धर्मेंद्र नायक, आकाश पाटीदार, गोपाल धाकड़, रामनिवास ठन्ना एवं मयंक परमार सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।
     डॉ प्रकाश दोसावत
   जिला मीडिया प्रभारी
 आम आदमी पार्टी मंदसौर
===========================
भव्य आतिशबाजी के साथ आज 23 मई से होगा एमसीएल-10 सीजन का शुभारंभ
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों व दर्शकों में काफी उत्साह

मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा दूधिया रोशनी में आयोजित हो रहे मंदसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन 5 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज सायं 6 बजे नूतन स्टेडियम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा। इस दौरान भव्य नयनाभिराम आतिशबाजी की जाएगी।
अकादमी सचिव नवीन खोखर ने बताया कि इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों के साथ ही में दर्शकों में भी काफी उत्साह है। मंदसौर जिले के साथ ही बाहर से भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने आये है टूर्नामेंट के लिये विशेष रूप से तैयार किये गये नूतन स्टेडियम में 23 मई से 30 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेगी जिसमें रॉयल ड्रेगन, अशोक ग्रुप, भाई-11, मंदसौर इंडियन्स, एम.डी-11 , क्रिक स्पार्टन्स, दशपुर क्रिकेट क्लब व रॉयल लायन शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 120 खिलाड़ी अपने खेल का जोहर दिखायेंगे। टूर्नामेंट में प्रतिदिन सायं 5.30 बजे एवं रात्रि 7.30 बजे दो मैच होंगे।
प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार रू. व कश ट्राफी, उपविजेता टीम को 25 हजार रू. व ट्राफी एवं मैन ऑफ द सीरीज को 5100 रू. व ट्राफी भेंट की जाएगी। साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट फील्डर के पुरस्कार भी दिये जायेंगे। हर मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया जाएगा।
मंदसौर चैम्पियन लीग सीजन 5 के मीडिया पार्टनर गुरू एक्सप्रेस के आशुतोष नवाल, प्रतियोगिता के स्पॉंसर अशोक ग्रुप के यशराज दोशी, नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, लक्की खोखर, आकाश गाजवा, अनिल शिन्दे, ब्रजेश मारोठिया, संस्कारसिंह, यश पाटीदार, विवेक भावसार, कपिल सारस्वत, दीपक कोठारी, दीपक मोहनिया, निखिल पंवार, विश्वजीत चौबे,  ने सभी खेल प्रेमियों से एमसीएल के मैचों में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आव्हान किया है।
नवीन खोखर
==========================
नई पीढ़ी को धर्म और संस्कारों से जोड़ना हम सबका दायित्व-विधायक श्री सिसौदिया
25 मई को अमलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का होगा शुभारंभ, तैयारियों को लेकर बैठक हुई

मंदसौर।श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार समिति एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रम शिविर के सभागार में नगर के गणमान्यजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, हुडको के डायरेक्टर बंसीलाल गुर्जर, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.शिवकरण प्रधान व नगर के अनेक गणमान्यजन सम्मिलित हुए। आरंभ में भगवान शंकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि आगामी 25 मई को प्रसिद्ध विद्वान आचार्य श्री रामानुजजी के सानिध्य में श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया जाएगा। इसी निमित्त तैयारियों व आवश्यक विचार विमर्श करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि नई पीढ़ी को धर्म और संस्कारों से जोड़ना हम सबका दायित्व है। अमलेश्वर महादेव का यह मंदिर मंदसौर नगर की एक पहचान है यह पहला ऐसा मंदिर है जो अफीम की फसल यानी अंबल के नाम से है क्योंकि अफीम उत्पादक किसानों द्वारा सहयोग कर इस मंदिर का निर्माण किया गया था इसलिए इसका नाम अमलेश्वर महादेव मंदिर रखा गया। श्री सिसोदिया ने सभी से आव्हान किया के मंदिर के नवनिर्माण में अधिक से अधिक योगदान प्रदान करें। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस कार्य हेतु 51हजार रू. प्रदान करने की घोषणा की है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि भगवान शंकर देवों के देव हैं उनकी आराधना निश्चित ही फलदाई होती है भगवान अमलेश्वर महादेव का मंदिर हम सब के सहयोग से नए स्वरूप में निर्मित होगा यह प्रसन्नता की बात है।   हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने इस मंदिर की पृष्ठभूमि के संबंध में अपने पुराने अनुभव साझा किए और 21000 रू. व्यक्तिगत रूप से प्रदान करने की घोषणा की। खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. प्रधान ने कहा कि भगवान के मंदिर का काम भगवान की इच्छा से और प्रेरणा से ही होता है और वही इसे पूरा कराते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी कल्पना के अनुरूप मंदिर अपना नया स्वरूप धारण करेगा। खूबचंद शर्मा ने 51 हजार रू., कैलाशचंद सोलंकी ने 11 हजार रू. के योगदान की घोषणा की।
आरंभ में अमलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. गोपाल गुरु ने मंदिर के जीर्णोद्धार व नव निर्माण कार्य की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि 25 मई को  भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ आचार्य श्री रामानुजजी के सानिध्य में किया जाएगा। उपस्थित बैठक में उपस्थित महानुभावों द्वारा मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि की भी घोषणा की एक लाख 56 हजार 200 रू. की सहयोग राशि की घोषणा इस बैठक में हुई। इसमें 18 हजार 200 रू. नगद भी प्राप्त हुए। बैठक में ट्रस्ट सचिव सुरेश शर्मा, विक्रम विद्यार्थी, वीरेंद्र पंडित तथा निर्माण समिति के सदस्य कन्हैयालाल सोनगरा, विकास भंडारी सीए और नगर के गणमान्यजन सर्वश्री योग गुरु सुरेंद्र जैन, समाजसेवी तारालाल सोनी, राजेंद्र अग्रवाल, हेमंत बुलचंदानी, विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, अजीत जैन, डीएस चंद्रावत, राजेंद्र चाष्टा आदि सम्मिलित हुए। ललित बटवाल ने शिव भजन प्रस्तुत किया। शिव स्तुति पंडित सौरभ शर्मा और पं. गोपालकृष्ण त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ प्रस्तुत की। संचालन ब्रजेश जोशी ने किया आभार कन्हैयालाल सोनगरा ने माना।
विक्रम विद्यार्थी
========================
29 वा निशुल्क मार्शल आर्ट का समर कैंप निरंतर जारी
मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर के तत्वधान में 1 मई से 31 मई तक निशुल्क सेल्फ डिफेंस समर कैंप लगाया गया है जिसमें मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाएं कराते , ताइक्वांडो , पैचिक सिलाट, वूशु आदि विधाएं विभिन्न स्थानों में सिखाई जा रही हैं। प्रतिदिन ताईक्वांडो क्लास ताइक्वांडो, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय शाम 5.30 से  7 बजे तक, वूशु क्लास पीजी कॉलेज जीम समय शाम 5.30 से 6.30 तक, पेंचिक सिलाट अभिनंदन अमृत गार्डन अग्रसेन कॉलोनी शाम 7,25 से 8,15 तक एवं कराते क्लास पुराना आरटीओ ऑफिस मेघदूत नगर  गरबा गार्डन समय शाम 5.30 से 6.30  तक सभी स्थानों में सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर केम्प में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल युवा कल्याण विभाग गवर्नमेंट द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाये। समर केम्प में सहभागीता एवं पंजीयन हेतु मोबाईल नंबर 9575654713 ( गगन कुरील के मोबाईल नंबर ) पर संपर्क कर सकते है।
सुरेश भाटी
========================
जैन सोश्यल ग्रुप मेन निरंतर समाज सेवा व जनसेवा का कार्य कर रही है-विधायक श्री सिसौदिया
जेएसजी मेन के स्वास्थ्य पखवाड़े का द्वितीय चरण ‘‘विशेष ध्यान शिविर’’ के साथ सम्पन्न


  मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर  विशाल विशेष ध्यान शिविर योग शिविर योग गुरु श्री सुरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विशेष ध्यान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रुप परिवार व नगर के अन्य गणमान्य लगभग 200 से अधिक योग साधकों के द्वारा योग ध्यान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा किए जा रहे निरंतर समाज सेवा प्रकल्प, जनसेवा प्रकल्प एवं स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के कार्यों की प्रशंसा की गई व संजय जैन (श्वेता) एवं उनकी टीम को बधाई दी और इन सेवा  प्रकल्प को समय-समय पर निरंतर जारी रखने की श्री सिसोदिया द्वारा ग्रुप से अपील की गई।
जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) द्वारा आगंतुक मुख्य अतिथि विधायक श्री सिसौदिया, योग गुरु श्री जैन एवं योग ध्यान साधकों का शब्दों के माध्यम से  स्वागत-अभिनंदन किया। ग्रुप अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़े के द्वितीय चरण में दादा-दादी पार्क में 9 दिवसीय योग व एरोबिक्स शिविर का समापन विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान शिविर से हुआ। 9 दिवसीय इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य एवं साधक सम्मिलित होकर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित हुए।
प्रारंभ में सुक्ष्म क्रिया लोकेन्द्र जैन ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक श्री विजय सुराणा, ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कॉर्डिनेटर कपिल भंडारी, जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री नरेंद्र  मेहता, सीए दिनेश जैन, विजय दुग्गड, मुकेश खमेसरा, कनक पंचोली, शरद गांधी, सतीश लोढ़ा, सुरेंद्र रांका, कमल विनायका, उज्जवल मेहता, विशाल गोदावत, अशोक मारू, दीपक सकलेचा, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजी. अर्पित दोशी, बी.ओ.डी सदस्य अरुण जैन, संजय विक्रम, संजय दोशी, अशोक कर्णावट, वीरेंद्र कुदार, प्रवीण उकावत, गौरव मेहता, नितेश संघवी, पवन जैन एच.एम., शलभ मारू, मयंक गांधी, जाय भंडारी, सीए विकास भंडारी, जिनेंद्र उकावत, सुरेश कोठारी, अभय भटेवरा, संदीप बाफना, अनिल डांगी, मनीष पोरवाल, आनंदीलाल भंडारी, सुनील पाटनी, शैलेंद्र भंडारी, अशोक मारू, नानेश नगर, तेजमल गांधी, हैप्पी पाटनी, दिलीप कर्नावट, संजय जबरासा, अखिलेश जैन एडवोकेट आदि ग्रुप परिवार की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय लोढ़ा ने किया आभार ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी ने माना।
संजय जैन श्वेता
========================
डॉक्टर गुंजन मेहता का स्वागत कर सम्मान किया गया
विशाल चर्म रोग शिविर का आयोजन संपन्न
मंदसौंर। जैन सोशल ग्रुप मैन खाचरोद द्वारा जैन मांगलिक भवन खाचरोद में चर्म रोग शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें अधिक से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया एवं विशाल शिविर के आयोजन में मरीजों की तकलीफ को दूर करने के लिए वे सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई जो एक बड़े सेंटर में मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है। 150 से भी अधिक मरीजो ने शिविर में सम्मिलित होकर सुविधाओं का लाभ लिया। शिविर में पधारे सभी अतिथिगण एवं मरीजों द्वारा डॉक्टर गुंजन मेहता का स्वागत कर सम्मान किया गया, कि उन्होंने अपनी उन्नत तकनीक खाचरोद जैसी जगह जहां कोई चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं है। वहां पर उपलब्ध कराई। सभी मरीजों का सफलतापूर्वक परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर का आयोजन जैन सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष धर्मेंद्र जी चंडालिया द्वारा किया गया जिसमें सहयोगी उपाध्यक्ष हेमंत जी जैन, सचिव सुज्ञान बरखेड़ा वाला एवं मित्र मंडल ने किया। शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका डॉक्टर नेहा चंडालिया ने निभाई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रितेश गाजिया मध्य प्रदेश रीजन के अध्यक्ष यह भी मौजूद थे।
===============================
अथितियों को वीर योद्धा महाराणा प्रताप की तस्वीरें भेंट

मंदसौर। महाराणा प्रताप जयंति के अवसर पर सोमवार को जिला राजपुत समाज संगठन के बेनर तले समाजसेवी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत मंदेड़ी, बन्ना संदीप राठौर द्वारा मंचासीन सभी अथितियों को वीर योद्धा महाराणा प्रताप की तस्वीरें भेंट कर उनका सम्मान किया गया
==============================

अनीति के आगे घुटने नहीं टेकना चाहिए, महाराणा प्रताप का जीवन हमें यही संदेश देता है
मंदसौर। सिंह राजपूत सामाजिक संगठन के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर 20 किलो फूलों की माला महाराणा प्रताप को और 6 किलो की माला स्वामी भक्त चेतक को पहनाते हुए सभी ने एक स्वर में महाराणा तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान पत्थर को जो कर दे पानी जय भवानी जय भवानी, अनीति के आगे सिर नहीं झुकाया एंगे उसके लिए हम मर मिट जाएंगे।
नारों के साथ महाराणा प्रताप की 484 जयंती मनाते हुए बड़े उत्साह के साथ राजपूत परिवारों के साथ अन्य समाजों ने भी भागीदारी की।  राजपूत सामाजिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया, उपाध्यक्ष पूरन सिंह तोमर, सचिव विजेंद्र सिंह चौहान, नारायण सिंह भदोरिया, नरेंद्र सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह सोम, धर्मपाल सिंह बेस कमल सिंह तोमर उमेश सिंह बेस् दशरथ सिंह तोमर बाबू सिंह तोमर उमेश सिंह बेस बलवीर सिंह तोमर अशोक सिंह जादौन प्रधान रवि सिंह तोमर सुधीर सिंह महेश सिंह भदोरिया श्रीमती सपना तोमर श्रीमती सीमा कुशवाहा श्रीमती शकुंतला चौहान श्रीमती नेहा चंदेल महेंद्र सिंह तोमर तेजेंद्र सिंह तोमर हरनाथ सिंह चौहान ऐश्वर्या प्रताप सिंह कुशवाह सहदेव सिंह सिकरवार अजय सिंह चौहान विक्रम सिंह राजवीर सिंह तोमर रूद्र प्रताप सिंह वीर प्रताप सिंह हर्ष सिंह तोमर पिंटू सिंह तोमर बाबू सिंह तोमर विनोद सिंह भदोरिया सुरेश सिंह बेस् भूपेंद्र सिंह तोमर आशीष सिंह पंकज सिंह विवेक सिंह अरुण कुमार सिंह जगजीत सिंह राठौड़ जितेंद्र सिंह पुष्पराज सिंह हरिशंकर शर्मा पूर्व ब्डव् सीतामऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ रविंद्र पांडे बीएल राठौड़ बड़ी संख्या में समाज जनों के साथ अन्य समाजों ने भी भागीदारी की।
इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि राजपूतों की गौरवशाली परंपरा अनीति के आगे कभी सीर नहीं झुकाना गलत का विरोध करना जहां सम्मान नहीं वहां कभी जाना नहीं स्वाभिमान के साथ जीना कभी भी राष्ट्र के लिए किसी भी बात का गलत कार्य का समझौता नहीं करना यही महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रेरणा एवं संदेश है राजपूत का परिचय राजपूत को देना नहीं पड़ता उसके कार्य उसका देशभक्ति का जज्बा यह परिचय स्वयं राजपूत का करा देता है भारत का इतिहास में सबसे ज्यादा बलिदान करने वाला समाज आज आरक्षण की मार झेल रहा है इसकी लड़ाई भी हम राजपूत भाई मिलकर लड़ेंगे हमारी मांग आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए इसके लिए राष्ट्र तंत्र के अंदर राज करने वाले नेताओं को अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर सदन में इस बात को उठाना चाहिए यही महाराणा प्रताप की विशेषता थी उन्होंने गलत का कभी साथ नहीं दिया उसके लिए उन्होंने अपने आप को त्याग दिया लेकिन वर्तमान समय में हर व्यक्ति स्वयं और अपने परिवार को मालामाल करने में लगा हुआ है उसके लिए और राष्ट्र को बेचने में भी संकोच नहीं करता भ्रष्टाचार और दलाली जैसे कारनामे मंच से अच्छे भाषण लच्छेदार भाषण यह बहुत मात्रा में कहे जा रहे हैं लेकिन कथनी करनी काफी भिन्न यह सबको मालूम है सुरेंद्र सिंह सिंह भदोरिया द्वारा कहा गया कि राजपूतों के लिए सबसे बड़ी मातृभूमि होती है उस से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं होता इसीलिए सेना से लेकर हर त्याग वाले स्थान पर राजपूत को खड़ा किया जाता है देश भक्ति के लिए आज उन्हें महाराणा प्रताप के विचारों की आवश्यकता है रविंद्र पांडे ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल राजपूत समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के प्रत्येक हिंदू धर्म से जुड़े हुए संस्कृति की रक्षा के नाम पर पहली पंक्ति में माना प्रताप का नाम लिया जाता है हरिशंकर शर्मा ने कहा कि धर्म और जाति से पहले राष्ट्र को महाराणा प्रताप ने महत्व दिया इसी कारण आज 36 कॉम महाराणा प्रताप की जयंती मनाने के लिए संपूर्ण विश्व के अंदर महाराणा प्रताप को इसी के द्वारा पहचाना जाता है राष्ट्र में समर्पित भाव से कार्य करने वालों की बहुत आवश्यकता है महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शपथ ली गई हम अनीति के आगे सर न झुकाया राष्ट्र के लिए मर मिटेंगे और अनीति करने वाले को जड़ मूल से खत्म कर देंगे उसके लिए हमें चाहे कुर्बानी देना पड़े कार्यक्रम के पश्चात राजपूत सिंह सामाजिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने आभार माना और स्वल्पाहार के साथ ही संपूर्ण राजपूत समाज के साथ ही हिंदू समाज को एकजुट रहने के लिए कहा कि हम एकजुट होकर रहेंगे हमें कोई बांट नहीं सकता यह जानकारी सचिव विजेंद्र सिंह चौहान ने दी।

==========================

14 गांवों में आयोजित हुआ ध्यान योग व प्राणायाम शिविर
मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मन्दसौर एवं कान्हा शांति वनम हैदराबाद (हार्टफूलनेस) के तत्वाधान में सेक्टर धुंधडका के अंर्तगत निपानिया, जमुनिया ,हतुनिया लामगरी, पटलवाद, नगर परिषद नगरी, रानी खेड़ी, भोलिया, कुंचड़ोद, रातीखेड़ी, जोगीखेड़ा, झावल, झिरकन, झाकेडा,गुदियाना में शिविर आयोजित कर ध्यान योग एवं प्राणायाम सिखाया गया।
जिसमें प्रस्फुटन समिति के सभी पदाधिकारी उदयपुर से प्रशिक्षक नंदकिशोर सक्सेना एवं श्रीमती पुष्पा सक्सेना व सेक्टर समन्वयक रघुवीरसिंह राठौर, शिवराज सिंह राठौर, मोहनसिंह राठौर, बलवंतसिंह सोलंकी, बबलू सिंह, दौलत सिंह, देवीलाल सिसौदिया, वरदीचंद, श्यामसुंदर अटोलिया, किशोर मीणा, मोहनलाल मीणा, गोपाल गुजरिया, गौशाला अध्यक्ष (पतंजलि योग शिक्षक) बंशीलाल टांक, अमलेश, रावल आदि एवं समाज के समाजजन ने सहभागिता की।
रघुवीरसिंह राठौर

====================

आम आदमी पार्टी का जिले में बढ़ रहा है कारवां

 मंदसौर। आम आदमी पार्टी की लोकसभा टीम एवं जिला टीम के द्वारा गरोठ विधानसभा और मंदसौर विधानसभा के अंतर्गत सक्रियता से निरंतर संगठन विस्तार हो रहा है। जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने गरोठ विधानसभा में दौरा किया, जहां सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, उन्होंने भानपुरा, ग्राम कोटडा बुजुर्ग, कालाखेड़ा, बोलिया आदि क्षेत्रों में जिला सहसचिव सुरेश चौहान और गरोठ शहर के आलोक पांडे के साथ सामूहिक दौरा किया एवं बाबूलाल पाटीदार, बद्रीलाल प्रजापत, धनसुख भाई, मनोज भाई, रवि भाई, राहुल भाई, रामगोपालजी, श्यामसुंदरजी , देवीलाल जी, कृष्णगोपाल पाटीदार आदि ने पार्टी की सदस्यता ली। इसी के अंतर्गत मंदसौर विधानसभा के देव डूंगरी माताजी पर आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार में कार्यक्रम रखा, इसके आयोजक जिला उपाध्यक्ष चेनसिंह सोनगरा, ब्लॉक अध्यक्ष लालूराम भील एवं आप नेता राजेश जाट ने कार्यक्रम रखा ,इसमें कई नए सदस्यों को पार्टी में जोड़ा गया ,इसी क्रम में दलोदा में भी बैठक एवं नुक्कड़ सभा रखी गई, जिसका आयोजन जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला संयुक्त सचिव यशवंत धाकड़ के द्वारा रखा गया, इसमें लोकसभा प्रभारी श्री नवीन कुमार अग्रवाल ने पोलिंग बूथ स्तर पर मैपिंग के बारे में जानकारी ली एवं कार्यकर्ताओं का मार्ग प्रशस्त किया गया। इसमें संगठन को निरंतर नुक्कड़ सभाएं, सदस्यता जोड़ने एवं पोलिंग बूथ मजबूत करने के लिए निर्देशित किया।
     डॉ प्रकाश दोसावत
    जिला मीडिया प्रभारी
 आम आदमी पार्टी मंदसौर
===================

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में 15 शिविरों में 1 हजार 338 आवेदनों का निराकरण किया गया

मंदसौर 22 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 21 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 15 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरी निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 1 हजार 284 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 65 हजार 213 आवेदन प्राप्त हुए एवं 58 हजार 950 आवेदनों का निराकरण किया गया। 

21 मई को सभी शिविरों में देर शाम तक 1 हजार 338 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

============================

सेवा निवृत्‍त अधिकारी नवीन पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 31 मई तक करें

मंदसौर 22 मई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्‍तर पर प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण दिया जाना है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों को विषयवार अस्‍थाई रूप से जिला स्‍तर पर चयन किया जाना है। प्रशिक्षण देने के लिये सेवा निवृत्‍त डिप्‍टी कलेक्‍टर अथवा उससे उच्‍च स्‍तर का अधिकारी, सेवा निवृत्‍त राजस्‍व निरीक्षक एवं उससे उच्‍च स्‍तर के अधिकारी, सेवा निवृत्‍त अधीक्षक भू- अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कर्मचारी को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन कलेक्‍टर (भू- अभिलेख) कार्यालय मंदसौर में 31 मई 2023 तक प्रस्‍तुत कर सकते है। अधिक जानाकारी के लिए भू- अभिलेख कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है।

============================ 

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई तक करें

मंदसौर 22 मई 23/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा बताया गया कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष शिल्पी को  कलात्मक सृजन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उत्कृष्ट शिल्प बनाने वाले शिल्पी को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार/ प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इसके अंतर्गत पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार ( तीन शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रुपये) राशि प्रदान की जाएगी।  पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इच्छुक शिल्पी अपने आवेदन क्षेत्रीय हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय एवं निगम के विकास केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.mphandicrafts.com पर देख सकते हैं।

============================

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत करें ऑनलाईन आवेदन 

मंदसौर 22 मई 23/ जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले को 1200 प्रकरणों का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ है प्राप्‍त लक्ष्‍य जिसे जिले की सभी बैंक शाखाओं को आवंटित किये जा चुके है। योजना मे उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्‍यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड,व्‍यसायिक वाहन के लिये लक्ष्‍य प्राप्‍त हुये है।  योजनान्‍तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा/व्‍यवसाय हेतु 25 लाख रूपये तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। जिसमे 3 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक देय होगा । सेवा क्षेत्र मे व्‍यवसायिक वाहन जैसे लोडिंग , रिक्‍शा, टेक्‍सी, ट्रक, ट्रेक्‍टर, जेसीबी आदि पात्र है जिनके पास व्‍यवसायिक लायसेंस है वह व्‍यवसायिक वाहन हेतु योजना का लाभ ले सकते है। योजना का लाभ प्राप्‍त करने हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्‍यूनतम 8वी कक्षा उत्‍तीर्ण  हो। योजनान्‍तर्गत लाभ लेने हेतु इच्‍छुक पात्र व्‍यक्ति विभाग की वेबसाइनट www.samast.mponline.gov.in  के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करते समय आवश्‍यक दस्‍तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्‍यादि संलग्‍न किये जावेगे। इच्‍छुक आवेदक योजना की विस्‍तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र मंदसौर के कार्यालयीन समय मे सम्‍पर्क कर सकते है।

============================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 22 मई 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी शक्‍करखेड़ी तहसील सीतामऊ की मांगीबाई की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}