नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 मई 2023

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के साथ जिले में राजस्‍व सेवा अभियान आज

राजस्‍व संबंधी शिकायतों व समस्‍याओं का होगा शिविरों में निराकरण  

नीमच 17 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वारा क्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जाकर राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन ,नामांतरण बंटवारा ,राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण ,सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि ,शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने का कार्य किया जावेगा । साथ ही, राहत राशि और दुर्घटना संबंधी प्रकरणों के निराकरण   ,पानी बिजली ,खाद्य ,स्वास्थ्य, पेंशन  आदि प्रमुख विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जावेगा। 

जिले में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के साथ ही राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत  छटवे गुरुवार 18 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी तहसील क्षेत्रों के एक-एक गांव में जनसेवा शिविर के साथ ही विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्रामीणों से मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान एवं राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित इन विशेष राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं शिकायतों का निराकरण करवाने का आग्रह किया है। सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, प्रभारी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि, वे राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर, राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का संबंधित गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार करें और अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें।

=================================

मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आएंगे

नीमच 17 मई 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार 17 मई को शाम 7 बजे भोपाल से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर, देर रात्रि एक बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। 

=================================

सूरजमुखी की खेती कर खुश है किसान डाडमचंद  

नीमच 17 मई 2023, नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम हनुमंत्‍या के किसान डाडमचंद धाकड ने परम्‍परागत खेती से परे हटकर सूरजमुखी की खेती कर कृषि‍ को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। कृषि विभाग (आत्‍मा) के अधिकारियों के मार्गदर्शन में डाडमचंद ने अपने आधा बीघा खेत में मार्च माह में सूरजमुखी की फसल की बोवनी की। मात्र 500 रूपये  के बीज की लागत लगी और आज उसके खेत में सूरजमुखी की अच्‍छी फसल तैयार खडी है। कम लागत में अधिक उत्‍पादन देने वाली सूजरमुखी से किसान डाडमचंद को इस साल आधा बीघा में तीस हजार रूपये की कमाई होने की सम्‍भावना है। सूरजमुखी की खेती से उत्‍साहित किसान डाडमचंद इस साल दो बीघा में सूरजमुखी की फसल लगा रहे है। खेती को लाभ का धन्‍धा बनने पर डाडमचंद काफी खुश है।  

    किसान डाडमचंद ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर, सूरजमुखी की खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्‍होने जिले के किसानों से भी सूरजमुखी की खेती को अपनाने और कम लागत में अधिक लाभ अर्जित करने की सलाह दी है। 

===============================

जिले में आज चालू नक्‍शे की प्रतियां प्रदान करने का अभियान   

नीमच 17 मई 2023,जिले में वर्तमान में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान 10 से 31 मई 2023 तक चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्‍न सेवाओं में चालू नक्‍शे को  प्रदाय किया जाना है। प्राय: देखने में आया है, कि जनसुनवाई एवं अन्‍य माध्‍यमों से संज्ञान में आता रहा है, कि नीमच जिले में राजस्‍व रिकॉर्ड के नक्‍शे, खसरे में त्रुटिया पाई जाती है। नक्‍शा शुद्धीकरण की जो मुहिम चली है, उसमें जो त्रुटिया सुधारी गई या तरमीम की गई है, उनकी प्रतियां लोगो तक आवश्‍यक तौर पर पहॅुचाई जानी है। 

     कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने एक विशेष अभियान के  तहत जनसेवा अभियान में नक्‍शों की प्रतियॉ प्रदाय करने के निर्देश सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है कि आज 18 मई को विशेष राजस्‍व अभियान के तहत जिले में कम से कम 10 से 15 हजार नक्‍शा प्रतियां प्रदाय करने का विशेष अभियान रहेगा। 

     जनसेवा अभियान अंतर्गत 18 मई 2023 गुरूवार को प्रति तहसीलदार, लक्ष्‍य अनुसार चालू नक्‍शा की प्रतियां का प्रदाय कर पावती प्राप्‍त करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया  कि विशेष राजस्‍व अभियान के तहत 18 मई को तहसील रामपुरा में एक हजार, नीमच में दो हजार, नीमच नगर में दो हजार, जीरन में दो हजार, सिंगोली में 3 हजार, मनासा में 4 हजार, जावद में 3 हजार चालू नक्‍शे की प्रतियां प्रदान करने का लक्ष्‍य प्रदान किया गया है। अत: समस्‍त तहसीलदार चालू नक्‍शे की प्रतियां का वितरण कर कार्यालय भू-अभिलेख को अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

===============================

युवाओं के स्‍वाभिमान और सम्‍मान का प्रतीक बनेगी मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना 

युवाओं को प्रशिक्षण के लिए मिलेगी प्रतिमाह आठ से दस हजार रूपये की राशि

नीमच 17 मई 2023, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एंव रोजगार विभाग द्वारा नवीन योजना ‘’मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं येाजना’ को लागू करने की स्‍वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत कम से कम एक लाख युवाओं का प्रतिष्‍ठानों में प्रशिक्षण कराने के उददेश्‍य से राशि रूपये एक हजार करोड की स्‍वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के युवा जो म.प्र.के स्‍थानीय निवासी है। जिनकी शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्‍च है, वे पात्र होगें। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रूपये प्रति माह स्‍टाइपेड प्राप्‍त होगा। स्‍टाईपेड का 75 प्रतिशत राज्‍य शासन द्वारा डीबीटी के माध्‍यम से भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत म.प्र.राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (एमपीएसएसडीईजीबी) द्वारा स्‍टेट कॉन्सिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।  

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत7 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा, तथा 15 जून 2023 से युवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ कर युवाओं के आवेदन लेना प्रारंभ किया जावेगा। 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (आनलाइन) प्रारंभ होंगे। एक अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। 31 अगस्‍त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के एक माह बाद युवाओं को राशि वितरण किया जावेगा। 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी-योजना में प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोड़ना है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार, आईटीआई पास को 8 हजार 500, डिप्लोमाधारी को 9 हजार और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।  योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेल्वे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। 

===============================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने तारापुर में हस्तशिल्प महिलाओं के

डिजिटल स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का जायजा लिया

नीमच  17 मई 2023 नीमच जिले के तारापुर में लगभग माह पूर्व तारापुर की दाबूनांदनाब्लॉकप्रिंटिंग एवं बंदेज की साड़ियां बनाने के कार्य से जुड़ी 75 महिलाओं को डिजिटल स्‍कील डेवलोपमेंट प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को तारापुर पहुंचकर,  दाबूनांदनाब्‍लॉक प्रिंटिंग एवं बंदेज कार्य से जुडी महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उमंगश्रीधर डिजाईन प्रा.लि., नेस्‍कॉम फाउण्‍डेशन एवं फर्स्‍ट सोर्स के  संयुक्‍त तत्‍वाधान में तारापुर की महिला कारीगरों को डिजिटल तकनिक से संबंधित कौशल‍ विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

     कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करप्रशिक्षण की अवधि एवं प्रशिक्षण के पाठयक्रम आदि के बारे में जानकारी ली। इस प्रशिक्षण के  माध्यम से महिलाओं को बहुआयामी तौर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके द्वारा पूर्व से बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्ट डेवलपमेंट डिजाइन डेवलपमेंट एवं विभिन्न ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने उत्‍पाद को बेचने और स्वयं की वेबसाइट बनाने तथा वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

       कलेक्‍टर श्री जैन ने तारापुर के इस प्रशिक्षण केंद्र में वर्चुअली जुडे नेस्‍कॉम एवं उमंग श्रीधर फाउण्‍डेशन डिजाईन संस्‍था के प्रशिक्षकों से चर्चा कर विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर ने प्रशिक्षणार्थियों के डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम को काफी उपयोगी बताया। उन्‍होने प्रशि‍क्षणार्थियों से कहा कि वे डिजिटली साक्षर होकर अपने उत्‍पाद का विभि‍न्‍न माध्‍यमों से देशदुनिया में प्रचार कर सकते है और अपने उत्‍पाद को घर बैठे ऑनलाईन  विक्रय कर अच्‍छा लाभ कमा सकते है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्‍थर साबित होगा। कलेक्‍टर ने तारापुर में हस्‍तशिल्‍प कारीगर श्री बनवारी लाल झरिया के दाबूनादनाब्‍लाक एवं बंदेज प्रिटिंग केंद्र का निरीक्षण कर, उनके व्‍दारा तैयार वस्‍त्रों का अवलोकन भी किया, और वस्‍त्रो पर छापाई की इस परम्‍परागत कला की सहराना भी की। इस अवसर पर एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्गथाना प्रभारी जावद श्री नरेन्‍द्र सिह ठाकुरव अन्‍य अधिकारी भी उपस्थि‍त थे।

कलेक्‍टर ने तारापुर के जिनालयों में दर्शन किए:- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने भगवान श्री शांतिनाथ के जन्‍म कल्‍याणक महोत्‍सव के अवसर पर तारापुर में श्री आदिनाथ जैन मंदिर एवं भगवान श्रीशांतिनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। कलेक्‍टर ने श्री जैन ने श्‍वेताम्‍बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ तारापुर व्‍दारा आयोजित वार्षिक ध्‍वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया तथा जैन साध्‍वी मोक्ष ज्‍योति श्रीजी महाराज के प्रवचनों का श्रवण भी किया। तारापुर श्रीसंघ की ओर से श्री श्रेणीक खिमेसराएवं नेमीचंद खिमेसराश्री अशोक चौधरीश्री अनिल डोसी व जैन समाज के प्रबुद्धजनो आदि ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग का स्‍वागत अभिनन्‍दन  किया। 

===============================

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा XI के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 17 मई 2023, जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच(म.प्र.) में कक्षा XI (2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किय गये है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in के माध्‍यम से 31 मई 2023 तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। परीक्षा 22 जुलाई 2023 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  

===============================

विश्‍वकर्मा पुरस्‍कार के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 17 मई 2023,कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के संत रविदास म.प्र. हस्‍तशिल्‍प एंव हाथकरघा निगम लि. व्‍दारा प्रतिवर्ष शिल्पि‍यों को कलात्‍मक सृजन के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए विश्‍वकर्मा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है। वरिष्‍ठ अधिकारियों व शिल्‍प विशेषज्ञों की टीम द्वारा कलात्‍मक, सृजन के अनुसार शिल्‍प व शिल्‍पी का चयन किया जाता है। उत्‍कृष्‍ट शिल्‍प बनाने वाले शिल्‍पी को राजस्‍तरीय पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है। 

      इसके तहत पुरस्‍कार के रूप में प्रथम पुरस्‍कार एक लाख रूपये, व्दितीय पुरस्‍कार 50 हजार रूपये,तृतीय पुरस्‍कार 25 हजार रूपये एवं प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार रूपये 15-15 हजार रूपये, तीन प्रत्‍येक शिल्‍पी को प्रदान किये जाते है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजित कर, शाल श्रीफल प्रमाण पत्र, ताम्रपत्र एवं पुरस्‍कार राशि के चैक से शिल्‍पी को सम्‍मानित किया जाता है। इस पुरस्‍कार के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक शिल्‍पी अपने आवेदन क्षेत्रीय हाथकरघा कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एंव निगम के विकास केन्‍द्र में जमा करा सकते है। योजना की विस्‍तृत जानकारी वेबसाईट www.mphandicrafts.com देखी जा सकती है। 

===============================

चचौर में जन सेवा शिविर आयोजित

चचोर में 66 लाडली लक्ष्मी बेटियों को हीमोग्लोबिन जांच कार्ड वितरित

नीमच 17 मई 2023 प्रदेश एवं जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत उपखंड मनासा के ग्राम चचोर में बुधवार को जनसेवा शिविर आयोजित किया गया।

       एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में राजस्व विभाग की ओर से आवासीय भू अधिकार प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना के अधिकार प्रमाण पत्र एवं चालू नक्शा की प्रतिलिपि प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 66 लाडली लक्ष्मी बेटियों के हीमोग्लोबिन टेस्ट कर जांच कार्ड प्रदान किए गए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।

===============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}