नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 23 मई 2023

कलेक्‍टर ने नीमच में दिव्‍यांग शिविर का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया 

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरण शिविर में 200 दिव्‍यांग लाभांवित

नीमच 22 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सोमवार को रेडक्रास स्थित जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र में दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दोपहर तक 200 दिव्‍यांगजनों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर, मेडिकल बोर्ड व्‍दारा दिव्‍यांग प्रमाण पत्र बनाकर, प्रदान किए गए। 

     कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित इस शिविर का निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने दिव्‍यांगजनों और उनके परिजनों से चर्चा कर, उनकी समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कलेक्‍टर ने दिव्‍यांगजनों को नि:शुल्‍क ट्राईसिकल एवं व्हिलचेयर भी वितरित की। 

     शिविर के निरीक्षण दौरान तारापुर निवासी दिव्‍यांग अन्‍नु ने पेंशन का दो माह से भुगतान नहीं मिलने की बात कलेक्‍टर से कही। इस पर कलेक्‍टर ने उप संचालक सामाजिक न्‍याय को अन्‍नु की दिव्‍यांग पेंशन का भुगतान तत्‍काल प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। बमोरा के दिव्‍यांग लक्ष्‍मीनारायण सेन को दिव्‍यांग पेंशन स्‍वीकृत करने, एवं बिसलवासखुर्द के मोतीराम को कान की मशीन तत्‍काल प्रदान करने के निर्देश भी उप संचालक सामाजिक न्‍याय को दिए। कलेक्‍टर ने शिविर में कहा कि दिव्‍यांगजनों को यात्री बसों में पास की सुविधा भी प्रदान की जाए। साथ ही दिव्‍यांगजनों के रेल्‍वे यात्रा के नि:शुल्‍क पास बनाने के लिए भी डीआरएम रतलाम से चर्चा कर पृथक से तिथि निर्धारित कर शिविर का आयोजन किया जाए। 

       शिविर में नेत्र विशेषज्ञ, अस्थिरोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ एवं मानसिक रोग चिकित्‍सक व्‍दारा भी अपनी सेवाएं प्रदान कर दिव्‍यांगजनों का परीक्षण कर उनके दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में कलेक्‍टर ने प्रतीक स्‍वरूप दिव्‍यांगजनों को दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 

   इस अवसर सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा, उप‍ संचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविंद डामोर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।  

=========================

जिले में मिशन लाईफ के तहत 26 मई को ए.सी.कूलर क्‍लोज डे रहेगा

कलेक्‍टर ने की मिशन लाईफ अभियान की तैयारियों की समीक्षा 

नीमच 22 मई 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 18 मई से 5 जून 2023 तक मिशन लाईफ के तहत विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टोरेट में अधिकारियों की बैठक में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मिशन लाईफ के तहत जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, पर्यावरण सरंक्षण से संबंधित आयोजित विभिन्‍न गतिविधियों की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। 

     बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्‍डलोई, सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविंद डामोर सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

     बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि आगामी 26 मई को जिले में बिजली व पानी की बचत के प्रति जनजागरूकता के लिए ए.सी. व कूलर क्‍लोज डे के रूप में नाया जायेगा। इस दिन प्रात: 11 बजे से रात 9 बजे तक सभी घरों व कार्यालयों में एसी व कूलर को बंद रखने के लिए जनजागरूकता के प्रयास किए जावेंगे। जिससे कि बिजली की बचत हो सके। एसी व कूलर क्‍लोज डे के दिन आपात सेवाओं जैसे पैथालाजी लैब, अस्‍पताल आसीयू जैसी सेवाओं को इससे मुक्‍त रखा जावेगा। मिशन लाईफ के तहत गुरूवार 30 मई को प्रति गुरूवार साईकिल डे के रूप में मनाया जावेगा। इस दिन सभी शासकीय सेवक अपने घरों से कार्यालय तक शासकीय वाहन से कार्यालय आएंगे। वे चार पहिया व दो पाहिया वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। आमजनों को ऊर्जा बचत के लिए साईकिल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जावेगा। 

    कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि फ्रीज के उपयोग को हतोत्‍साहित करने के प्रति जनजागरूकता के लिए 25 मई को मटका दिवस के रूप में मनाया जावेगा और नागरिकों को मिट्टी के मटके खरीदकर उसका पानी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जावेगा। इस दिन फ्रिज का उपयोग नहीं करने के लिए भी लोगो को जागरूक किया जावेगा। 

      इस मिशन लाईफ अभियान के तहत प्‍लास्टिक के थैलियों के उपयोग को हतोत्‍साहित करने तथा कपडे की थैली के उपयोग को बढावा देने के लिए सभी नगरीय निकायों के कपडों की थैली की वेडिंग मशीन स्‍थापित की जावेगी। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों से 50-50 किलों प्‍लास्टिक की थेलियां व अन्‍य प्‍लास्टिक की डिस्‍पाजेबल सामग्री का कचरा एकत्रित किया जावेगा। इस प्‍लास्टिक सामग्री को जनपद स्‍तर पर संग्रहित कर उसका एक साथ निपटान किया जावेगा। 

      कलेक्‍टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को मिशन लाईफ के तहत विभिन्‍न गतिविधियों में भाग लेने और अधिकाधिक लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए है। 

=======================

श्रीमद् भागवत श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है -परसराम शर्मा,
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ ,
नीमच 22 मई 2023 (केबीसी न्यूज़ )श्रीमद् भागवत श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है। यह पंचम वेद है। वेद उपनिषदों का सार है। श्रीमद् भागवत श्रवण करने से मन पवित्र होता है और कष्टों का संहार होता है। श्रीमद् भागवत श्रवण करने से आत्मा की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। यह बात पंडित परशराम शर्मा ,केलुखेड़ा वाले ने कही। वे मंशापूर्ण हनुमान जी एवं मंशापूर्ण महादेव एवं समस्त ग्रामवासी भाट खेड़ा जिला नीमच के संयुक्त तत्वाधान में भाटखेड़ा हाईवे पर स्थित मंशापूर्ण बालाजी महाराज भाट खेड़ा के प्रांगण में प्रथम पाटोत्सव के उलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत सत्य की अनुभूति कराने वाला ग्रंथ है। श्रीमद्भागवत में भागवत शब्द में भ से भवसागर पार कीर्ति को बढ़ाता है। ग से ज्ञान प्रदान कर जीवन का कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। व से वैराग्य के माध्यम से भक्ति का भाव जगाता है। त से मुक्ति का भाव जागृत कर आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे पूर्व कलश यात्रा का शुभारंभ श्रीमद् भागवत गौशाला भाटखेड़ा से प्रारंभ हुई जो ग्राम क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंशापूर्ण बालाजी महाराज भाट खेड़ा स्थित भगवत पंडाल में पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा में महिलाएं मंगल कलश शिरोधार्य किए लाल परिधानों में चल रही थी। बैंड बाजों पर भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रतिदिन सुबह 11:30 से दोपहर 3 बजे तक मंशापूर्ण बालाजी महाराज भाटखेड़ा फोरलाइन पर आयोजित होगी। इसके साथ ही 28 मई को कथा विश्राम के बाद महा प्रसादी दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

==============

ठोकर में हर घड़ी मेरे लाल व गोहर रहे………

बाबा शहाबुद्दीन दरगाह पर हुआ ऑल इंडिया मुशायरा

128 वें उर्स के पहले दिन नामचीन शायरों ने सुनाए अशआर

देर रात तक जारी रहा मुशायरा,शायरों ने खूब दाद बटोरी

नीमच। हज़रत बाबा शहाबुद्दीन का 128 वां उर्स शानो शौक़त से मनाया जा रहा है । उर्स एवं इन्तेज़ामिया कमेटी के सदर मुन्ना दुर्रानी की अध्यक्षता में मनाए जा रहे चार दिवसीय उर्स के पहले दिन अजीमुश्शान मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता हाजी ज़ाहिद खान ने की। 21 मई की रात 9 बजे से नीमच सिटी दरगाह परिसर में आयोजित हुए ऑल इंडिया मुशायरे में मुकामी सहित मेहमान शायरों ने अपना कलाम पेश किया। मुशायरे का आगाज़ अलीराजपुर से आए सिराज तन्हा ने नाते रसूल से किया। जिसके बाद नीमच के आलम तौक़ीर ने अपना कलाम पेश किया और दाद बटोरी। नागपुर से आए इमरान फैज़ ने जो किसी का कभी दिल दुखाता नहीं,बोझ ग़म का कभी वो उठाता नहीं,अपने एबों पे होती है मेरी नज़र,दूसरों पे मैं ऊँगली उठाता नहीं ग़ज़ल पेश की,जिसे श्रोताओं ने काफी पसंद किया। जिसके बाद उज्जैन से आए रफ़ीक नागोरी ने- मर्ज़ी तेरी उरूज हमें या ज़वाल दे, कंगाल तू बना दे किसी को के माल दे,ऐ रब्बे ज़ुल जलाल तुझे सब है इख्तियार,मग़रिब से भी तू चाहे तो सूरज निकल दे पेश किया और खूब दाद बटोरी। अमरावती से आये नियाज़ कशिश ने अपने अलग अंदाज़ के जलवे बिखेरते हुए ग़ज़ल प्यार करके रौशनी से तीरगी में आ गए,लुट गई खुशियाँ सभी ग़म ज़िन्दगी में आ गए, जब कहा क़ासिद ने हम से उनको है ग़ुरबत पसंद,छोड़ दी हमने हवेली झोपड़ी में आ गए पेश कर तालियाँ बटोरीं। सरफ़राज़ कुशलगढ़ी ने तूने जिसको भी एक नज़र देखा,हमने उसको उरूज पर देखा,जिसका चौखट पे तेरी सर देखा,हमने उसको न दरबदर देखा पेश किया। अलीराजपुर से आए सिराज तन्हा ने ग़ज़ल तेरी जुबां पे नाम ख़ुदा का नहीं रहा,इस वास्ते वो पहले सा रुतबा नहीं रहा तरन्नुम से पेश की जिसपर उन्हें दाद मिली। मुशायरे की निज़ामत कर रहे थांदला के  सरफ़राज़ भारती ने पहचाने के मुझे बशर सारे गाँव के,मैं धुल बन के आऊंगा,अगले चुनाव में पेश किया। शाजापुर के हनीफ राही ने बेहतेरीन अंदाज़ में तेरा भी अब वो चाँद सा चेहरा नहीं रहा,मेरा भी ख़ुदकुशी का इरादा नहीं रहा पढ़कर दाद हासिल की। बांसवाड़ा के एजाज़ अकमल ने बेहतरीन तरन्नुम से ठोकर में हर घड़ी मेरे लाल व गोहर रहे,जब तक सफ़र में आप मेरे हमसफ़र रहे,अरमान आज दिल में ये लेकर चला हूँ मैं, या तो ये सर रहे या तेरा संगे दर रहे अशआर  पढ़कर मुशायरा लूट लिया। अंत में खंडवा से आये उस्ताद शायर हारुन फ़िराक ने बात करते हैं कभी मूंह नहीं मोड़ा करते,हम मुखालिफ से भी रिश्ता नहीं तोड़ा करते,बीवी बच्चों का तकाज़ा भी ज़रूरी है मगर,बूढ़े माँ-बाप को तन्हा नहीं छोड़ा करते पर खूब दाद बटोरी। इस दौरान पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी,सईद चौधरी काले,अन्नू सेठ,हाजी मोइनुद्दिन खान,अकबर हुसैन,मज़हर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

===============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}