
****************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के शिविर का सुभारंभ दिनांक 10/05/23 को अनुभाग कार्यालय आलोट में प्रारंभ किया गया।
शिविर अन्तर्गत राजस्व विभाग के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा , चालू खसरा, चालू खतौनी, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, आय/मूल निवासी जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस/ जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी सेवाओं के आवेदन प्रतिदिन तहसील कार्यालय शिविर में लिए जाकर निराकृत किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 10/05/2023 से शुरू होकर 31/05/2023 तक चलेगा। इस अभियान में शासन के 15 विभागों की 67 महत्वपूर्ण सेवाएं सम्मिलित की गई है की गई है। अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहे हैं। जनसाधारण की सुविधा को देखते हुए दिनांक 15 से 25 मई 2023 तक डोर टू डोर सर्वे कर भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
इस अभियान अंतर्गत आलोट उपखण्ड में अभियान के चौथे दिन तक सभी विभागों के कुल 24714 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 23404 का निराकरण किया जाकर हितग्राहियों को सेवा का लाभ प्रदान किया गया है एवं शेष 1310 के संबंध में कार्यवाही प्रचलित है।