शामगढ़ में किसान को खेत पर जंगली जानवर ने किया घायल, घायल किसान पहुंचा अस्पताल

#################
शामगढ़ ।नगर में आज एक किसान जो कि खेत पर रात्रि के समय काम करने गया था शामगढ़ गांव छायन रोड निवासी आबिद हुसैन जब अपने खेत पर किसी कार्य से गया था तो वहां पर एक जंगली जानवर जो कि चीते समान दिखाई दे रहा था उस पर उक्त व्यक्ति की नजर पड़ी तो रात्रि के समय होने पर जानवर द्वारा किसान के ऊपर जानलेवा हमला किया जिसके जवाब व्यक्ति ने अपनी जान बचा कर डंडे से उक्त जानवर को तत्काल वहां से भगाया लेकिन जानवर इतना आक्रमक था कि उसने पलटने के बाद भी हमला कर पैर पर 4 नाखून लगा दिए जिससे उक्त किसान लहूलुहान हो गया और वह जानवर उसे घायल कर जंगल की तरफ भाग गया है वन विभाग के संबंधित को सूचना फोन पर कर दी गई है अब देखना है कि वन विभाग की टीम कितनी देर में खेत पर पहुंचती है उक्त खेत छायन रोड पर मदारी चाचा के पास बच्चों चाचा के खेत पर शामगढ़ के पास आ गया है वन विभाग से अपील है कि जल्द से जल्द वह अपनी टीम को बुलाकर इस प्रकार के आतंकी जानवरों को पकड़े जिससे कि किसी की जान बच सकें।