मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 मई 2023

लायन्स क्लब मन्दसौर डायनामिक के पदाधिकारियों का गठन
अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मण्डवारिया व कोषाध्यक्ष पूजा गांधी मनोनित

मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर डायनामिक के सदस्यों द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गॉंधी, प्रथम उपाध्यक्ष ललिता मेहता, द्वितीय उपाध्यक्ष नीता छापरवाल, तृतीय उपाध्यक्ष चित्रा मंडलोई, सहसचिव रीमा सैनी, टेमर हेमा लोढ़ा, टेलट्विस्टर मधुरम पोरवाल, पी.आर.ओ. चंदा कोठारी, मेम्बरशिप कमेटी चेयरपर्सन विनीता कीमती, मेम्बरशिप कमेटी सदस्य सुषमा सेठी, मेम्बरशिप कमेटी सदस्य चन्द्रकान्ता पुराणिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संतोष सेठी, सुमित्रा चौधरी, नन्दा मेहता, अंजना जैन व मनीषा सोनी, गाइडिंग डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. गोविन्द छापरवाल, प्रवीण राठौड़, सीए राजेश मंडवारिया व मुकेश माहेश्वरी को मनोनित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस क्लब मन्दसौर डायनामिक का गठन सिर्फ महिला सदस्यों के लिये ही किया गया है।
मनीषा मण्डवारिया

======================

शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात
 शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की
 
मंदसौर। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास से मुलाकात की एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर उनसे चर्चा कर उनके निराकरण हेतु आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक कांग्रेस की प्रदेश संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पंड्या, जिला सचिव कमल कुमार राठौर, जिला प्रवक्ता एवं संभागीय सचिव मोहम्मद उमर शेख, मल्हारगढ़ अध्यक्ष सुखदेव बोरीवाल, प्रांतीय महामंत्री सलमा शाह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल भीरमा आदि उपस्थित रहे।
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण काफी समय से लंबित है इस हेतु शिक्षक कांग्रेस कहा की जो अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पूरी तरह सही हैं उन्हें तत्काल शीघ्र से शीघ्र सरकार के आदेश के अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए, जिन प्रकरणों में कमियां हैं तो एक बार में ही समस्त कमियां पूर्ण करवा ली जाए, बार-बार प्रकरण की लौटा फेरी नहीं करवाएं और जिन प्रकरणों में संभावना ही नहीं है उन्हें निरस्त कर संबंधित को सूचना दी जाए ताकि वे डीपीआई में जाए या न्यायालय में भी जाए तो उसके लिए भी अपनी जो भी कार्रवाई करें कर सके। इसी प्रकार से लोकसभा के निर्वाचन और कोरोना कॉल में ऑन ड्यूटी रहने पर शिक्षकों  के अभी तक अर्जित अवकाश स्वीकृत नहीं हुए हैं। जिन शिक्षकों की दो माह पूर्व सेवानिवृत्ति हो गई है, जुलाई तक जिन की सेवानिवृत्ति होना है उनके आदेश स्वीकृत की जाए ताकि उन्हें अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके पेंशन के साथ ही अर्जित अवकाश का भुगतान हो सके। शेष प्रकरणों में 2 माह के अंदर पूर्ण कर सभी को सूचना दे दी जाए इसी प्रकार वरिष्ठता सूची को लेकर अनेक बार शिक्षक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। गरोठ भानपुरा  से आने वाले शिक्षक कम से कम 5 से 6 घंटे हुए बस की यात्रा करके यहां आते हैं जाते हैं और पता चलता है कि संबंधित बाबू ही नहीं है तब उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है, ऐसी स्थिति में शिक्षकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि शिक्षकों को परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही समस्त मेडिकल टीए आदि के प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण किया जाए।
शिक्षक कांग्रेस की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही शिक्षक कांग्रेस द्वारा दिए गए सुझावों पर शासन के नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करेंगे।
एन.डी. वैष्णव
===========================
सकल जैन समाज सम्मानित
मन्दसौर। जोगड़ियां माता सेवा समिति द्वारा चतुर्थ जाबाली कप 2023 प्रतियोगिता के अवसर पर सकल जैन समाज मंदसौर   के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, महामंत्री सुनील तलेरा एवं कोषाध्यक्ष राजू संचेती का स्वागत समिति के रवि बुंदेला, विनोद मेहता, विजय सुराणा आदि ने किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का परिचय अतिथियों से कराया गया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
नरेन्द्र मेहता
======================
जो हितग्राही शिविर स्थल तक नही आ सकते है उनके घर जाकर आवेदन प्राप्त करे

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण शिविर का ग्राम पंचायत रलायता हुआ आयोजन
मंदसौर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत मे 17 मई बुधवार को ग्राम पंचायत रलायता मे सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे एवं नोडल अधिकारी अरविंद गुप्ता प्रभारी अधिकारी भुअभिलेख एवं विभागीय अधिकारीयो की उपस्थिति मे शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अभियान के शिविर मे ग्राम पंचायत रलायता मे विधुत विभाग से संबधित कुल चार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी तरह ग्राम पंचायत मे भूमि मृत्यु नामांतरण से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए। वद्धापेंशन, राशन पात्रता पर्ची, जन्म-मृत्यु एवं आय-जाति प्रमाण पत्रों से संबधित आवेदन आए। शिविर स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी, पीसीओ, आगंनवाड़ी कार्यक्रता, कोटवार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मनीषा मारू ने संबंधित शासकीय सेवको को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर चर्चा की गई। शिविर मे ग्राम पंचायत सरपंच शिवकन्या बाई-ईश्वर जाट, जनपद सदस्य सुशिला बाई-जगदीश जाट एवं अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और से शिविर का नायब तहसीलदार रघुनाथ माचर ने मौके पर पहूॅचकर निरीक्षण किया और शासन के 15 विभागों की चिन्हीत 67 योजनाओ को लेकर शिविर मे उपस्थित हितग्राहीयों को उनके लाभ के बारे मे बताया गया। तहसीलदार ने सचिव से निर्देशित करते हुए कहा कि जो हितग्राही शिविर स्थल तक नही आ सकते है उनके घर जाकर आवेदन प्राप्त करे। पहली श्रेणी में पूर्व से प्राप्त आवेदन और लंबित आवेदन का निराकरण करे तथा दूसरी श्रेणी में नवीन आवेदन प्राप्त करे। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=========================

कलेक्टर ने जनसेवा अभियान शिविर कनघट्टी एवं पिपलिया मंडी का निरीक्षण किया

अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करें

मंदसौर 17 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने ग्राम कनघट्टी एवं पिपलिया मंडी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान दूसरे चरण के शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। इसके साथ ही ऐसे आवेदन जो ऑफलाइन आते हैं। उनको पोर्टल पर भी दर्ज करें। शासन की 67 योजनाओं को लेकर इस अभियान को चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण जन अपनी अपनी समस्या को लेकर सम्बन्धित विभाग के पास जाकर आवेदन दे रहे हैं तथा अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान भी प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। शिविर में पंचायत से सम्बन्धित आवेदन, राजस्व विभाग से सम्बन्धित नकल वितरण, मृत्य प्रमाण पत्र, ऊर्जा विभाग आदि से सम्बन्धित आवेदन दर्ज किए गए।

====================== 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 के तहत देर शाम तक 65 शिविर आयोजित हुए

मंदसौर 17 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 16 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 65 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरी निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 5 हजार 851आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 54 हजार 453 आवेदन प्राप्त हुए एवं 47 हजार 853 आवेदनों का निराकरण किया गया।

======================

सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए 5 प्रतिशत का आरक्षण मिलना ऐतिहासिक निर्णय

मन्दसौर 17 मई 23/ मंदसौर जिले की कुमारी चंदा बैरागी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए जो 5 प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है वह ऐतिहासिक है। यह प्रदेश सरकार का अच्छा निर्णय है। 

उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के कल्याण के लिए योजना चला रहे है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा लिया गया यह निर्णय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस निर्णय से युवा वर्ग उत्साहित है। 5 प्रतिशत का आरक्षण मिलने पर मेडिकल की पढ़ाई में बच्चों को काफी मदद मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्रा कुमारी चंदा बैरागी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है ।

====================== 

वृत्‍त स्‍तरीय उपभोक्‍ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन

  मंदसौर 17 मई 23/ कार्यपालन यंत्री श्री राजीव खोरिया द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा प्रतिमाह महीने के प्रथम सोमवार एवं तृतीय सोमवार को वृत्‍त स्‍तरीय उपभोक्‍ता शिकायत निवारण फोरम का आयोजन संभागीय कार्यालय एसटीएम संभाग चंबल कालोनी महू नीमच रोड़ मंदसौर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उपभोक्‍ता अपनी शिकायत का शिविर में उपस्थित होकर समस्‍याओं का निराकरण करवा सकते है। 

 

======================

 

मुख्यमंत्री सीखो – कमाओं योजना” में युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी योजना 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं का पंजीयन का कार्य 15 जून से होगा प्रारंभ 

मंदसौर 17 मई 23/ अपर मुख्य सचिव ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना “मुख्यमंत्री सीखो – कमाओं योजना” को लागू करने की स्वीकृति दी गई। इसके अंतर्गत, कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य से राशि रूपये एक हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे  इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।   योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल,मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षणआदि। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा। 

इंडस्ट्री वर्कशॉप

मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी/औद्योगिक केंद्रों (पुणे, बैंगलोर, आदि) में इंडस्‍ट्री 22 मई से 6 जून 2023 – वर्कशॉप होगी  एवं 1 जून से 14 जून 2023 – संभागीय कार्यशालाएं में इंडस्‍ट्री वर्कशॉप होगी । मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन 07 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा । 15 जून 2023 से युवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा । 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (अनलाइन) प्रारंभ होंगे । 1 अगस्त से 2023 से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी । 31 अगस्थ 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे ।

======================

पशुपालक लंपी स्किन डिसीज के टीकाकरण 18 से 31 मई तक करवाये

मंदसौर 17 मई 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणुजनित बीमारी है जो कि मच्छर, मक्खी एवं टिक्स (घिंचोडी/चीचड़े) आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। यह बीमारी गौवंशीय पशुओं के संपर्क में आने से तेजी से फैलती है। बीमारी में अधिकतर संक्रमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है एवं मृत्युदर 1-5 प्रतिशत है।

भारत शासन द्वारा लंपी स्किन डिसीज के रोकथाम हेतु गोट पॉक्स वेक्सीन द्वारा कारपेट टीकाकरण म.प्र. शासन की सहयोग से  18 से 31 मई 2023 तक करवाया जा रहा है । जिले के समस्त विकासखंडों में टीकाद्रव्य एवं  टैग प्रदाय किये जा चुके है। सर्वप्रथम जिले की राजस्थान राज्य एवं रतलाम , नीमच जिले की सीमा से लगे हुए ग्रामों के गौवंशीय पशुओं  एवं उसके पश्चात गौशाला जहा गौवंशीय पशु समुह में रहते है तथा उसके पश्चात  शेष ग्रामों के गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया। गोट पॉक्स वेक्सीन द्वारा कारपेट टीकाकरण केवल गौवंशीय पशुओं में ही किया जाना है। समन्त पशुपालकों से अनुरोध है कि अपने गौवंशीय पशुओं में गोट पॉक्स वेक्सीन का टीकाकरण करवाकर लंपी स्किन डिसीज बीमारी से बचाये।

======================

उपार्जन राशि बैंक खाते में प्राप्ति दिनांक से ही किसानों के खाते में जमा मानी जायेगी 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश 

मंदसौर 17 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग ने बैंकों से कहा है कि जिस दिन उपार्जन की राशि बैंक के खाते में प्राप्त होती है, उसी दिन संबंधित किसान के खाते में जमा की हुई मानी जाएगी। इस पर बैंक कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगा सकेगी। किसानों को सभी योजनाओं का लाभ बैंक में राशि प्राप्त होने की तिथि से प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रि-परिषद की पिछली बैठक में यह मुद्दा आया था कि बैंक खातों में पैसा आने के पश्चात भी समय पर किसानों के खातों में जमा नहीं होता है। इस कारण किसानों को अतिरिक्त ब्याज आने की और डिफाल्टर हो जाने की संभावना रहती है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस संबंध में सहकारिता विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}