समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 12 मई 2023

कृषि उपज मण्डी में फैली अव्यवस्थाएं, असामाजिक तत्वों का भी है जमावड़ा
दशपुर मण्डी व्यापारी संघ ने दिया ज्ञापन, कहा 15 मई से नहीं लेंगे नीलामी में भाग
दशपुर मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर ने बताया कि मण्डी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर पूर्व में भी पत्रों के माध्यम से व मीटिंगों में मण्डी प्रशासन से निवेदन किया था लेकिन उसका समाधान आज तक नहीं हुआ। मण्डी प्रशासन की अदूरदर्शिता तथा मैनेजमेंट सही नहीं होने से मण्डी प्रांगण में दिन एवं रात को कृषकों की उपज अनियंत्रित तरीके से मण्डी के अंदर प्रवेश करा दी जाती है जिससे उस उपज के डेर मंडी में कहीं भी लगा दिये जाते है और मण्डी में रास्ते अवरुद्ध हो जाते है। व्यापारी के गोदाम के बाहर भी उपज के ढेर लगा दिये जाते है जिससे व्यापारी को लोडिंग-अनलोडिंग काफी समस्या उत्पन्न होती है। रास्ते में ढेर लगने से किसान तथा व्यापारी को माल इधर उधर ले जाने में काफी परेशानी आती है। कई बार ढेर भी एक दूसरे जिंस में मिल जाते है और विवाद की स्थितियां निर्मित होती है तथा व्यापारी को माल बाहर भेजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लहसन एवं प्याज में किसानों द्वारा कहीं पर भी ढेर लगा दिये जाते है जिससे ठेलागाड़ी से बेचा हुआ माल का काफी नुकसान का सामना व्यापारी को करना पड़ता है।
नाहर ने बताया कि मण्डी में असामाजिक तत्व सक्रिय है जो माल में मिलावट करते है तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दे रहे है। सुरक्षा एजेंसी के गार्ड भी निष्क्रिय नजर आते है। यह असामाजिक तत्व नीलामी के समय भी अवैध रूप से हस्तक्षेप करते है जिससे व्यापारियों व कृषकों के बीच विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। मण्डी में बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था होने के बाद भी मण्डी व्यवस्था में कहीं भी उनकी उपस्थिति नजर नहीं आती है। इस प्रकार की बिगड़ी व्यवस्था में सुरक्षा गार्ड की भूमिका भी संदेह को जन्म देती है जो कि जांच का विषय है। मण्डी प्रशासन की अनदेखी के चलते इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। कई बार मण्डी प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से कहने पर भी मण्डी प्रशासन समस्याओं का निदान नहीं कर पा रहा है।
उक्त व्यवस्था एवं असामाजिक तत्वों के संबंध में कई बार मण्डी प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अव्यवस्था जस की तस बनी हुई है। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। मंडी प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए दशपुर मण्डी व्यापारी संघ की बैठक मंे निर्णय लिया है कि उक्त अव्यवस्थाएं सुधरने तक 15 मई, सोमवार से समस्त व्यापारी नीलामी में भाग लेने में असमर्थ रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या मंे मण्डी व्यापारी उपस्थित रहे।
राजेन्द्र नाहर
अ.भा. साहित्य परिषद् मालवा प्रान्त का ऑनलाइन हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि परिषद देश में 700 शालाओं के माध्यम से देश प्रेम एवं साहित्य की अलख जगा रहा है। ‘‘साहित्यकार साहित्य के माध्यम से देश की संस्कृति का निर्माण करता है।’’ तुलसी ने रामचरित मानस में राम के माध्यम से मर्यादा का पाठ प्रस्तुत किया तो विवेकानंदजी ने युवाओं को उठो जागो, जो अप्राप्त है उसे प्राप्त करो के संदेश से युवाओं को कार्य संस्कृति से जोड़ा है। इसलिये हम यह कह सकते है कि साहित्यकार ही संस्कृति का सृजन कर्ता होता है।
विशेष अतिथि डॉ. बादल ने मालवा प्रांत की साहित्यिक गतिविधियों की सराहना करते हुए मालवा प्रांत इकाई को नियमित कार्यक्रम करने वाली संस्था के रूप में चिन्हित किया। प्रदीप नवीन ने उद्बोधन के साथ कविता ‘‘हास्य कविता है हंसाओं शब्द जाल में सबको फंसाओं’’ सुनाई।
प्रांतीय अध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था 205 कार्यक्रम कर चुकी है। जिसमें 94 जिला स्तर पर, 96 तहसील स्तर पर तथा 15 ऑनलाईन कार्यक्रम प्रांत स्तर पर हुए है। आपने हास्य कविता ‘‘डागी डागी डागी रे‘‘ सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया।
नन्दकिशोर राठौर मंदसौर ने ‘‘मेरी क्वारेन्टाइन कथा’’ सुनाकर कोरोना काल में हास्य के सहारे कोरोना को हराने की बात कही। नरेन्द्र भावसार मंदसौर ने हास्य कविता ‘‘ बिमारी का तो बहाना था, प्रेमिका को घर बुलाना था’’ सुनाकर हास्य बिखेरा। गोपीकिशन शर्मा खरगोन ने ‘‘आजकल कुछ बूढ़े बनकर जवान, मोबाइल पे फेसबुक खंगाल रहे’’ सुनाकर बूढ़ो की मोबाईल पर उपस्थिति का हास्य सुनाया। अजयसिह मण्डलोई खरगोन ने ‘‘विज्ञापनों की बहार आई है, जीवन में बदलाव लाई है’’ सुनाकर विज्ञापनों का जीवन पर प्रभाव समझाया। लाल जजवानी इंदौर ने ‘‘नेता थे वो सिर्फ नाम के, निकले नहीं किसी काम के’’सुनाकर नेताओ की जीवन शैली को रेखांकित किया। दीपक दशोरे खरगोन ने ‘‘स्वरूचि भोज का निमंत्रण आया है, शर्माजी ने बड़े प्यार से बुलाया है’’ सुनाकर स्वरूचि भोज के चटखारे लिये। विजय जोशी खरगोन ने ‘‘परेम से बात करता नी आई’’निमाणी रचना सुनाकर निमाडी बोली का रस घोला। डॉ. ललिता लहर ने पैरोडी ‘‘किडनी बचा के रखना, लीवर बचा के रखना’’ सुनाकर खूब दाद बटोरी। भेरूसिंह चौहान झाबुआ ने ‘‘भागता भागता मारे पास आई’’ सुनाकर मालवी मिठास घोली। प्रमोद पंचोली बड़नगर ने निमाड़ी रचना ‘‘घर आया पामणा’’ सुनाकर स्थानीय बोली का महत्व प्रतिपादित किया। जितेन्द्र काले ने ‘‘निम्बू की तरह रख दिया निचोड़कर’’ सुनाकर ठहाके लगाने को मजबूर किया।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भावसार मंदसौर ने किया। सरस्वती वंदना ललिता जायसवाल धार ने प्रस्तुत की। आभार भेरूसिंह चौहान झाबुआ ने माना।
नंदकिशोर राठौर
निशा कुमावत अध्यक्ष, शिल्पा जैन सचिव व तृप्ति ख़ाबिया कोषाध्यक्ष मनोनीत
यह जानकारी क्लब संस्थापक अध्यक्ष कविता मिंडा ने बताया कि लायंस क्लब स्टॉर के सत्र 2023-24 के लिए नवीन अध्यक्ष निशा कुमावत, सचिव लायन शिल्पा जैन और कोषाध्यक्ष तृप्ति ख़ाबिया को मनोनीत किया गया। नवीन पदाधिकारियों को वर्तमान क्लब अध्यक्ष कुसुम पोरवाल, सचिव श्वेता कपूर सहित सभी लायन साथियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
कविता मिण्डा
संभाग अध्यक्ष अनुरेखा पाटनी व सचिव अर्पणा जैन ने बताया मंदसौर संभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए गोपाल कृष्ण गौशाला में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन के संस्थापक अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी के मुख्य आतिथ्य में गोवंश को आहार कराया गया। इस अवसर पर गौशाला में आश्रय प्राप्त लगभग 350 गायों को हरे चारे का आहार करवाया गया।
इस दौरान श्री कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि महासमिति मंदसौर संभाग द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ अहिंसा व जियो और जीने दो के सिद्धांतों के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा मूक पशुओं की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कोठारी का स्वागत संस्थापक अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुरेखा पाटनी, सचिव अर्पणा जैन, संस्थापक अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी, पूर्व अध्यक्ष किरण रावका, संजय कोठारी, योजना कोठारी, शारदा पंचोली आदि सदस्य उपस्थित थे। सचिव अर्पणा जैन ने आभार व्यक्त किया।
अर्पणा जैन
लायंस क्लब डायनामिक द्वारा अपना घर में विवाह वर्षगांठ मनाई गई
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा क्लब की सक्रिय सदस्य रीटा पारीख की विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष में राजेश पारिख के सहयोग से सीतामऊ फाटक निराश्रित बालिका गृह अपना घर में निवासरत सभी 40 बालिकाओं व स्टाफ को भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की सेवा के लिए सेवा प्रकल्प आयोजित किए जा रहे हैं आज रीटा राजेश पारीख की विवाह वर्षगांठ निराश्रित बच्चों के बीच बनाकर क्लब द्वारा सभी को प्रेरणा दी गई कि अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, बच्चों या परिजनों के मंगल दिवस या दिवंगतों की स्मृति में इसी प्रकार के यादगार आयोजन करें, जिससे समाज को प्रेरणा व स्वयं को सुकून मिल सके।
रीटा पारीक ने कहा हमारे परिणय दिवस को अपना घर की बच्चियों के साथ मनाते हुए प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
क्लब की पीआरओ डॉ. चंदा कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सामूहिक मंत्रोच्चार किया गया, तत्पश्चात सभी को क्लब सदस्यों द्वारा प्रेम पूर्वक भोजन मिष्ठान आदि परोसे गए। क्लब सदस्य सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, मधुरम पोरवाल आदि कई सदस्य उपस्थित हुई। क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मनीषा मण्डवारिया
मंदसौर। मुख्यमंत्री की सभा में भीड जुटाने मंे आम जनता के जान की भी परवाह न करना भाजपा द्वारा किया गया बेहद दुखद और दयनीय कृत्य है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने कहा कि भीड के नाम पर आम जनता को परेशान करना सत्ता का दुर्पयोग है। काम ऐसा करों कि जनता स्वयं आपकों सुनने पहुंचे। श्री मांगरिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, गनीमत रही कि भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस प्रकार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड जुटाने के लिए सत्ता का दुर्पयोग करना सरकारी विभागांे को टारगेट देना सही नहीं माना जा सकता है दूसरा ओर भीड को लाने ले जाने के लिए सुरक्षा के इंतजार करना बेहद तानाशाही रवैये के दर्शाता है। श्री मांगरिया ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य की कांग्रेस निंदा करती है और हादसे में घायल सभी लोगों की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती है।
प्रवीण मांगरिया
मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व नवकरणीय उर्जा मंत्री ने घायलों को छोड़ा अपने हाल पर
मुख्यमंत्री की सभा में जबरदस्ती ले जाये जा रहे घायल यात्रियों की कांग्रेस ने कुशलक्षेम पूछी
तरूण खिंची ने घायल पुरूष-महिलाओं से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री की सभा में ले जाया जा रहा था। जबकि जिस मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, नवकरणीय उर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री की सभा में बस जा रही थी उसी बस के दुर्घटनाग्रस्त घायलों से मिलने तक की उन्हें फुरसत नहीं मिली जो दुःखद है। श्री खिंची ने बताया कि सुवासरा विधानसभा के कार्यक्रम में अन्य तहसीलों से भीड़ जुटाई जा रही थी जिससे प्रतीत हो रहा है कि भाजपा के सभा में आमजन अपनी स्वेच्छा से नहीं आते उन्हें जबरदस्ती ले जाया जाता है। श्री खिंची ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री खिंची ने कहा कि भाजपा की सभाओं में जबरदस्ती ले जाना और उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम ना करना आपराधिक लापरवाही है। जिसकी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथजी ने भ्रर्त्सना की है। पूर्व में भी प्रदेश में भाजपा के आला नेताओं की सभा में भीड़ जुटाने के लिये लगाई गई बसे दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। लेकिन भाजपा को जनहानि से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें तो अपनी झूठी वाहवाही से मतलब है। राजनीतिक फायदे के लिये भोली भाली जनता को कार्यक्रम में लाना सत्ता का दुरुपयोग है तथा अत्यंत अमानवीय कृत्य है।
दुर्घटना के बाद भाजपा का दोगला चरित्र भी सामने दिखाई दिया। जिन भाजपाइयों के लिये बस से यात्री जा रहे थे उनके घायल होने पर एक भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता की उनकी मदद के लिये नहीं आया इससे प्रतीत होता है कि भाजपा को अपने वोट और अपने पद से मोह है। आम जनता से उसे कोई लेना देना नहीं है।
जिला चिकित्सालय में तरूण खिचीं के साथ सरपंच प्रतिनिधि अफजलपुर प्रमोद भावसार, बद्रीलाल आंजना रातीखेड़ी, राजाराम डांगी, बनवारी गुजरिया कुंचड़ौद, गोपाल सूर्यवंशी, विजेश राठौर इंडियन, ओमप्रकाश भारतीय, बनवारी गुजरिया कुंचड़ौद आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
तरूण खिंची
बंजारा समाज के लोग जहां रह रहे हैं, वहीं पर उन्हें मकान बनाने का अधिकार पत्र दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रतिमा के समीप बंजारा समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण होगा
मुख्यमंत्री ने मेल खेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रुपसिह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया
मंदसौर 11 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शामगढ़ तहसील के ग्राम मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया। बंजारा समाज की ओर से श्री बाबूलाल बंजारा एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री व मंचासीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा बंजारा समाज की वीरता का प्रतीक शमशीर भी भेंट की। घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ एवं बंजारा समाज के भाई बहनों को जो जहां रह रहा है उसे वही मकान बनाने का अधिकार पत्र प्रदान किया जावेगा। बंजारा समाज के जिले एवं प्रदेश के बाहर व्यापार के लिए जाने वाले सदस्यों को परिचय पत्र बनाकर प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि उन्हें अन्य राज्यों में व्यापार व्यवसाय करने में कोई असुविधा ना हो। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंदसौर जिले के मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्रीमती पंकजा मुंडे, जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री देवीलाल धाकड़, प्रदेश के घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, महा मंडलेश्वर संत श्री दादू जी महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन भी मंचासीन थे। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण बंजारा समाज के प्रबुद्ध जन एवं मंदसौर नीमच तथा अन्य जिलों से बड़ी संख्या मैं आए बंजारा समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा के समीप बंजारा समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किए जाने कि बात कहीं। उन्होंने कहा कि प्रतिमा के परिसर में आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज के जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय स्थापित किया जावे। जिससे कि भावी पीढ़ी रूप सिंह जी महाराज के बारे में जानकारी हासिल कर सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा मंगल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये प्रदान किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि बंजारा समाज के मंगल भवन के निर्माण के लिए इस राशि को बढ़ाकर 20 लाख की राशि प्रदान की जावेगी। मुख्यमंत्री ने गरोठ भानपुरा अस्पताल को 60 बिस्तर से उन्नयन कर 100 बिस्तरों का करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी सागर से सिंचाई योजना में गरोठ भानपुरा और सुवासरा के शेष रहे गांवो को भी सर्वे करवाकर सिंचाई योजना में शामिल करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत बोलिया एवं गांधी सागर का परीक्षण करवाकर नगर पंचायत बनाने का कार्य भी किया जावेगा। मुख्यमंत्री ने विधायक एवं श्री बाबूलाल बंजारा द्वारा दिए गए क्षेत्र के मांग पत्र के संबंध में विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास भी दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बंजारा समाज के श्री कन्हैया लाल मकवाना द्वारा अपने पुत्र प्रीतम मकवाना को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सारा खर्च अब सरकार उठा रही है, उन्होंने समाज का आह्वान किया कि वे अपने बेटे बेटियों को पढ़ाएं लिखाए और आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रबुद्ध जनों की टीम बनाकर दसवीं एवं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले समाज के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें नीट जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग करवाने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बंजारा समाज की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मान किया है मैं बंजारा समाज के मान सम्मान और शान को कभी कम नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री ने बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री रूप सिंह जी महाराज पराक्रमी थे और वीरता के लिए जाने जाते हैं उन्होंने संपूर्ण समाज के लिए जीवन पर्यंत प्रयास किया है। धर्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने गांव में भगवान चारभुजानाथ का मंदिर भी बनवाया । उन्होंने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी काम किया । श्री रूपसिंह महाराज महान समाज सुधारक थे, और उन्होंने गौ माता के संरक्षण के लिए भी कार्य किया । श्री रूप सिंह जी महाराज का संपूर्ण जीवन समाज के लिए प्रेरणादाई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता श्रीमती पंकजा मुंडे ने कहा कि बंजारा समाज भारतीय संस्कृति का प्रतीक है इस समाज में ने अपनी परंपराओं को आज भी जीवित रखा है । समाज के लोग ह्रदय से प्यार करते हैं और समय आने पर अपनी वीरता और बहादुरी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज के श्री बाबूलाल बंजारा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान कर बंजारा समाज का मान सम्मान बढ़ाया है उन्हें प्रतिनिधित्व दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवी लाल धाकड़ एवं श्री बाबूलाल बंजारा ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और गरोठ को जिला बनाने की भी मांग की।
================================
कयामपुर को तहसील एवं नाहरगढ़ को नगर पंचायत बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि भाई के रूप में बहनों के बीच में आया हूं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों को किया संबोधित
मंदसौर 11 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीतामऊ मंडी परिसर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में आने से पूर्व मुख्यमंत्री हेलीपैड़ से ई रिक्शा में बैठकर लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री कलश यात्रा में शामिल हुए। इसके साथ ही कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना के लिए बनाए गए पाइप में प्रवेश कर कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान 252 गांव से एकत्रित हुए कलश की पूजा की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी लाड़ली बहना का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया। लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ किया। इस दौरान लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भेट की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत जितने भी गांव छूटे हैं। उन सभी को इस परियोजना अंतर्गत शामिल किया जाएगा। साथ ही नाहरगढ़ को नगर पंचायत तथा कयामपुर को तहसील बनाया जाएगा। सभी लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि आप सभी के भाई के रूप में आपके बीच में आया हूं। इस दौरान सभी बहनों को “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है” गीत गाकर भी सुनाया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पंकजा मुंडे, जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिसोदिया, विधायक श्री माधव मारू, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
जमीन खरीदने पर बहनों को 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क देनी होगी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को कहा कि एक समय था जब महिलाओं के नाम से लोग जमीन नहीं खरीदते थे। लेकिन हमने नियमों में बदलाव किए है। अब महिलाओं के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराने पर रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत देना होगा। उस कारण प्रदेश में 45 प्रतिशत रजिस्ट्री महिलाओं के नाम से होने लगी है। स्थानीय चुनाव में भी 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं को दी जा रही हैं। और महिलाएं चुनाव जीतकर सरकार चला रही है।
10 जून से बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आना शुरू होंगे
आगामी 10 जून से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहना के खातों में पहली किस्त आना शुरू होगी। यह योजना बहनों के सशक्तिकरण के लिए बहुत अद्भुत योजनाएं हैं। पैसों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिवार में इज्जत भी बढ़ेगी। सास बहू में इससे प्रेम भी बढ़ेगा। अब महिलाओं को पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मंदसौर जिले में एक-एक इंच भूमि पर सिंचाई की व्यवस्था करेंगे
मंदसौर जिले की एक-एक इंच भूमि पर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। मंदसौर जिले में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं रहेगा जहां की भूमि सिंचित नहीं होगी। मंदसौर नीमच जिला खेती में नंबर वन बनेगा। डिफाल्टर किसानों का कर्जा सरकार भरेगी। इसके लिए 14 मई से 25 मई तक फार्म भरे जाएंगे।
हर बच्चों की राह आसान होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के सपने को मरने नहीं दिया जाएगा। हर बच्चों की राह आसान होगी। जिनको अंग्रेजी पढ़ाई समझ में नहीं आती थी। हमने तय किया है कि, अब मेडिकल की पढ़ाई भी अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी में होगी। मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों के बच्चे जाते थे। शासकीय स्कूल के बच्चों के लिए हमने मेडिकल कॉलेजों में 5% सीटें रिजर्व कर दी है। इससे बच्चों की जिंदगी बदलेगी। इसके साथ ही बहुत से बच्चे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते थे। इसके लिए हमने मंदसौर जिले में 7 सीएम राइज स्कूल बनाए हैं। अगले वर्ष से इन स्कूलों में बच्चों को बस ले जाएगी और वापस घर छोड़ेगी। जिन लोगों के पास में रहने के लिए जमीन नहीं है। उनको अलग से पट्टा देकर उसी भूमि पर मकान बना दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में 70 हजार पट्टे अब तक वितरित किए जा चुके हैं। जो जहां रह रहा है। उसको वहीं पर पट्टा मिलेगा। बिना पट्टे का कोई भी नहीं रहेगा।
16 मई से शुरू होगा सीएम जनसेवा अभियान अंतर्गत गांव गांव में शिविर
आगामी 16 मई से पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत गांव गांव में शिविर लगना शुरू होंगे। यह अभियान 31 मई तक चलेगा। इस अभियान में 15 विभागों की 67 सेवाओं को शामिल किया गया है। इसमें सभी छोटी-छोटी सेवाओं को लिया गया है। जो कैंप के माध्यम से लोगों को प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि 15 मई तक जिले में जितनी भी शिकायत है। उनका निराकरण करें। इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाए। 15 अप्रैल तक जिले में 6114 शिकायतें लंबित है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन की 15 अप्रैल तक 3663 शिकायतें लंबित है। इन सभी शिकायतों का निराकरण कलेक्टर तुरंत करवाएं। 15 जुलाई तक विवादित बटवारा की शिकायतों का भी कलेक्टर एवं उनकी टीम मिलकर निराकरण करें। कोई काम शेष ना रखें। प्रत्येक काम जनता के हित में करें एवं जनता का हर काम होना चाहिए।
काम सीखने वालों को 8 हजार प्रतिमाह देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों को भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। बल्कि बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए उन्हें हुनर सिखाई जाएगी। जो हुनर सीखेगा उन्हें 8 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 बहनों की एक टीम बनेगी। जिसको लाड़ली बहना सेना नाम दिया जाएगा। यह टीम महिलाओं से जुड़ी जितनी भी योजनाएं हैं। उनका लाभ महिलाओं को प्रदान करेगी तथा महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। इसकी निगरानी करेगी। आंगनवाड़ी बहनों को भी 1500 रुपए हर माह फिर से दिया जाएगा। जो कुछ समय से बंद थे। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि मैं आपके लिए ही जीयुगा और आपके लिए ही मरूंगा।
कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन पत्र, ई-रिक्शा की चाबी, स्व सहायता समूह की महिलाओं को 165 लाख का क्रेडिट लिंकिंग चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इसके साथ ही उद्योग विभाग के यंग अचीवर, बाल श्रवण योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही, एपीओ का निर्माण करने वाली हितग्राही, आयुष्मान कार्ड योजना के हितग्राही ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। अंत में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना गीत गाने वाली बहनों को सम्मानित किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया है कि आज हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। आज 2374 करोड़ की कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया है। इसे चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर बनाया जा रहा है। यह परियोजना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील का ग्राम जवानपुरा में निर्माणाधीन है। इस परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे आसपास के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभान्वित होंगे। चंबल का पानी हर खेत, हर घर तक पहुंचे। जो सपना था। आज वह पूर्ण हुआ है।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा कहा गया कि हर पवित्र काम में बहनों की जरूरत होती है। आज महत्वपूर्ण परियोजना प्रदान करके कई वर्षों की साधना आज पूर्ण हुई है। एक समय था जब 2003-4 में 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी। लेकिन अब 3 लाख 42 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। पूरे प्रदेश में अब 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि मां, बहन, बेटी तीनों का आशीर्वाद लेने का आज अवसर मिला है। चंबल का पानी घरों एवं खेतों तक आया है और वर्षों का सपना पूरा हुआ है। यह देश की अभूतपूर्व योजनाएं हैं।
कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्यंमत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र और जन अभियान परिषद के सदस्य से मुलाकात कर चर्चा की। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में इनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से जाना।
======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन संपन्न
चंबल नदी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने चुनरी ओढाई
मंदसौर 11 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 11 मई को मंदसौर जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन कर परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सिंचाई परियोजना चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर निर्मित हो रही है । सिंचाई परियोजना जिला मुख्यालय मंदसौर से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा में निर्माणाधीन है। इस परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन तथा मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ,नव करणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मंदसौर जावरा नीमच सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, कमिश्नर उज्जैन श्री संदीप यादव, आईजी उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह सहित जल संसाधन एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जवानपुरा में पूजा अर्चना कर कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया मुख्यमंत्री ने गैती चलाकर और नारियल फोड़कर कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया तथा परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के ग्राम जवानपुरा के हेलीपैड आगमन पर हेलीपैड से उतरते ही प्रशासन की ओर से संभाग आयुक्त उज्जैन श्री संदीप यादव, आईजी उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह एवं डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी की अगवानी की। प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नव करणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जवानपुरा में हेलीपैड से उतरते ही अतिथियों के साथ चंबल नदी के किनारे पहुंचकर चंबल नदी की पूजा अर्चना की और चंबल नदी को चुनरी भी ओढाई। यहां नन्ही नन्ही बालिकाओ ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री जी और अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
=============================