**************************
कलेक्टर के आदेश पर मठ मंदिरों कि कृषि भूमि की नीलामी रोकी गई
*संस्कार दर्शन*
जावरा। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के बैनर तले मठ मंदिर के पुजारी जावरा तहसील कार्यालय में इकट्ठा हुए जहां 2 मंदिरों की कृषि भूमि नीलामी चालू की गई तहसीलदार द्वारा सभी पुजारियों ने नीलामी में आपत्ति ली परंतु तहसीलदार मानने को तैयार नहीं थी। पुजारी तहसील कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए। जब कोई सुनने को तैयार नहीं था तब बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी जावरा को मंदिर कि जमीन नीलामी के विरोध में ज्ञापन दिया गया। उसके पश्चात तहसीलदार कार्यालय के बाहर चिलचिलाती धूप में गर्म सीसी रोड पर ही एक घंटे तक नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठे रहे। इस दौरान कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार जावरा द्वारा सभी उपस्थित पुजारियों को आश्वासन दिया कि अभी मंदिर भूमि नीलामी नहीं की जाएगी।
कैलाश त्रिवेदी महेश शर्मा जावरा ने बताया कि तहसीलदार द्वारा मठ मंदिरों की जमीनों की नीलामी की जा रही थी जिसके विरोध में हमारे द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और जमीनों की नीलामी को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जिसके पश्चात तहसीलदार द्वारा जमीनों की नीलामी नहीं करने का आश्वासन दिया।
पुजारियों के हक में मैदान में आए केसरिया हिंदू वाहिनी समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र भारती धार जिला अध्यक्ष कृष्णदास आलोट तहसील अध्यक्ष अनिल रावल सत्य नारायण दास बैरागी लदुना कैलाश त्रिवेदी महेश शर्मा जावरा सहित बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता पुजारी उपस्थित रहे।