
**********************
मनासा/नीमच।भीषण गर्मी के दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को पिने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए मनासा नगर में विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाए गए। संस्था निरंतर कई वर्षों से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए हजारों की संख्या में परिंडे लगा रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत आर.वी. कॉलेज में महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।संस्था द्वारा आर.वी. कालेज परिसर, कोर्ट परिसर, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, नगर परिषद,एस.डी.ओ.पी. कार्यालय , पर परिंडे लगाए गए वहीं नि:शुल्क परिंडे वितरित किए गए। भीषण गर्मी के इस दौर में मुख प्राणियों की सेवा से बडी कोई सेवा नहीं है। संस्था आम लोगो को जागरूक करने के लिए सेल्फ विथ सकाेरा अभियान सीजन 4 चला रही है।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर संस्था संरक्षक एडवोकेट भेरुप्रसाद परमार, संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश महासचिव लखन मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जडोलिया नीमच जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी, मंदसौर जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोट, उपाध्यक्ष रवि बोराना, ब्लड प्रबंधक दिलीप चरेड, प्रवक्ता राजेश कुमार प्रजापति,तहसील अध्यक्ष विशाल तोसावत, उपाध्यक्ष समीर मंसूरी ,सचिव मनोज राव, महासचिव मंजू मालवीय, उपाध्यक्ष अंतिम सेन, प्रवक्ता कृष्णा धनगर, संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, तूफान सिंह धनगर आदि बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी हेमंत चौहान द्वारा दी गई