नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 16 मई 2023

टोल फ्री नम्‍बर 1962 पर काल कर चलित पशु चिकित्‍सा ईकाई की सेवाएं प्राप्‍त करें

जिले में 6 चलित पशु चिकित्‍सा ईकाईयां प्रारंभ

नीमच 15 मई 2023, उपसंचालक पशुपालन डॉ.के.के. शर्मा ने बताया, कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल द्वारा नीमच जिले को कुल 6 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट प्रदान की गई है। मोबाईल वेटेनरी चिकित्‍सा ईकाईयों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गत दिवस लाल परेड मैदान भोपाल से प्रदेश के समस्त जिलों को समर्पित किया गया है। जिले के तीनों विकासखण्‍डों का दो-दो वेटनरी मोबाईल यूनिट प्रदान की गई है। शासन ने वेटनरी एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया है। इसकी सुविधाओं हेतु 150 रूपये प्रति पशु शुल्क रखा गया है। यह सेवा पशुपालक को घर पहुँच दी जाएगी। इस सुविधा के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक काल किया जा सकता है। यह यूनिट सभी सुविधाओं से लेस है, जैसे कि स्मॉल लेबोरेटरी जांच, दवाइयां, स्मॉल सर्जरी सुविधाएं जिसमें स्टॉफ के रूप में एक पशु चिकित्सक, एक पेरावेट स्टॉफ एवं एक वाहन चालक, सह सहायक भी की नियुक्ति की गई है। 

   जिले के पशुपालकों से 1962 टोल फ्री नम्‍बर पर कॉल कर मोबाईल वेटनरी चिकित्‍सा ईकाई (एम्‍बुलेस) सुविधा का लाभ उठाने का आगृह पशु पालन विभाग व्‍दारा किया गया है। 

==========================

सुवाखेडा के जनसेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 15 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

नीमच 15 मई 2023,जिले में आयोजित किये जा रहे मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सोमवार को जावद जनपद क्षैत्र के गॉव सुवाखेडा में कलस्‍टर स्‍तरीय जनसेवा शिविर एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की उपस्थ्‍िाति में आयोजित किया गया। इस शिविर में मंत्री श्री सखलेचा ने 15 हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किये।

     इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनके आवेदनों पर एक सप्‍ताह में कार्यवाही कर, संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा,कि प्रदेश सरकार द्वारा डिफाल्‍टर किसानों की पीड़ा को समझा है। मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना प्रारम्‍भ कर,किसानों के दो लाख रूपये तक की बकाया राशि का ब्याज माफ किया जा रहा है।ब्‍याज की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जा रहा है। इससे किसान डिफाल्‍टर की श्रेणी से मुक्‍त हो जायेगें और उन्‍हे फिर से खाद, बीज, व फसल ऋण मिलने लगेगा। 

     मंत्री श्री सखलेचा ने जनसेवा अभियान के तहत गॉवों में आयोजित किये जा रहे, लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हीमोग्‍लोबीन जॉच अभियान की सराहना करते कहा, कि सभी को अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण जरूर करवाना चाहिए। उन्‍होने आगामी दस दिन में सुवाखेडा में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण का शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। 

       मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सुवाखेडा तालाब का गहरीकरण कर, मिटटी निकालने की अनुमति आज ही एसडीएम द्वारा जारी कर दी गई है। सुवाखेडा के किसान अपने  उपयोग के लिए तालाब से मिट्टी निकाल कर ले जा सकेगें। एमएसएमई मंत्री मंत्री श्री सखलेचा ने गॉव के श्री दीपक शर्मा के आवेदन पर उपचार के लिए स्‍वैच्‍छानुदान से 10 हजार रूपये तत्‍काल स्‍वीकृत करने की बात भी कही। उन्‍होने शेष रहे सीसी सडक निर्माण कार्य स्‍वीकृत करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लिए प्राप्‍त 22 आवेदनों का एक सप्‍ताह में निराकरण करने निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए। 

      इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि जिले में 16 साल व अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्‍कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर, उन्‍हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने कहा, कि राजस्‍व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्‍व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है। जिन्‍हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा। 

     शिविर में मंत्री श्री सखलेचा ने दो हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुमति, पॉच किसानों को खाता खसरा नकल, दो लाडली लक्ष्मियों को आवश्‍सन पत्र, व तीन हितग्राहियों को नामांतरण पत्र का वितरण भी किया। मंत्री श्री सखलेचा ने शिविर में अपना ब्‍लड जॉच एंव बीपी की जॉच भी करवाई। 

    प्रारम्‍भ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्‍जवलित कर,शिविर का शुभारम्‍भ किया। सरपंच श्रीमती इन्दिरा यादव, श्री देवकिशन पाटीदार, श्री यशवंत यादव आदि ने अति‍थियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, श्री श्‍याम काबरा, श्री कमलेश सारडा सहित जनप्रतिनिध, गणमान्‍य नागरिक एंव बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

===========================

ग्राम तलाउ के जनसेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक श्री मारू

विधायक श्री मारू द्वारा 12 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

नीमच 15 मई 2023,मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत क्लस्टर पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत तलाऊ में सोमवार को जनसेवा शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू, श्री मदनलाल रावत नगर पंचायत कुकड़ेश्वर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उज्जवल पटवा जनप्रतिनिधि पंचायत के सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

      कार्यक्रम का शुभारम्‍भ  विधायक श्री मारू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्‍यार्पण, दीपप्रज्‍जवलन एवं कन्या पूजन कर किया। इस अवसर पर विधायक श्री मारू ने कहा, कि जनसेवा अभियान ग्रामीणों की समस्‍याओं का गॉव में ही करने का अच्‍छा माध्‍यम है। ग्रामीणों को जागरूक होकर, इन शिविरो में उपस्थित होकर, अपनी समस्‍याओं का समाधान करवाना चाहिए। शिविर में विधायक श्री मारू ने ग्रामीणो की समस्‍याएं सुनी, और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम को श्री मदन रावत ने भी संबोधित किया। एसडीएम श्री पवन बारिया ने जनसेवा शिविर की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की । 

     कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत राकेश पिता भैरू लालरावत, मोतीलाल पिता चतुर्भुज गायरी, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना अंतर्गत कोमल पिता सोहन गीर निवासी तलाऊ, घनश्याम पिता हीरालाल बारेठ निवासी तलाऊ, नक्शा बटाकंन योजना अंतर्गत पीयूष पिता गोवर्धन पोरवाल हीरालाल दास पिता बालक दास बैरागी को लाभान्वित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा 10 व्यक्तियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र भी जारी किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का रक्त परीक्षण शिविर भी तलाउ में लगाया गया।शिविर में 35 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट कर, उन्हें टेस्ट उपरांत हेमोग्लोबिन कार्ड प्रदान किए गए।

===========================

नवाचार के तहत ई-जन सुनवाई प्रत्‍येक सोमवार को प्रात:10 बजे से होगी

सीईओ ने ई-जनसुनवाई के माध्‍यम से पॉच ग्राम पंचायतों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 15 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नवाचार के तहत नीमच जिले की पॉच ग्राम पंचायतों की ई-जन सुनवाई सोमवार को प्रात:10 से 12 बजे तक की जा रही है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिले की पॉच ग्राम पंचायत धारडी, बडी, धनगॉव, फुसरिया एवं थडोद के ग्रामीणजनों से ऑनलाईन रूबरू होकर, उनकी समस्‍याएं सुनी। ई-जन सुनवाई में वीडियों कॉनफ्रसिंग के माध्‍यम से सीधे हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्‍य से ई-जनसुनवाई प्रारम्‍भ की है। इस मौके पर अतिरिक्‍त जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

       जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ई-जनसनुवाई के माध्‍यम से जिले की 5 ग्राम पंचायतों में उपस्थित आवेदकों से रूबरू होकर उनकी समस्‍याएं सुनी। ई-जन सुनवाई में उपस्थित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों को प्राप्‍त शिकायतों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। 

     ई-जन सुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सडक, पेयजल, बीपीएल राशनकार्ड, विदयुत, संबल योजना, आधार अपडेशन, स्‍कूलों, आंगनवाडी के समय पर खुलने, स्‍कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, वृद्धावस्‍था पेंशन भुगतान, स्‍वच्‍छता, वर्षा में जल भराव,स्‍वीकृत अपूर्ण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने, आदि के संबंध में ऑनलाईन रूबरू होकर समस्‍याएं सुनी। ई-जन सुनवाई में पंच, सरपंच, सचिव, शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्‍याओं के निराकरण के कर, संबधित आवेदको को लिखित में अवगत कराने के निर्देश भी दिए।

============================

राज्‍य सेवा परीक्षा के लिए श्री देवडा नोडल अधिकारी नियुक्‍त

नीमच 15 मई 2023, राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022, आगामी 21 मई 2023 को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक जिला मुख्‍यालय नीमच के परीक्षा केंद्र श्री सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच एवं शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय क्रमांक-2 नीमच पर आयोजित की जा रही है। 

      अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना व्‍दारा राज्‍य सेवा परीक्षा के जिले में सफल संचालन के लिए संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा मो.न.9425104317 को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। श्री देवडा आयोग से प्राप्‍त निर्देशानुसार आवश्‍यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।   

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}